महाराष्ट्र- गुजरात में बारिश का कहर
नई दिल्ली. देश में मानसून झूमकर आया है. 25 राज्यों में भारी बारिश हो रही है. बाढ़ के हालात हैं. गुजरात और महाराष्ट्र बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. मुंबई, नाशिक, गढ़चिरौली समेत कई इलाकों में पिछले दो दिनों से तेज बारिश हो रही है. पिछले 24 घंटे में बारिश के कारण 3 लोगों की मौत हो गई है. तेज बारिश के बाद मुंबई में हाई टाइड का अलर्ट जारी किया गया है. नाशिक में गोदावरी समेत दूसरी नदियां उफान पर हैं.गोदावरी नदी के किनारे के कई मंदिर जलमग्न हो गए हैं.नाशिक में तीन लोग लापता हैं. महाराष्ट्र के रत्नागिरि समेत 4 जिलों में ऑरेंज और 8 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. गुजरात में नदियां उफान पर हैं. चारों तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. मानसून के आने के बाद जून महीने से लेकर अब तक गुजरात में 69 लोगों की जान चली गई है.

इन राज्यों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि देश के कई राज्यों में अगले 4-5 दिनों तक बारिश होगी. छत्तीसगढ़, विदर्भ, मध्य प्रदेश, ओडिशा, महाराष्ट्र, गुजरात राज्य, केरल और माहे, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक में अलग-अलग इलाकों में भारी वर्षा की संभावना है. 14 जुलाई को जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और हरियाणा में भारी बारिश की संभावना है तो वहीं 13 और 14 तारीख को पंजाब और दिल्ली के कई हिस्सो में बारिश होगी.
गुजरात में रेड अलर्ट जारी
गुजरात के अहमदाबाद, सूरत समेत 6 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. इधर, मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के भोपाल, इंदौर और जबलपुर समेत 33 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. यहां अगले तीन दिनों तक भारी बारिश का अनुमान है.
इधर बिहार-यूपी में गर्मी
बिहार और उत्तर प्रदेश में मानसून की बेरुखी देखने को मिल रही है. मानसून के आते ही कुछ इलाकों में बारिश हुई, उसके बाद बारिश नहीं होने की वजह से गर्मी और उमस से लोग परेशान हैं और सूखे के हालात बन गए हैं. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि बिहार और यूपी में अगले 3-4 दिन के बाद बारिश होने की संभावना है.