Connect with us

madhyapradesh

46 नगरीय निकाय में से 31 पर बीजेपी की जीत

Published

on

भोपाल. नगरीय निकाय के नतीजे में भाजपा की धमाके दार जीत हुई है. नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने दावा किया कि 46 नगरीय निकाय चुनाव के नतीजो में बीजेपी की 31 पर जीत मिली है. उम्मीद के मुताबिक पार्टी उम्मीदवारों को सफलता मिली है. उन्होंने बताया कि खुरई में बीजेपी ने क्लीन स्वीप किया है. सभी 32 वार्ड पर भाजपा का कब्जा हुआ है.46 नगरीय निकायों के लिए शुक्रवार सुबह 9 बजे से मतगणना शुरू हुई. 18 जिलों के 17 नगर पालिका और 29 नगर परिषद के लिए मतगणना हुई. सिंगरौली जिले के नवगठित नगर परिषद सरई और बरगवां में बीजेपी ने जीत दर्ज की है. बरगवा नगर परिषद में 6 वार्डों पर बीजेपी की जीत हुई है.वहीं,सरई नगर परिषद में 2 बीजेपी के पार्षद निर्वाचित हुए हैं. वहीं, एक वार्ड में कांग्रेस, एक पर निर्दलीय और एक वार्ड में आम आदमी पार्टी को जीत मिली है.  इन सभी जगहों पर 27 सितंबर को मतदान कराया गया था.

Featured

आस्था का सैलाब ; कुबड़ेश्वर धाम में 7 मार्च से रुद्राक्ष महोत्सव

Published

on

By

शिवमहापुराण कथा में पहुंचेंगे  5 लाख से अधिक श्रद्धालु

भोपाल.कुबड़ेश्वर धाम में कथा वाचक पंडित  प्रदीप मिश्रा द्वारा आयोजित  रुद्राक्ष महोत्सव में शिवमहापुराण कथा का आयोजन दिनांक 7 से 13 मार्च तक किया गया है। जिसमें आयोजन समिति ने 5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना जताई  है। समिति का मानना है कि  महाशिवरात्रि  के अवसर पर उज्जैन से महाकाल के दर्शन करने के बाद श्रद्धालु  कुबड़ेश्वर धाम भी पहुंचेगें । जिसके कारण यहां श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ेगा। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि भक्तगणों को कोई असुविधा न हो इसके लिए यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है।

ऐसा रहेगा डायवर्सन प्लान

शिवमहापुराण कथा के दौरान प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु  सड़क मार्ग द्वारा कुबड़ेश्वर धाम पहुंचेंगे। कार्यक्रम के दौरान (5 मार्च  से 13 मार्च तक) नीचे दिए गए डायवर्सन मार्गों से भारी वाहनों को निकाला जाएगा

 भोपाल से इन्दौर जाने वाले भारी वाहन भोपाल से श्यामपुर- व्यावरा होते हुये इन्दौर जा सकेंगे। 

इन्दौर से भोपाल जाने वाले भारी वाहन देवास से  व्हाया व्यावरा,श्यामपुर होते हुये भोपाल जा सकेंगे।

छोटे वाहनों एवं यात्री बसों के लिए

भोपाल से सीधे आष्टा, देवास, इंदौर जाने वाले सभी छोटे वाहन एवं यात्री बस सीहोर स्थित क्रिसेंट चौराहा से भाऊखेड़ी जोड़ एवं अमलाहा होते हुए इंदौर की ओर जाएंगे । इसी प्रकार इंदौर से भोपाल, सीहोर जाने वाले वाहन अमलाहा से भाऊखेड़ी जोड़ एवं क्रिसेंट चौराहा होते हुए सीहोर, भोपाल जा सकेंगे। केवल कुबड़ेश्वर धाम जाने वाले  वाहन ही सीधे हाईवे से जा सकेंगे, अन्य सभी वाहनों को डायवर्सन मार्ग से ही संचालित किया जाएगा।

Continue Reading

Featured

सीहोर में बनी फिल्म ‘व्हाट-ए-किस्मत’ 1 मार्च को होगी रिलीज

Published

on

By

मुंबई में ट्रेलर किया गया लॉन्च

मुंबई. ‘चांदनी बार’ और ‘गौर हरी दास्तां’ जैसी फिल्मों के पटकथा लेखक मोहन आज़ाद ने कॉमेडी फिल्म ‘व्हाट- ए- किस्मत’ का ट्रेलर मुंबई में लॉन्च किया । बता दें कि राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित मोहन आज़ाद इस फिल्म के निर्देशक हैं। यह फ़िल्म आगामी एक मार्च को देश के सिनेमाघरों में प्रदर्शन के लिए तैयार है।

सीहोर के वरिष्ठ समाज सेवी अखिलेश राय, लीसा  राय और  अंशय  फिल्म के निर्माता हैं। फ़िल्म के मुख्य अभिनेता युद्धवीर दहिया, वैष्णवी पटवर्धन, कपिल शर्मा फेम श्रीकांत मस्की, आनंद मिश्रा, सीहोर की होनहार प्रतिभा रिया चौधरी, अभिषेक सक्सेना आदि हैं।फिल्म के प्रोडक्शन मैनेजर का कार्य और सहायक पटकथा लेखक की जिम्मेदारी सीहोर के शैलेन्द्र गोहिया ने संभाली है, जो मुंबई में कार्यरत हैं।

 

 

 ‘चंदू’ के इर्द-गिर्द घूमती है स्टोरी

फिल्म की कहानी चंदू (युद्धवीर) के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है जो भाग्य से  हारा हुआ एक व्यक्ति है लेकिन उसके सपने बड़े हैं।  उसकी पत्नी आरती (वैष्णवी) उससे तंग आ चुकी है, उसका निराश बॉस (भरत दाभोलकर) उसे नौकरी से निकालने वाला है और ‘दूसरी लड़की’ (मानसी) उसके अस्तित्व को भी स्वीकार नहीं करती है।

लेकिन उसके  भाग्य में एक मोड़ आता है।  रिपोर्टर (कपिल शर्मा शो फेम श्रीकांत), इंस्पेक्टर (रोनित) और अति स्मार्ट एसपी (टीकू तल्सानिया) द्वारा पीछा किए जाने पर, उसका जीवन ही एक खतरनाक मजाक में बदल जाता है। युद्धवीर दहिया, वैष्णवी, मानसी सहगल, टीकू तल्सानिया, भरत दाभोलकर, रोनित अग्रवाल, भावना बलसावर, श्रीकांत मास्की, आनंद मिश्रा, सीहोर की बेटी रिया चौधरी और भोपाल के अतुल द्विवेदी की स्टार कास्ट के साथ इस फिल्म की पूर्ण शूटिंग सीहोर में की गई है ।

 सीहोर में ही हुई है शूटिंग 

इस फिल्म की संपूर्ण शूटिंग सीहोर में ही लगभग एक माह में पूर्ण की गई है। फिल्म के क्रिएटिव डायरेक्टर विक्रांत भी सीहोर के ही हैं। फिल्म के प्रोडक्शन मैनेजर का कार्य और सहायक पटकथा लेखक की जिम्मेदारी सीहोर के शैलेन्द्र गोहिया ने संभाली है, जो मुंबई में कार्यरत हैं। फिल्म के कार्यकारी निदेशक शुजालपुर के अभिषेक सक्सेना हैं। यह फिल्म मध्यप्रदेश और विशेष रूप से सीहोर की फिल्म है। जिसमें सीहोर के प्रसिद्ध पर्यटक व धार्मिक स्थानों को भी दर्शाया गया है। फिल्म के सभी जूनियर कलाकार सीहोर के हैं। फिल्म का चित्रण विलास चव्हाण, ध्वनि कार्य प्रमोद गुप्ता, रचनात्मक निर्देशन आदित्य बंग, एडिट कामेश कुमार, नृत्य निर्देशन जानवी शाह, मेकअप वाजिद शेख, कला कार्य विनायक होजेगा ने किया है। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म व्हाट-ए-किस्मत सफलता के नए झंडे गाड़ेगी और सीहोर के साथ मध्यप्रदेश का भी नाम रोशन करेगी।

Continue Reading

madhyapradesh

एमपी में 1% ज्यादा वोटिंग

Published

on

By

भोपाल. मध्य प्रदेश विधानसभा 2023 के लिए राज्य की 230 विधानसभा सीटों पर शुक्रवार को मतदान हुआ, जिसमें 2,533 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम मशीन में कैद हो चुकी है। वोटिंग को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह दिखा। एमपी में 76.22 फीसदी मतदान रहा, जबकि 2018 के चुनाव में 75.63 फीसदी वोटिंग ही हुई थी। इस तरह से करीब 1 फीसदी मतदान ज्यादा रहा।

मालवा में सबसे अधिक मतदान

चुनाव आयोग ऐप वोटर टर्न-आउट के मुताबिक, मध्य प्रदेश चुनाव में आगर मालवा जिले में सबसे अधिक 83.31 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई जबकि भिंड जिले में सबसे कम 58.41 फीसदी वोटिंग रही। मध्य प्रदेश के 55 जिलों में से 15 जिलो में 58 फीसदी से 70 फीसदी के बीच वोटिंग रही जबकि 40 जिलों में 70 फीसदी से ऊपर मतदान रहा। आगर मालवा, बालाघाट, नीमच, राजगढ़, रतलाम, सेवनी और शाजापुर जिले में 80 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई।

ये है वोटिंग ट्रेंड        

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव वोटिंग ट्रेंड को देखें तो पिछले चुनाव से इस बार एक फीसदी वोटिंग ज्यादा हुई है। पिछले 38 सालों में हुए 8 विधानसभा चुनाव में जब-जब मतदान लगभग 5 फीसदी बढ़ा है तो सत्ता परिवर्तन हुआ है।इस बार भी वोटिंग प्रतिशत बढ़ा है, जिसके चलते राजनीतिक दलों की धड़कनें बढ़ गई हैं। कांग्रेस और बीजेपी के बीच भले ही सीधा मुकाबला हो, लेकिन बसपा, सपा, आम आदमी पार्टी सहित तमाम दल चुनावी मैदान उतरने से कई सीटों पर त्रिकोणीय लड़ाई दिख रही है।

Continue Reading

Trending