नागपुर .प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी श्री महादेव लक्ष्मी देवस्थान, जूनी मंगलवारी रामपेठ की ओर से हर्षोल्लास के साथ छोटे बच्चों का तान्हा पोला उत्सव मनाया गया. आकर्षक वेशभूषा व रंग-बिरंगे परिधानों में अपने छोटे व सजे धजे लकड़ी के बैलों के साथ सैकड़ो बच्चे उपस्थित थे. सर्वप्रथम पूर्व पार्षद मनोज चापले के साथ परिसर के अनेक बुजुर्ग नागरिकों ने बैलों का पूजन किया व बच्चों को उपहार दिए. इसके बाद सभी बच्चे परिसर मैं अपने रिश्तेदारों व परिचितों के यहां नन्हे बैल लेकर पहुंचे और उनका आशीर्वाद लिया.
