दिग्गी बोले – BJP के 7 नेताओं ने सिलवाए सूट

Spread with love

सभी CM पद के दावेदार

सागर. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने यहां बीजेपी पर हमला किया.उन्होंने दावा किया कि  ‘पार्टी में सात लोगों ने मुख्यमंत्री की शपथ लेने के लिए सूट सिलवाए हुए हैं, लेकिन सीएम शिवराज कुर्सी छोड़ना नहीं चाहते. उन्होंने नेताओं के नाम भी गिनाते हुए कहा कि  नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, नरोत्तम मिश्रा, गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह और वीडी शर्मा सूट सिलवाकर तैयार बैठे हैं. लेकिन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद का शपथ ग्रहण कमलनाथ ही करेंगे.’

कमलनाथ ही होंगे सीएम

दिग्विजय सिंह का फोकस उन सीटों पर सबसे ज्यादा है, जहां पिछले कुछ चुनावों से कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में दिग्विजय सिंह फिलहाल बुंदेलखंड अंचल के दौरे पर हैं. सुरखी विधानसभा में उन्होंने कहा कि कमलनाथ के नेतृत्व में ही कांग्रेस मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ेगी और कमलनाथ ही प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री बनेंगे.’ सागर जिले की खुरई, रहली और सुरखी विधानसभा सीट बीजेपी का गढ़ मानी जाती है. ऐसे में दिग्विजय सिंह खुद इन विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. लेकिन दिग्विजय सिंह पिछले कुछ दिनों से जिस भी विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर जा रहे हैं. उन्होंने वहां कमलनाथ के नेतृत्व में ही आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की बात कही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *