Connect with us

maharashtra

बीजेपी ने लहराया अपना परचम

Published

on

महाराष्ट्र ग्राम पंचायत चुनाव 

भाजपा का  चला जादू

कुल जगह : 2,950.


बीजेपी : 654.


शिंदे गुट : 289.


ठाकरे गुट : 110.


कांग्रेस : 271.


अजित गुट : 392.


शरद पवार गुट : 145.


अन्य : 346.


नागपुर. महाराष्ट्र ग्राम पंचायत के  रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं।महाराष्ट्र ग्राम पंचायत चुनाव के करीबन 1600 से अधिक सीटों पर विजेताओं का ऐलान हो गया है। इस चुनाव में बीजेपी का जादू चला और वह नंबर 1 पार्टी बन गई है। वहीं, बीजेपी की सहयोगी पार्टी, शिवसेना शिंदे गुट और एनसीपी अजित गुट ने भी क्रमश: 263, 412 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है। बता दें कि महाराष्ट्र के कुल 2359 ग्राम पंचायतों के लिए कुल 74 फीसदी मतदान हुआ था।

भाजपा के नागपुर जिलाध्यक्ष सुधाकर कोहले ने यहां आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि  कुल 361 ग्राम पंचायतों में से 237 ग्राम पंचायतों में बीजेपी की जीत हुई है. 3005 ग्राम पंचायत सदस्यों में से 1821 सदस्य भी बीजेपी से चुने गए हैं. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश ओबीसी मोर्चा प्रभारी आशीष देशमुख, अशोकराव धोटे, अनिल निदान, अजय बोधारे संध्याताई गोतमारे, आदर्श पाटले, रिंकेश चावरे, अनुराधाताई अमीन, विशाल भोसले, रोहित परवे उपस्थित थे। निलेश बुचुंडे, सहप्रमुख, कपिल एडम सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान नवनिर्वाचित सरपंचों का अभिनंदन भी किया गया।

 निर्विरोध सरपंचों में से 4 बीजेपी के

जिले की 5 ग्राम पंचायतों के सरपंच पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं। खास बात यह है कि निर्विरोध चुने गए सरपंचों में से 4 सरपंच बीजेपी के हैं और जो ग्राम पंचायत सदस्य निर्विरोध चुने गए हैं उनमें से 14 सदस्य भी बीजेपी के हैं। काटोल तालुका की पुसागोंडी ग्राम पंचायत में किसी भी पार्टी को सरपंच पद के लिए उपजाति वर्ग से एक भी उम्मीदवार नहीं मिला, इसलिए चुनाव केवल सदस्य पद के लिए हुआ।

चाचा पर भारी पड़े अजित

वहीं, सबसे ज्यादा दिलचस्प लड़ाई तो बारामती तालुका में देखने को मिली है, यहां अजीत पवार ने अपने चाचा शरद पवार को पटखनी दे डाली है। बारामती तालुका के 32 ग्राम पंचायतों के चुनाव की घोषणा की गई।

इनमें से एक ग्राम पंचायत निर्विरोध चुनी गई। शेष 31 ग्राम पंचायतों के लिए कल मतदान हुआ। घोषित नतीजों में अजित पवार के समूह ने 31 ग्राम पंचायतों में से 29 पर सत्ता हासिल कर ली है। बाकी दो सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। बता दें कि एनसीपी फूट के बाद कई दिनों तक इस बात पर चर्चा होती रही कि बारामती तालुका की जनता किसका समर्थन करेगी। ग्राम पंचायत के नतीजे के बाद यह साफ हो गया है कि बारामती की जनता ने अजित पवार के नेतृत्व का समर्थन किया है। अजित पवार गुट ने बारामती को छोड़कर सभी ग्राम पंचायतों में निर्विवाद जीत दर्ज की है।

Featured

स्मार्टफोन नहीं मिला तो बेटे ने किया सुसाइड

Published

on

By

 पिता ने भी लगाई फांसी

वेबडेस्क, महाराष्ट्र खबर

नांदेड़, 11 जनवरी

नांदेड़ में कक्षा 10वीं के एक छात्र ने पिता की ओर से स्मार्टफोन न दिलाने की वजह से सुसाइड कर लिया. हैरानी की बात तो ये है कि बेटे के सुसाइड के बाद पिता ने भी उसी रस्सी से फांसी लगा ली, जिससे उसके बेटे ने लगाई थी. इसके बाद दोनों के शव उनके खेत में एक पेड़ से लटके पाए गए. रिपोर्ट के मुताबिक, पूरी घटना के बारे में पुलिस ने जानकारी देते हुए को बताया कि गुरुवार की सुबह बिलोली तहसील के मिनाकी में खेत में पेड़ से लटके 16 साल के बेटे को देखने के बाद पिता ने भी फांसी लगा ली. पुलिस की जानकारी के मुताबिक, मृत ओमकार, तीन भाईयों ने सबसे छोटा था और लातूर के उदगीर छात्रावास में रह रहा था और मकर संक्रांति मनाने के लिए घर आया था.

कर्ज  के बोझ से दबा था

पुलिस ने बताया कि परिवार के सदस्यों ने जानकारी दी की लड़के ने अपने पिता से पढ़ाई के उद्देश्य से स्मार्टफोन खरीद कर देने की बात की थी, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण वह स्मार्टफोन खरीदने में असमर्थ था. नांदेड़ के पुलिस अधीक्षक दिलीप मुंडे ने बताया कि लड़के की मां के बयान पर आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है. पुलिस उस परिस्थितियों के बारे में भी जांच कर रही है, जिनके कारण ये घटना हुई.

बेटे का शव देख स्तब्ध

पुलिस के अनुसार, लड़के की मां ने बताया कि उनका बेटा कुछ समय से सेल फोन मांग रहा था. उनके बेटे ने बुधवार शाम को भी फोन की मांग की थी, लेकिन पिता ने मना कर दिया क्योंकि वह खेत और गाड़ी के लिए लिया कर्ज चुका रहे थे. पिता के मना करने पर लड़का घर से चला गया. परिवार वालों को लगा कि वह सोने के लिए खेत चला गया होगा. अगली सुबह बेटा घर नहीं लौटा तो घर वालों ने तलाश की. उसे खेत में सबसे पहले उसके पिता ने देखा और ये देख वह स्तब्ध रह गए. उन्होंने पेड़ से  बेटे के शव को नीचे उतारा और उसी रस्सी से खुद को भी फांसी लगा ली.

Continue Reading

Featured

जीत का मंत्र देंगे शाह

Published

on

By

मिनी विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंकेगी  बीजेपी

शिरडी में राज्य कार्यकारिणी की बैठक आज से

वेब डेस्क, महाराष्ट्रखबर24.कॉम

शिरडी, 11 जनवरी

महाराष्ट्र बीजेपी ने रविवार से शिरडी में दो दिवसीय राज्य कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है. विधानसभा चुनावों में भारी जीत के बाद, बीजेपी राज्य में आगामी स्थानीय निकाय चुनावों के लिए पूरी तरह तैयार है.दो दिवसीय बैठक में, बीजेपी इस मिनी विधानसभा चुनाव के तैयारी का चुनावी बिगुल फूकेंगी और रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा की मौजूदगी में महाविजय 3.0 अभियान की शुरूआत करेगी.मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार शाम सभी बीजेपी जिला अध्यक्षों और राज्य पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बाद में, फडणवीस ने सभी बीजेपी नवनिर्वाचित विधायकों और मंत्रियों के साथ बातचीत की.

रणनीति बनाने पर रहेगा फोकस

विधानसभा चुनाव में निर्णायक जनादेश मिलने के बाद, अमित शाह के मार्गदर्शन में  महाराष्ट्र बीजेपी राज्य में 27 नगर निगमों में अपने प्रभावशाली प्रदर्शन को दोहराने के लिए रणनीति बनाने पर ध्यान केंद्रित करेगी. स्थानीय निकाय चुनावों से पहले जमीनी हालात का मुकाबला करने के लिए संगठनात्मक फेरबदल और राजनीतिक चुनौतियों पर भी चर्चा करेगी. बैठक में शाह जीत का फार्मूला बताएंगे.

युवाओं पर केंद्रित नया अभियान 

महाराष्ट्र बीजेपी की ओर से बयान में कहा गया है कि सम्मेलन में स्वामी विवेकानंद की विचारधारा से प्रेरित युवाओं पर केंद्रित नया अभियान शुरू किया जाएगा. स्वामी विवेकानंद की जयंती पर 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है. बयान के अनुसार भारी बहुमत से सत्तारूढ़ महायुति के सत्ता में लौटने के बाद पांच दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस का इस मौके पर अभिनंदन किया जाएगा.

चव्हाण बने  बीजेपी  प्रदेश अध्यक्ष

बीजेपी ने रवींद्र चव्हाण को महाराष्ट्र का कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. रवींद्र, डोंबिवली क्षेत्र से विधायक हैं और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के करीबी माने जाते हैं.पहले महायुति सरकार में मंत्री रह चुके हैं. उनकी यह नियुक्ति चंद्रशेखर बावनकुले के महायुति सरकार में मंत्री बनने के बाद हुई है.

Continue Reading

Featured

ऑनर किलिंग : बहन नहीं मानी तो पहाड़ से धकेला

Published

on

By

भाई ने दी थी प्रेमी से दूर रहने की हिदायत

क्रिकेट मैच कवर कर रहे ड्रोन में रिकॉर्ड हुआ वीडियो

Webdesk,maharashtrakhabar24.com

Nagpur, 8 jan

छत्रपति संभाजी नगर में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। भाई ने बहन को प्रेमी से मिलने को मना करने पर जब बहन नहीं मानी तो भाई उसे घुमाने के बहाने पहाड़ पर ले गया और पहाड़ से धकेल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार  एक लड़के ने अपनी चचेरी बहन को 200 फीट ऊंची पहाड़ से धकेलकर मार डाला। इस पूरी घटना का वीडियो क्रिकेट मैच रिकॉर्ड कर रहे एक ड्रोन कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। जिसकी मदद से आरोपी की पहचान हुई और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

दरअसल, 17 साल की यह लड़की शाहगढ़ की रहने वाली थी और दूसरी जाति के लड़के से प्यार करती थी।दबाव बनाने के बाद लड़की ने शाहगढ़ पुलिस में परिवार से अपनी जान को खतरे की शिकायत की थी।परिवार ने लड़की को संभाजीनगर में उसके चाचा के घर भेज दिया था। उसके चाचा का लड़का ही घुमाने के बहाने पहाड़ पर ले गया और वहां से धक्का दे दिया। इससे लड़की की मौत हो गई।

बहन को साथ लेकर जाता और अकेला लौटता दिखा 

घटना का जो ड्रोन वीडियो सामने आया है, उसमें लाल टी-शर्ट पहने हुए एक लड़का, एक लड़की को पहाड़ी पर ले जाता नजर आ रहा है। इसके कुछ ही सेकंड में वह अकेला लौटता दिख रहा है। पुलिस ने जब आरोपी ऋषिकेश तानाजी को अरेस्ट किया, तब उसने वही लाल टी-शर्ट पहने हुए था।लड़की अपने चाचा के घर 8 दिन पहले ही रहने के लिए आई थी। इस बीच ऋषिकेश ने बहन को लड़के से दूर रहने की हिदायत दी थी। सोमवार को वह खावड़ा पहाड़ पर ले गया था।

खिलाड़ियों ने पुलिस को दी जानकारी

आरोपी ने इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की। हालांकि घटना के समय वहां कुछ युवक क्रिकेट खेल रहे थे उन्होंने पुलिस को इसकी खबर दे दी। पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी पहले भी एक मामले में गिरफ्तार हो चुका है।

Continue Reading

Trending