
भोपाल. नगरीय निकाय के नतीजे में भाजपा की धमाके दार जीत हुई है. नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने दावा किया कि 46 नगरीय निकाय चुनाव के नतीजो में बीजेपी की 31 पर जीत मिली है. उम्मीद के मुताबिक पार्टी उम्मीदवारों को सफलता मिली है. उन्होंने बताया कि खुरई में बीजेपी ने क्लीन स्वीप किया है. सभी 32 वार्ड पर भाजपा का कब्जा हुआ है.46 नगरीय निकायों के लिए शुक्रवार सुबह 9 बजे से मतगणना शुरू हुई. 18 जिलों के 17 नगर पालिका और 29 नगर परिषद के लिए मतगणना हुई. सिंगरौली जिले के नवगठित नगर परिषद सरई और बरगवां में बीजेपी ने जीत दर्ज की है. बरगवा नगर परिषद में 6 वार्डों पर बीजेपी की जीत हुई है.वहीं,सरई नगर परिषद में 2 बीजेपी के पार्षद निर्वाचित हुए हैं. वहीं, एक वार्ड में कांग्रेस, एक पर निर्दलीय और एक वार्ड में आम आदमी पार्टी को जीत मिली है. इन सभी जगहों पर 27 सितंबर को मतदान कराया गया था.
