Featured
‘लाडकी बहनें’ मुश्किल में
10,000 बहनें हुईं अपात्र
आवेदनों की जांच हुई शुरू
web desk, maharashtrakhabar24,com
Mumbai,12 December
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, विधानसभा चुनाव की आचार संहिता खत्म होते ही लाडकी बहीण योजना के तहत लंबित आवेदन की जांच शुरू हो गई है. जानकारी के मुताबिक, पुणे जिले में लाडकी बहीण योजना के लिए आवेदन करने वाली करीब 10 हजार महिलाओं को अपात्र घोषित कर दिया गया है.
शुरू हुई जांच
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद लाडकी बहिन योजना के तहत लंबित आवेदन की जांच शुरू कर दी गयी है. महिला बाल कल्याण विभाग ने जानकारी दी है कि पुणे जिले में 20 लाख 84 हजार आवेदकों को लाडली बहना योजना का लाभ मिला है.
12 हजार आवेदनों की जांच बाकी
पुणे जिले में लाडली बहना योजना (लाडकी बहीण योजना) के लिए 15 अक्टूबर तक 21 लाख 11 हजार 363 आवेदन स्वीकृत किये गये थे. चुनाव के चलते बाकि आवेदनों की जांच नहीं हो सकी थी. बताया जा रहा है कि 12 हजार आवेदनों की जांच अभी बाकी है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, पुणे में 9,814 आवेदन त्रुटियों के कारण अयोग्य घोषित कर दिए गए हैं जबकि 5,814 आवेदन में मामूली त्रुटियों के कारण अस्थायी रूप से खारिज कर दिए गए हैं. पुणे शहर से 6 लाख 82 हजार 55 आवेदन मिले हैं. 6 लाख 67 हजार 40 आवेदन स्वीकृत किये गये, जिनमें से 3 हजार 494 आवेदन अयोग्य घोषित कर दिये गये.पुणे जिले में कुल 21 लाख 11 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए. जिसमें से 20 लाख 84 हजार 364 आवेदन स्वीकृत किये गये और 9 हजार 814 आवेदन अपात्र घोषित कर दिये गये.
42 हजार आवेदन खारिज
पिंपरी-चिंववड में लाडली बहनों द्वारा 4 लाख 32 हजार 890 आवेदन भरे गए थे. इनमें से 3 लाख 89 हजार 920 महिलाएं इस योजना के लिए पात्र थीं तो वहीं 42 हजार 486 आवेदन खारिज कर दिए गए हैं.
इन वजहों से खारिज हो रहे आवेदन
1.जिन महिलाओं के घर में चार पहिया वाहन है, उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. हालांकि चार पहिया वाहनों से ट्रैक्टर को बाहर रखा गया है.
2.जिन महिलाओं की संयुक्त वार्षिक पारिवारिक आय ढाई लाख से अधिक है, उन्हें अब लाडकी बहिन योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
3.जो महिलायें या उनके परिवार के सदस्य इनकम टैक्स भरते है, उन्हें भी इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा.
4.लाभार्थी महिला के परिवार का सदस्य किसी सरकारी विभाग में नियमित, स्थायी, कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारी के रूप में कार्यरत हो, साथ ही बोर्ड या भारत सरकार, राज्य सरकार के किसी स्थानीय निकाय में कार्यरत हो, साथ ही अगर उन्हें पेंशन मिल रहा है तो इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
5.यदि लाभार्थी महिला सरकार की अन्य वित्तीय योजना के माध्यम से लाभ ले रही है तो उसे भी लाडकी बहीण योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
6.परिवार का कोई सदस्य वर्तमान या पूर्व विधायक, सांसद है, या परिवार का कोई सदस्य जिसके पास संयुक्त रूप से पांच एकड़ से अधिक कृषि भूमि है. उन्हें लाडकी बहीन योजना का लाभ नहीं मिलेगा .
desh dunia
वरंगल:कार से टकराया ट्रक, 9 लोगों की मौत
वरंगल 26 जनवरी ( रमेश सोलंकी) : नशे में धुत तेज गति से वाहन चलाने वाले एक चालक ने 9 लोगों की जान ले ली। यह हादसा उस समय हुआ जब लोहे का सामान ले जा रही एक लॉरी ने नियंत्रण खो दिया और वह पास से गुजर रही कार से जा टकराया। दुर्घटना का कारण ट्रक चालक का अत्यधिक नशे में होना तथा बहुत तेज गति से वाहन चलाना बताया गया.
ट्रक चालक गिरफ्तार
वरंगल के बाहरी इलाके में खम्मम-वारंगल राष्ट्रीय राजमार्ग पर मामुनूर के पास लोहे के खंभों से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर कार से टकरा गया. इस दुर्घटना में 9 लोगों की मौत हो गई और तीन घायल अपनी जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहे हैं. पुलिस ने शराब के नशे में धुत ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है।
ऐसे हुआ हादसा
शराब के नशे में धुत एक ट्रक चालक ने पांच लोगों की जान ले ली है। उसने ट्रक को तेज गति से चलाकर एक गंभीर सड़क दुर्घटना को अंजाम दिया। यह दुर्घटना मामुनूर के पास हुई वारंगल के बाहरी इलाके में विजाग से लोहे का सामान लेकर आ रही एक लॉरी ने पीछे से तेज गति से ऑटो को टक्कर मार दी। अचानक ब्रेक लगाने से लॉरी पलट गई। ट्रक से लोहे के खंभे टूटकर गाड़ियों पर गिर पड़े।हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक अन्य लड़के की एमजीएम अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
सभी मृतक भोपाल निवासी
सभी मृतकों की पहचान मध्य प्रदेश के भोपाल के रहने वाले के रूप में हुई है। वे टेंट में रह रहे थे। वरंगल के बाहरी इलाके में रहकर जीविकोपार्जन कर रहे थे। सभी मृतकों की पहचान दो परिवारों के प्रवासी मजदूरों के रूप में की गई। इनमें दो महिलाएं और दो बच्चे हैं. लॉरी ड्राइवर नशे में था।इसे ही हादसे की वजह माना जा रहा है. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। पुलिस ने घायलों को एमजीएम पहुंचाया।
Featured
विनफास्ट की इलेक्ट्रिक एसयूवी VF 6 और VF 7 अनवील
ग्लोबल एक्सपो 2025 : 6 सीटर फ्लाइंग टैक्सी और सोलर कार भी पेश होगी
Webdesk, maharashtrakhabar24.com
विनफास्ट ने इलेक्ट्रिक एसयूवी VF 6 और VF 7 अनवील कर दी है। दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी में एयरप्लेन इन्सपायर्ड डिजाइन है और इसमें कॉकपिट जैसा केबिन होता है। इसमें एज-टू-एज मूनरूफ भी मिलता है।
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का शनिवार को दूसरा दिन है। दिन की शुरुआत वियतनाम की इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी विनफास्ट से हुई। कंपनी भारतीय बाजार में एंट्री कर रही है। वियतनाम की कंपनी अभी तीन महाद्वीपों के 12 देशों में काम कर रही है।आज 6 सीटर फ्लाइंग टैक्सी भी पेश होने वाली है, जिसे सरला एविएशन ने बनाया है। वहीं, पहली सोलर कार ईवा भी पेश की जाएगी। इसके अलावा हुंडई मोटर इंडिया, बीवाईडी, BMW इंडिया, बजाज ऑटो जैसे ब्रांड अपनी गाड़ियां शोकेस करने वाले हैं।
Featured
स्मार्टफोन नहीं मिला तो बेटे ने किया सुसाइड
पिता ने भी लगाई फांसी
वेबडेस्क, महाराष्ट्र खबर
नांदेड़, 11 जनवरी
नांदेड़ में कक्षा 10वीं के एक छात्र ने पिता की ओर से स्मार्टफोन न दिलाने की वजह से सुसाइड कर लिया. हैरानी की बात तो ये है कि बेटे के सुसाइड के बाद पिता ने भी उसी रस्सी से फांसी लगा ली, जिससे उसके बेटे ने लगाई थी. इसके बाद दोनों के शव उनके खेत में एक पेड़ से लटके पाए गए. रिपोर्ट के मुताबिक, पूरी घटना के बारे में पुलिस ने जानकारी देते हुए को बताया कि गुरुवार की सुबह बिलोली तहसील के मिनाकी में खेत में पेड़ से लटके 16 साल के बेटे को देखने के बाद पिता ने भी फांसी लगा ली. पुलिस की जानकारी के मुताबिक, मृत ओमकार, तीन भाईयों ने सबसे छोटा था और लातूर के उदगीर छात्रावास में रह रहा था और मकर संक्रांति मनाने के लिए घर आया था.
कर्ज के बोझ से दबा था
पुलिस ने बताया कि परिवार के सदस्यों ने जानकारी दी की लड़के ने अपने पिता से पढ़ाई के उद्देश्य से स्मार्टफोन खरीद कर देने की बात की थी, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण वह स्मार्टफोन खरीदने में असमर्थ था. नांदेड़ के पुलिस अधीक्षक दिलीप मुंडे ने बताया कि लड़के की मां के बयान पर आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है. पुलिस उस परिस्थितियों के बारे में भी जांच कर रही है, जिनके कारण ये घटना हुई.
बेटे का शव देख स्तब्ध
पुलिस के अनुसार, लड़के की मां ने बताया कि उनका बेटा कुछ समय से सेल फोन मांग रहा था. उनके बेटे ने बुधवार शाम को भी फोन की मांग की थी, लेकिन पिता ने मना कर दिया क्योंकि वह खेत और गाड़ी के लिए लिया कर्ज चुका रहे थे. पिता के मना करने पर लड़का घर से चला गया. परिवार वालों को लगा कि वह सोने के लिए खेत चला गया होगा. अगली सुबह बेटा घर नहीं लौटा तो घर वालों ने तलाश की. उसे खेत में सबसे पहले उसके पिता ने देखा और ये देख वह स्तब्ध रह गए. उन्होंने पेड़ से बेटे के शव को नीचे उतारा और उसी रस्सी से खुद को भी फांसी लगा ली.
-
kaam ki baat2 years ago
LPG पर 1 साल और मिलेगी सब्सिडी
-
desh dunia2 years ago
बिल नहीं फाड़ते तो बच जाते!
-
Featured1 year ago
2024 MG Astor 9.98 लाख रुपए में हुई लॉन्च
-
nagpur samachar1 year ago
संघर्ष ही जीवन, बांटें सुख : डिडवानिया
-
Featured12 months ago
सीहोर में बनी फिल्म ‘व्हाट-ए-किस्मत’ 1 मार्च को होगी रिलीज
-
maharashtra3 years ago
महाराष्ट्र में गर्मी का कहर, लू से 25 लोगों की हुई मौत, चंद्रपुर सबसे गर्म
-
desh dunia1 year ago
राम मंदिर में लगे सोने के गेट की पहली तस्वीर देखी आपने?
-
VIDHARBH2 years ago
विदर्भ के रंग में रंगे राहुल गांधी