फिर जमकर बरसेंगे बदरा

Spread with love

72 घंटे बाद प्रदेश में सक्रिय होगा मानसून

रायपुर. छत्तीसगढ़ में इन दिनों मानसून पर ब्रेक लगा हुआ है। जिसकी वजह से मौसम की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। कहीं झमाझम बारिश से मानसून का कोटा फुल हो गया है तो कई जिलों में औसत से भी कम बारिश हुई है। सरगुजा जिले में सूखे के हालात हैं लेकिन अब अच्छी बारिश की उम्मीद की जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार 4 सितम्बर से प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने के आसार हैं।

15 जिलों में सामान्य से कम बारिश

राज्य में इस वक्त मानसून पर पूरी तरह से विराम लगा हुआ है। पिछले दिनों कुछ जगहों पर स्थानीय प्रभाव से तेज बारिश हुई है लेकिन बाकी जगहों पर उमस ने खासा परेशान किया है। मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 1 जून से लेकर 31 अगस्त तक प्रदेश के 15 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है। प्रदेश में 739.5 मिलीमीटर औसत बारिश रिकॉर्ड की गई है। जिसमें सिर्फ बीजापुर जिले में ही सामान्य से 20 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है।

सरगुजा में सूखे के हालात

मौसम विभाग के अनुसार सरगुजा में अब तक 61 फीसदी कम औसत बारिश हुई है, जिसकी वजह से सूखे जैसे हालात हैं। इसी प्रकार बलरामपुर में 25 प्रतिशत कम, बस्तर में 21 प्रतिशत, बेमेतरा में 30, जशपुर में 50, कबीरधाम में 35, कांकेर में 32, कोंडागांव में 38, कोरबा में 33, कोरिया में 25, नारायणपुर जिले में 26, दंतेवाड़ा में 23, गरियाबंद में 21 प्रतिशत कम, जांजगीर में 38, रायगढ़ में 21 प्रतिशत और सूरजपुर जिले में 29 प्रतिशत कम बारिश हुई है।

बंगाल की खाड़ी पर बना चक्रवात

मौसम विभाग के मुताबिक मानसूनी द्रोणिका हिमालय की तराई में लगातार बनी हुई है। एक ऊपरी हवा का चक्रवात उत्तर- पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है और इसके साथ ही एक ऊपरी साइक्लोन सर्कुलेशन पूर्वी उत्तर प्रदेश और उससे लगे बिहार के ऊपर 3.1 किलोमीटर से 4.5 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला हुआ है। जिसके असर से कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। तापमान में बदलाव नहीं होगा लेकिन 4 सितम्बर से अच्छी बारिश हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *