गांधी जयंती पर निकली भव्य रैली

Spread with love

2 से 8अक्टूबर तक लॉयन्स क्लब का ‘सेवा सप्ताह’

नागपुर. लॉयन्स क्लब ऑफ नागपूर, ऑरेंज सिटी हर वर्ष राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सम्मान में सेवा सप्ताह का आयोजन करती है। इस वर्ष 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक यह सप्ताह मनाया जा रहा है । इस दौरान क्लब समाज की  विभिन्न  समस्याओं का समाधान  करने का प्रयास करता है। बता दें गांधी जयंती के दिन लॉयन्स क्लब ऑफ नागपूर, ऑरेंज सिटी और लियो क्लब यूथ नागपूर, ऑरेंज सिटी के संयुक्त तत्वाधान में  भोले पेट्रोल पंप से वेरायटी चौक तक भव्य रैली निकाली गई । रैली का मुख्य आकर्षण राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और मां कस्तूरबा की वेशभूषा में सजे-धजे युवक-युवती थे। इसके अलावा पानी बचाओ, पेड़ बचाओ का संदेश भी दिया गया। कार्यक्रम में नागपूर महानगरपालिका की स्वच्छता सेविकाओं को साड़ियां वितरित की गईं । सेवा सप्ताह के अंतर्गत कल्ब के पहले कार्यक्रम में इमेज बिल्डींग विलास साखरे ने रखा ।

कार्यक्रम कि अध्यक्षता,  क्लब अध्यक्ष पूनम पिंटू मेहाडिया ने की। भाजपा विधायक प्रवीण दटके, काँग्रेस  विधायक विकास ठाकरे, गिरीश पांडव, नगरसेवक संजय बंगाले, सुनील हिरणवार, पूर्व मेयर अर्चना डेहनकर मुख्य अतिथी के रुप में उपस्थित हुए। प्रमुख अतिथि के रूप में विरोध कल्ब की अध्यक्ष साक्षी मेहाडिया, एमजेएफ. लॉ.पिंटु मेहाडीया, प्रविण पवार, क्लब की सचिव रूपाली केदार, कोषाध्यक्ष राखी सतिश‌‌‌ खरे उपस्थित थे । क्लब की ओर से मनिषा पवार, विशाखा इटकेलवार, अरूणा सोलव, संध्या बोबडे,  रजनी भोरकर, अनिता नानोटकर, सुनिल फुंडे, परेश ईटकेलवार, विनोद सोलव, सतिश खरे, प्रकाश भोरकर, श्रीकांत लाखे, सुनिल वैद्य, सतिश खरे, मनोज बोबडे, राजू नानोटकर, मनोज जयस्वाल, संजय चौधरी, ईश्र्वर राऊत विनोद ढोबळे, शार्दुल खरे, मेहाडिया आदी उपस्थित थे । कार्यक्रम में मंच संचालन राखी खरे ने किया और खुशी मेहाडिया ने आभार माना ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Кракен Сайт Площадка