Connect with us

maharashtra

‘बल्लीरामान बैंड’ ने जमाया रंग

Published

on

पीयूष मिश्रा  की ज़ोरदार प्रस्तुति

नागपुर . फिल्म जगत के अभिनेता, गायक और लेखक पीयूष मिश्रा और उनके बैंड बल्लीरामान ने शुक्रवार को खासदार सांस्‍कृतिक महोत्सव में जोरदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की शुरूआत में पीयूष ने ‘उस रात शहर में खून की बारिश आई रे’ कविता से माहौल को गंभीर बना दिया। इसके बाद उन्होंने मजेदार गाना ‘डेनमार्क के हालात में…’ पेश किया। उन्होंने विशाल भारद्वाज द्वारा लिखित ‘कहीं पे लड़की जा लड़की’, ‘रात है नशे में’, ‘नवी चवन्नी’, ‘एक बगल में चांद होगा’ जैसे कई गाने पेश किए और फैन्स को खुश कर दिया। ‘हुस्न’, ‘आरंभ’ गाने की फैंस बार-बार मांग कर रहे थे, जिसे उन्होंने पूरा किया।

आज के कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिंदे, उपमुख्यमंत्री फड़णवीस, कृपाल तुमाने, प्रवीण दटके, परिणय फुके, नागो गाणार, विकास महात्मे, आशीष जयसवाल आदि उपस्थित थे।इस मौके पर पीयूष मिश्रा और अरुणा भिड़े को सम्मानित किया भी गया।

“आरंभ है प्रचंड” से मिला फेम

पीयूष मिश्रा ने बॉलीवुड की कई प्रसिद्ध फिल्मों में विभिन्न प्रकार के किरदार निभाए है। उन्होंने गुलाल, गैंग्स ऑफ वासेपुर, तमाशा जैसी फिल्मों में काम किया है। किरदार निभाने के अलावा उन्होंने कई फिल्मों के लिए गीत लिखे और गाए हैं। उनका गुलाल फिल्म से “आरंभ है प्रचंड” गीत बहुत प्रसिद्ध है। महोत्सव में उनके द्वारा गाए गीतों से लोग मंत्र मुग्ध हो गए।

क्या है ‘बल्लीमारान’

बल्लीमारान द्वारा प्रस्तुत गाने विभिन्न भावनाओं और संगीत की शैलियों का एक मिश्रण हैं, जिनके बोल खुद पीयूष मिश्रा ने लिखे हैं। बैंड का संगीत एक आकर्षक बातचीत की तरह लगता है, थिएटर के संवादों की तरह – मुक्त प्रवाहित और सीधे दिल से। समसामयिक धुनों के साथ रेट्रो का मिश्रण इसमें एक युवा, विद्रोही ऊर्जा है। पिछले कुछ वर्षों में कई गानों ने लोकप्रियता हासिल की है क्योंकि वे युवाओं को खूब पसंद आते हैं

Featured

अमरावती में होगा ‘खेला’

Published

on

By

शहर कांग्रेस के बड़े दिग्गज होंगे भाजपा में शामिल

 बगावत की तैयारी पूरी

Webdesk, maharashtrakhabar24.com

नागपुर,21 दिसंबर

विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की बुरी तरह हार के बाद शहर कांग्रेस में बड़ी बगावत हो सकती है. अमरावती के दो दिग्गज नेताओं ने इसकी पूरी प्लानिंग कर ली है. यदि कांग्रेस के ये नेता भाजपा में प्रवेश ले लेंगे तो स्थानीय निकाय चुनावों पर काफी बड़ा फर्क पड़ जाएगा.

पार्टी में असंतोष का वातावरण है और संभावना है कि शिवसेना (यूबीटी) की तरह शहर कांग्रेस के दिग्गजों सहित शहर के कई स्थानीय नेता भाजपा में प्रवेश कर कांग्रेस को बड़ा झटका दे सकते हैं. सूत्रों का कहना है कि बातचीत अंतिम दौर में चल रही है और संभव हुआ तो देवेंद्र फडणवीस के अमरावती दौरे के दौरान इन लोगों का भाजपा में प्रवेश हो सकता है.सूत्रों की मानें तो शहर कांग्रेस के दो दिग्गज सहित 40-50 नेता भाजपा का दामन थाम सकते हैं. भाजपा के साथ बातचीत लगभग अंतिम दौर में है और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के 22 दिसंबर के संभावित दौरे के दौरान कांग्रेस के ये तमाम नेता भाजपा में प्रवेश ले सकते हैं.

दो दिग्गज नेता बना रहे स्टैटजी

सूत्रों ने बताया कि शहर कांग्रेस के दो बड़े नेता इस बगावत की प्लानिंग कर रहे हैं. इनमें से एक तो गेट के अंदर के बड़े कांग्रेसी नेता हैं जो मनपा में कई पदों पर रह चुके हैं और इनका मनपा कर कंट्रोल भी रहा है. वहीं दूसरे नेता एक बड़े राजनीतिक घराने से हैं और इन दोनों को कट्टर कांग्रेसी माना जाता है. इनके साथ में 40-50 स्थानीय स्तर के नेता भी भाजपा में प्रवेश करेंगे.

Continue Reading

Featured

ईवीएम पर हंगामा

Published

on

By

शीतकालीन सत्र के पहले दिन सदन में हुआ बवाल

Webdesk, maharashtrakhabar24.com

Nagpur, 16 Dec 24

महाराष्ट्र में देवेंद्र सरकार के गठन के बाद सोमवार को नागपुर में विधानमंडल का शीतसत्र शुरु हुआ. महायुति की प्रचंड जीत के बाद विपक्ष का नामो-निशान खत्म हो गया है. सोमवार को विपक्षी आघाड़ी नेताओं ने महाराष्ट्र विधान भवन की सीढ़ियों पर जोरदार प्रदर्शन किया . एमवीए ने चुनावों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन यानी ईवीएम के इस्तेमाल के विरोध में जमकर नारे लगाए.

‘ईवीएम हटाओ देश बचाओ’

इस दौरान विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने महा विकास आघाडी ने इस प्रदर्शन का नेतृत्व किया. इस बीच ‘ईवीएम हटाओ देश बचाओ’, ईवीएम हटाओ संविधान बचाओ’ और ‘ईवीएम हटाओ लोकतंत्र बचाओ’ जैसे नारे भी लगे.

एमवीए के नेताओं ने संविधान और लोकतंत्र को बचाने का आह्वान किया और ईवीएम के इस्तेमाल का विरोध किया है. दानवे के साथ इस प्रदर्शन में कांग्रेस के विजय वडेट्टीवार, नितिन राऊत, भाई जगताप और विकास ठाकरे, शिवसेना (यूबीटी) नेता भास्कर जाधव, वरुण देसाई और सचिन अहीर और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) (राकांपा-एसपी) के विधायक जितेंद्र अवध भी शामिल हुए. दानवे ने मीडिया से बातचीत में दावा किया कि ईवीएम लोकतंत्र के लिए ‘खतरनाक’ है और लोग भी चुनावों में ईवीएम के इस्तेमाल का विरोध कर रहे हैं.

 हर वोट महायुति के लिए

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को विपक्षी एमवीए पर सत्तारूढ़ महायुति को ‘ईवीएम की सरकार’ कहने के लिए निशाना साधा था. फडणवीस ने कहा था, ‘‘हमारी सरकार इसलिए सत्ता में आई क्योंकि हर वोट महाराष्ट्र के लिए किया गया.’’ वहीं कांग्रेस नेता भाई जगताप ने कहा कि ईवीएम का मतलब है हर वोट महायुति के लिए.

उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र और भाजपा की महाराष्ट्र सरकार ने ईवीएम का दुरुपयोग किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और एमवीए चुनावों में ईवीएम के बजाय बैलेट पेपर के इस्तेमाल के बारे में जागरूकता फैलाएंगे.

Continue Reading

Featured

ईवीएम को लेकर आघाड़ी का हंगामा

Published

on

By

शीतकालीन सत्र के पहले दिन सदन में बवाल

Webdesk, maharashtrakhabar24.com

Nagpur, 16 Dec 24

महाराष्ट्र में देवेंद्र सरकार के गठन के बाद सोमवार को नागपुर में विधानमंडल का शीतसत्र शुरु हुआ. महायुति की प्रचंड जीत के बाद विपक्ष का नामो-निशान खत्म हो गया है. सोमवार को विपक्षी आघाड़ी नेताओं ने महाराष्ट्र विधान भवन की सीढ़ियों पर जोरदार प्रदर्शन किया . एमवीए ने चुनावों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन यानी ईवीएम के इस्तेमाल के विरोध में जमकर नारे लगाए.

ईवीएम पर घमासान

इस दौरान विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने महा विकास आघाडी ने इस प्रदर्शन का नेतृत्व किया. इस बीच ‘ईवीएम हटाओ देश बचाओ’, ईवीएम हटाओ संविधान बचाओ’ और ‘ईवीएम हटाओ लोकतंत्र बचाओ’ जैसे नारे भी लगे.

एमवीए के नेताओं ने संविधान और लोकतंत्र को बचाने का आह्वान किया और ईवीएम के इस्तेमाल का विरोध किया है. दानवे के साथ इस प्रदर्शन में कांग्रेस के विजय वडेट्टीवार, नितिन राऊत, भाई जगताप और विकास ठाकरे, शिवसेना (यूबीटी) नेता भास्कर जाधव, वरुण देसाई और सचिन अहीर और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) (राकांपा-एसपी) के विधायक जितेंद्र अवध भी शामिल हुए. दानवे ने मीडिया से बातचीत में दावा किया कि ईवीएम लोकतंत्र के लिए ‘खतरनाक’ है और लोग भी चुनावों में ईवीएम के इस्तेमाल का विरोध कर रहे हैं.

ईवीएम यानी हर वोट महायुति के लिए

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को विपक्षी एमवीए पर सत्तारूढ़ महायुति को ‘ईवीएम की सरकार’ कहने के लिए निशाना साधा था. फडणवीस ने कहा था, ‘‘हमारी सरकार इसलिए सत्ता में आई क्योंकि हर वोट महाराष्ट्र के लिए किया गया.’’ वहीं कांग्रेस नेता भाई जगताप ने कहा कि ईवीएम का मतलब है हर वोट महायुति के लिए.

उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र और भाजपा की महाराष्ट्र सरकार ने ईवीएम का दुरुपयोग किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और एमवीए चुनावों में ईवीएम के बजाय बैलेट पेपर के इस्तेमाल के बारे में जागरूकता फैलाएंगे.

Continue Reading

Trending