विकास को लगे पंख…

Spread with love

 

नागपुर. पहली बार आयरलैंड से भारत में विमान आयात किए गए हैं। गुरुवार को यहां आयरलैंड के विमान की लैंडिंग हुई। इस मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में पालक मंत्री नितिन राऊत ने कहा कि भारत में सात रखरखाव और मरम्मत कार्यशालाएं हैं। उनमें से एक मिहान में शुरू हो रहा है। अब यहां और कई देशों से विमान आएंगे, विदेशी फंडिंग पैदा होगी और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। 

मिहान एसईजेड में गुरुवार को सेट फ्लीट IFSC इकाई द्वारा आयोजित पहले विमान आयात समारोह के उद्घाटन समारोह में पालक मंत्री ने आगे कहा कि इससे विदर्भ को आर्थिक मजबूती मिलेगी और विकास में तेजी आएगी।

इस अवसर पर महापौर दयाशंकर तिवारी, कलेक्टर विमला आर., आर. एम ओ की मुख्य कार्यकारी अधिकारी कनिका टिकरीवाल, एयर इंडिया के कार्यकारी निदेशक चंद्रशेखर कारखानिस, आई.पी. आरएस के मुख्य आयुक्त अशोक, मिहान सेज विकास आयुक्त वी. श्रमण, एमआरओ महाप्रबंधक सत्यवीर और वरिष्ठ विमान अभियंता सुनील अरोड़ा उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *