अक्षय कुमार की OMG 2 का विरोध

Spread with love

भड़के उज्जैन के साधु-संत

मुबंई.अक्षय कुमार की ओह माय गॉड 2 (OMG 2) फिल्म का कड़ा विरोध शुरू हो चुका है. 11 अगस्त 2023 को यह फिल्म रिलीज होने वाली है. उससे पहले मेकर्स ने 3 जुलाई को ट्रेलर रिलीज किया  है. अब उज्जैन के महाकाल मंदिर के पुजारी और साधु-संतों ने इस बात के लिए बिगुल फूंक दिया है कि जब तक इस फिल्म से महाकाल मंदिर के शॉट नहीं हटाए जाते वो विरोध करेंगे. उन लोगों का ऐसा भी कहना है कि अगर विरोध के बाद भी यह फिल्म रिलीज की जाती है तो वो अदालत का रुख करेंगे और एफआईआर भी दर्ज कराएंगे.

महाकाल मंदिर के पुजारी पंडित महेश गुरु का कहना है, “यह एक अश्लील फिल्म है, क्योंकि जिस फिल्म को A सर्टिफिकेट मिलता है उसे अश्लील माना जाता है. इस फिल्म को क्योंकि महाकालेश्वर मंदिर में फिल्माया गया है, इसलिए हम इसका विरोध करते हैं. उन्होंने बताया कि एफआईआर दर्ज करने की भी तैयारी की जा रही है. कुछ दिनों में ही नोटिस भी जारी कर दिए जाएंगे.

स्वस्तिक पीठ के पीठाधीश्वर परमहंस अवधेशपुरी महाराज ने का कहना है कि अगर फिल्म को A सर्टिफिकेट मिला है तो इसका सीधा सा मलतब है कि इस फिल्म को 18 साल से कम उम्र के लोग नहीं देख सकते हैं. यह फिल्म सेक्स एजुकेशन की नींव पर टिकी हुई है, जिसमें सेंसर बोर्ड ने नागा साधुओं के विजुअल्स, स्कूल का नाम परिवर्तन करने के साथ ही फिल्म मे कई कट लगाए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *