Connect with us

maharashtra

मालगाड़ी की 7 बोगियां बेपटरी

Published

on

11 ट्रेनों के बदले गए रूट

महाराष्ट्र खबर 24 टीम, नागपुर. मध्य रेलवे नेटवर्क के कसारा घाट के करीब डाउन लाइन पर रविवार शाम को एक मालगाड़ी के सात डिब्बे पटरी से उतर गए। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि डिब्बों के पटरी से उतरने की घटना शाम 6 बजकर 31 मिनट पर हुई। इस घटना से कसारा से इगतपुरी खंड पर डाउन लाइन और मिड्ल लाइन पर यातायात सेवा प्रभावित हुई है।जिसके कारण 11 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं।

कैसे हुआ हादसा

मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवराज मानसपुरे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’पर पोस्ट किया-कसारा से टीजीआर-3 डाउन लाइन खंड पर रविवार को 18.31 बजे एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। जेएनपीटी/डीएलआईबी कंटेनर ट्रेन के 7 डिब्बे पटरी से उतर गए। कसारा से इगतपुरी खंड के डाउन लाइन पर चलने वाली मेल एक्सप्रेस ट्रेन प्रभावित हैं और मिड्ल लाइन भी प्रभावित है। उपनगरीय लोकल ट्रेन सेवा प्रभावित नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि इगतपुरी से कसारा के बीच अप लाइन पर यातायात प्रभावित नहीं हुआ है, जबकि कल्याण स्टेशन रोड एआरटी (दुर्घटना राहत ट्रेन) और इगतपुरी स्टेशन रेल एआरटी (दुर्घटना राहत ट्रेन) को दुर्घटना स्थल पर रवाना किया गया है। अधिकारियों ने कहा कि पटरी से उतरने की घटना इगतपुरी की ओर हुई है।

इन ट्रेनों को रोका गया

12261 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल (सीएसएमटी)- हवाड़ा एक्सप्रेस को आसनगांव स्टेशन पर, 11401 सीएसएमटी-आदिलाबाद नंदीग्राम एक्सप्रेस को उंबरमाली रेलवे स्टेशन पर, 12105 सीएसएमटी-गोंदिया वृंदावन एक्सप्रेस को घाटकोपर स्टेशन पर और 12109 को सीएसएमटी-मनमाड पंचवटी एक्सप्रेस विक्रोली स्टेशन पर रोकी गई हैं।

ये हुआ असर

मध्य रेलवे मुताबिक हादसे के समय चार मेल एक्सप्रेस ट्रेन कल्याण या उससे आगे के स्टेशन पर थीं, उनका मार्ग परिवर्तन नहीं किया जा सकता। विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘कसारा से इगतपुरी एक थाल घाट खंड का हिस्सा है जिसमें 3 लाइनें हैं। मालगाड़ी के पटरी से उतरने की घटना डाउन लाइन (कसारा से इगतपुरी दिशा लाइन) पर हुई है। इसलिए, डाउन लाइन प्रभावित है। पटरी से उतरने से मिड्ल लाइन भी प्रभावित है।” अधिकारियों ने कहा कि मिड्ल लाइन को यातायात के लिए खोलने के प्रयास जारी हैं, ताकि डाउन लाइन पर कुछ यातायात (कसारा से इगतपुरी तक) शुरू किया जा सके।

इन ट्रेनों के बदले गए रूट

  1. 17612 सीएसएमटी नांदेड़ एक्सप्रेस- कल्याण-कर्जत-पुणे-दौंड-लातूर मार्ग से डायवर्ट किया गया।
  2. 12105 सीएसएमटी गोंदिया एक्सप्रेस-कल्याण-पुणे-दौंड-मनमाड मार्ग से डायवर्ट किया गया।
  3. 12137 सीएसएमटी-फिरोजपुरपंजाबमेलएक्सप्रेस-दिवा-वसई-उधना-जलगांव मार्ग से डायवर्ट किया गया।
  4. 12289 सीएसएमटी नागपुर दुरंतो एक्सप्रेस-दिवा-वसई-उधना-जलगांव मार्ग से डायवर्ट किया गया।
  5. 12111 सीएसएमटी अमरावती एक्सप्रेस- कल्याण-पुणे-दौंड-मनमाड के रास्ते
  6. 12809 सीएसएमटी हावड़ा एक्सप्रेस- दिवा-वसई- उधना- जलगांव मार्ग से
  7. 17057 सीएसएमटी-सिकंदराबाद एक्सप्रेस- कल्याण-कर्जत-पुणे-दौंड-मनमाड मार्ग के माध्यम से
  8. 12322 सीएसएमटी हावड़ा एक्सप्रेस- वाया दिवा-वसई- उधना- जलगांव एक्सप्रेस
  9. 18029 एलटीटी शालीमार एक्सप्रेस- दिवा-वसई-उधना-जलगांव मार्ग से
  10. 12167 एलटीटी वाराणसी एक्सप्रेस- दिवा-वसई- उधना-जलगांव मार्ग से
  11. 12141 एलटीटी पाटलिपुत्र एक्सप्रेस- दिवा-वसई- उधना-जलगांव मार्ग से।
Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Featured

300 स्टूडेंटस को लगाया करोड़ों का चूना

Published

on

By

एजेंसी, महाराष्ट्र खबर 24.पुणे, 16 जुलाई

इन दिनों देश में कोचिंग संस्थानों में धोखाधड़ी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. यहां की एफआईआईटीजेडईई कोचिंग क्लास में में JEE की तैयारी कराई जाती थी, जहां 300 से ज्यादा बच्चों ने एडमिशन लिया था. यहां JEE के अलावा 8वीं से 12वीं की तैयारी भी कराई जाती थी. ये कोचिंग सेंटर पुणे और पिंपरी चिंचवाड़ में मौजूद था जो अचानक बंद हो गया. जब लोग पहुंचे तो वहां चौकीदार के अलावा कोई नहीं मिला. इसके बाद इन सभी अभिभावकों और बच्चों ने सेंटर के खिलाफ नजदीकी चिंचवाड़ पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी की एफआईआर  दर्ज कराई. उन्होंने पुलिस को बताया कि फिटजी कोचिंग सेंटर हमसे लाखों रुपए लेकर भाग गया है.रिपोर्ट के मुताबिक कोचिंग सेंटर हर बच्चे से 2.5 लाख रुपए फीस लेता था.

देश भर में 60 से अधिक सेंटर 

शिकायतकर्ताओं के अनुसार देश भर में 60 से अधिक फिटजी कोचिंग सेंटर कोचिंग सेंटर हैं. ऐसे में सभी अन्य बच्चों और अभिभावकों को सतर्क रहना चाहिए. पुलिस को पता चला कि अलग-अलग जगहों पर मौजूद कोचिंग सेंटर फर्जीवाड़ा करके फरार हो गए हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है ताकि आरोपियों की तलाश की जा सके और उचित कार्रवाई की जा सके.

Continue Reading

maharashtra

ट्रेनी IAS अफसर पूजा खेडकर की ऑडी जब्त

Published

on

By

महाराष्ट्र की पुणे पुलिस ने रविवार (14 जुलाई) को ट्रेनी IAS अफसर पूजा खेडकर की ऑडी कार जब्त कर ली है। पूजा पुणे में असिस्टेंट कलेक्टर के तौर पर पोस्टिंग के दौरान लग्जरी कार पर अवैध तरीके से लाल-नीली बत्ती लगाकर घूमने के बाद विवादों में आई थीं। उनके दबंग रवैये और मनमानी की भी काफी चर्चा है।ऑडी कार एक प्राइवेट इंजीनियरिंग कंपनी के नाम पर रजिस्टर्ड है। पुणे RTO ने गुरुवार (11 जुलाई) को MH-12/AR-7000 नंबर वाली इस ऑडी के मालिक, इंजीनियरिंग कंपनी को नोटिस जारी किया था। नोटिस में कंपनी को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए गाड़ी पेश करने के लिए कहा गया था।पुणे पुलिस ने बताया कि खेडकर परिवार के ड्राइवर ने पुणे के चतुरश्रंगी पुलिस स्टेशन के ट्रैफिक डिवीजन में कार जमा करवाई है। कार पर लगी लाल-नीली बत्ती और महाराष्ट्र प्रशासन का स्टिकर हटा दिया गया है। पुलिस कार के डॉक्यूमेंट्स की जांच कर रही है। फिलहाल, कार पर जैमर और उसके चारों ओर बैरिकेड्स लगाए गए हैं।

Continue Reading

Featured

5 सीटों पर NDA में नहीं बन रही बात

Published

on

By

वेब डेस्क. नागपुर . पांच सीटों को लेकर एनडीए में रस्साकशी चल रही है। बता दें कि  महाराष्ट्र में 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होना है। लेकिन अभी भी इन सीटों पर उठापटक जारी है। इन सीटों को लेकर शिंदे की शिवसेना और बीजेपी में तनाव बढ़ता ही जा रहा है।

यहां फंस रहा  पेंच

अमरावती : बीजेपी या बासी?

महाराष्ट्र की अमरावती सीट को लेकर शिंदे की शिवसेना और बीजेपी के बीच टसल चल रही है। उप मुख्यमंत्री फडणवीस ने साफ कह दिया है कि अमरावती से बीजेपी उम्मीदवार ही मैदान में उतरेगा। वहीं शिवसेना  नेता आनंदराव बासी अमरावती सीट पर अपनी दावेदारी छोड़ने को तैयार नहीं हैं। दोनों के लिए ये सीट लिए अहम है।

रामटेक : क्या पार्वे को मिलेगी टिकट?

यह सीट फिलहाल शिंदे की पार्टी शिवसेना के पास है और कृपाल तुमाने यहां से सांसद हैं। बीजेपी यहां से राजू पार्वे को टिकट देने के मूड में है। लेकिन शिंदे की शिवसेना अपना उम्मीदवार उतारना चाहती है।

वाशिम-यवतमाल : भावना गवली को फिर मिलेगी टिकट?

वाशिम-यवतमाल में शिंदे गुट निवर्तमान शिवसेना सांसद भावना गवली को फिर से टिकट देने पर अड़ी हुई है।जबकि बीजेपी चाहती है कि या तो शिंदे के मंत्री संजय राठौड़ को उम्मीदवार बनाया जाए या फिर यहां से बीजेपी का उम्मीदवार चुनाव लड़े।

सतारा : अजित पवार या उदयन राजे?

अजित पवार घोषणा कर चुके हैं कि सतारा लोकसभा सीट से उनकी पार्टी का उम्मीदवार मैदान में उतरेगा। वहीं बीजेपी के उदयन राजे चाहते हैं कि सतारा से वे स्वंय चुनाव लड़ें।

छत्रपति संभाजीनगर : भुमरे और कराड़ा में से कौन?

छत्रपति संभाजीनगर सीट पर शिवसेना और बीजेपी दोनों ही पार्टियां अपना- अपना दावा कर रही हैं। शिंदे गुट से मंत्री संदीप भुमरे के चुनावी मैदान में उतरने की चर्चा है तो वहीं बीजेपी से भागवत कराड़ा के चुनाव लड़ने की उम्मीद है। बता दें कि कुछ दिन पहले जब गृह मंत्री अमित शाह महाराष्ट्र दौरे पर आए थे तब उन्होंने छत्रपति संभाजीनगर सीट से बीजेपी का उम्मीदवार होने का संकेत दिया था.

Continue Reading

Trending