अरविन्द तिवारी . दिल्ली. भाजपा वो पार्टी है जिसके लिये राष्ट्र सदा सर्वोपरि रहा है , एक भारत-श्रेष्ठ भारत जिसकी आस्था का मूलमंत्र रहा है। आज भाजपा विकास , विश्वास का पर्याय है। सबका साथ , सबका विकास , सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र के साथ बीजेपी काम कर रही है। बीजेपी की नीति सर्वसमावेशी , सबका हित करनेवाली है। जब जनसंघ का जन्म हुआ था तो हमारे पास ना ज्यादा सियासी अनुभव था , ना साधन थे , ना संसाधन थे लेकिन हमारे पास मातृभूमि के प्रति भक्ति और लोकतंत्र की शक्ति थी। हमने राष्ट्र प्रथम के मंत्र को अपना आदर्श बनाया है। भाजपा ने लोकतंत्र की कोख से जन्म लिया , लोकतंत्र के अमृत से पोषित है और भाजपा देश के लोकतंत्र और संविधान को मजबूत करते हुये समर्पण भाव से दिन-रात देश के लिये काम कर रही है। उक्त बातें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाजपा के 44 वें स्थापना दिवस पर देश भर के कार्यकर्ताओं को वर्चुअली संबोधित करते हुये कही। उन्होंने कहा कि आज हम सभी अपनी पार्टी का स्थापना दिवस मना रहे हैं। मां भारती की सेवा में समर्पित प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता को मैं बहुत-बहुत बधाई देता हूं।
संकटमोचक है बीजेपी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आगे कहा आज हम देश के कोने-कोने में भगवान हनुमानजी की जन्म जयंती मना रहे हैं। हनुमानजी का जीवन और उनके जीवन के प्रमुख प्रसंग आज भी हमें पुरुषार्थ के लिये प्रेरित करते हैं। भारत की विकास यात्रा के लिये प्रेरणा देते हैं। हनुमानजी के पास असीम शक्ति है लेकिन इस शक्ति का इस्तेमाल वो तभी कर पाते हैं जब स्वयं पर से उनका संदेह समाप्त हो जाता है। वर्ष 2014 से पहले भारत की भी यही स्थिति थी , लेकिन आज भारत बजरंगबली जी की तरह अपने भीतर सूक्त शक्तियों का आभास कर चुका है। आज भारत समंदर जैसी विशाल चुनौतियों को पार करने और उनका मुकाबला करने में पहले से ज्यादा सक्षम है। पीएम ने कहा जब लक्ष्मण पर संकट आया तब हनुमानजी पूरा पर्वत ही उठाकर ले आये। भाजपा भी इसी प्रेरणा से परिणाम लाने में लोगों की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करती रही है , करते रहना है , करते रहेंगे।
सोशल मीडिया से जुड़ें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्ताओं और नेताओं को सोशल मीडिया के साथ जुड़ने और नये तौर तरीके से वाकिफ होने का मंत्र देते हुये कहा कि टेक्नोलॉजी का दौर है और पार्टी को टेक्नोलॉजी के साथ भी जोड़ना होगा। सोशल मीडिया के नये तौर-तरीके- रील्स , यूट्यूब , फेसबुक-ट्विटर के दौर में युवाओं से जुड़ना होगा। इसके लिये पार्टी में टेक्नोलॉजी सेल बना सकते हैं , युवाओं की टीम बना सकते हैं। एक्सपर्ट से भी सुझाव और मदद ले सकते है। सोशल मीडिया के नये जमाने में ज्यादा से ज्यादा युवाओं में प्रोफेशनल से जोड़ने के लिये नये आयामों को विकसित करना है।