हैदराबाद. छावनी के वार्ड एक अंतर्गत नूतन कॉलोनी में शनिवार को एक महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गयी. पिछले दो साल से अमलापुरम निवासी किरण और शीला किराए पर रह रहे हैं। चिल्कानगर निवासी सत्यनारायण दो दिन पहले पत्नी झांसी रानी को लेकर बोइनपल्ली में अपने साले किरण के घर आया था.
शनिवार सुबह 11 बजे उनके बीच झगड़ा हो गया। बात बढ़ने पर उसने अपने साथ लाए नारियल काटने वाले चाकू से पत्नी झांसी पर हमला कर दिया। इस हमले में झाँसी रानी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनकी देवरानी किरण की पत्नी को मामूली चोटें आईं और उनका अस्पताल में इलाज किया गया। जानकारी मिलने पर बोइनीपल्ली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए गांधी अस्पताल ले जाया गया। बेगमपेट एसीपी पृथ्वी ने कहा कि सबूत इकट्ठा करके मामले की जांच की जा रही है।