marathwada
देर न करें, ओबीसी को जल्द दें आरक्षण
मराठा संगठनों ने की मांग
संभाजीनगर, मराठा संगठनों के नेताओं ने मांग की है कि राज्य सरकार मराठा आरक्षण बैठकें करके समय बर्बाद न करे बल्कि संवैधानिक ढांचे के दायरे में रहते हुए मराठा समुदाय को सीधे ओबीसी आरक्षण दे. संभाजी ब्रिगेड के प्रदेश प्रवक्ता शिवानंद भानुसे ने कहा कि मौजूदा आयोग द्वारा एक रिपोर्ट तैयार की जानी चाहिए. कोर्ट द्वारा लगाई गई आरक्षण की सीमा को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार को मराठा समुदाय को संविधान के अनुच्छेद 15(4) और 16(4) के तहत ओबीसी में शामिल करना चाहिए.मराठा क्रांति मोर्चा के मुख्य समन्वयक रमेश केरे-पाटिल ने कहा कि इस मसले पर सरकार गुमराह कर रही है, हम राज्य सरकार द्वारा दायर याचिका का विरोध करते हैं. अब सरकार को मराठा समुदाय को तत्काल ओबीसी आरक्षण देना चाहिए.