2 साल की सजा पर लगी थी रोक
सोमवार को सत्र की शुरुआत होने से पहले ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी को संसद सदस्यता वापस मिल गई है। लोकसभा सचिवालय द्वारा इसका नोटिस जारी कर दिया गया है। बता दें कि मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी को सूरत की एक कोर्ट ने 2 साल की सजा सुनाई थी, जिसपर बीते शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी. ऐसे में राहुल गांधी को उनकी संसद सदस्यता वापस मिल गई है. 4 अगस्त को आए आदेश के बाद राहुल गांधी की संसद सदस्यता को बहाल कर दिया गया है. नेता की लोकसभा सदस्यता बहाल किए जाने पर राजधानी दिल्ली में जनपथ के बाहर समर्थक जश्न मना रहे हैं. पार्टी के समर्थक जनपथ के बाहर ढोल-नगाड़े बजाकर जश्न मना रहे हैं.

सुको ने सजा पर लगाई थी रोक
बता दें सुप्रीम कोर्ट ने 4 अगस्त 2023 को राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले में उनकी सजा पर रोक लगा दी थी, जिससे उनकी लोकसभा सदस्यता बहाल करने का रास्ता साफ हो गया था. सूत्रों के मुताबिक, बिरला दफ्तर को सुप्रीम कोर्ट का आदेश मिला था कि वह सोमवार को राहुल गांधी की सदस्यता बहाल करने पर फैसला ले. कांग्रेस चाहती है कि राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता जल्द से जल्द बहाल हो जाए, जिससे अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में उनकी भागीदारी का रास्ता साफ हो जाए.