Connect with us

maharashtra

विकास को लगे पंख…

Published

on

 

नागपुर. पहली बार आयरलैंड से भारत में विमान आयात किए गए हैं। गुरुवार को यहां आयरलैंड के विमान की लैंडिंग हुई। इस मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में पालक मंत्री नितिन राऊत ने कहा कि भारत में सात रखरखाव और मरम्मत कार्यशालाएं हैं। उनमें से एक मिहान में शुरू हो रहा है। अब यहां और कई देशों से विमान आएंगे, विदेशी फंडिंग पैदा होगी और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। 

मिहान एसईजेड में गुरुवार को सेट फ्लीट IFSC इकाई द्वारा आयोजित पहले विमान आयात समारोह के उद्घाटन समारोह में पालक मंत्री ने आगे कहा कि इससे विदर्भ को आर्थिक मजबूती मिलेगी और विकास में तेजी आएगी।

इस अवसर पर महापौर दयाशंकर तिवारी, कलेक्टर विमला आर., आर. एम ओ की मुख्य कार्यकारी अधिकारी कनिका टिकरीवाल, एयर इंडिया के कार्यकारी निदेशक चंद्रशेखर कारखानिस, आई.पी. आरएस के मुख्य आयुक्त अशोक, मिहान सेज विकास आयुक्त वी. श्रमण, एमआरओ महाप्रबंधक सत्यवीर और वरिष्ठ विमान अभियंता सुनील अरोड़ा उपस्थित थे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

maharashtra

अब मराठी में होंगी एमपीएससी परीक्षाएं

Published

on

By

फडणवीस सरकार का फैसला

वेबडेस्क. मुख्यमंत्री फडणवीस ने राज्य विधान परिषद में कहा कि अब से महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमीशन (एमपीएससी) द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगी परीक्षाएं मराठी भाषा में भी आयोजित की जाएंगी। मुख्यमंत्री फडणवीस का यह बयान शिवसेना (यूबीटी) के विधायक मिलिंद नार्वेकर के सवाल का जवाब देते हुए आया। नार्वेकर ने सवाल किया था कि  एमपीएससी परीक्षाएं मराठी में क्यों नहीं ली जातीं।

मराठी किताबें जल्द होंगी उपलब्ध

मुख्यमंत्री ने कहा, सरकार अब तकनीकी विषयों के लिए मराठी किताबें उपलब्ध कराने के प्रयास कर रही है। राज्य सरकार ने अब यह निर्णय लिया है कि भले ही किताबें अभी उपलब्ध नहीं हैं, नई शिक्षा नीति के तहत हम इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों को मराठी में आयोजित कर सकते हैं। इसलिए, जो एमपीएससी  परीक्षाएं मराठी में नहीं होती थीं, उन्हें नए पाठ्यक्रमों के साथ अब मराठी में भी आयोजित किया जाएगा।

Continue Reading

Featured

स्मार्टफोन नहीं मिला तो बेटे ने किया सुसाइड

Published

on

By

 पिता ने भी लगाई फांसी

वेबडेस्क, महाराष्ट्र खबर

नांदेड़, 11 जनवरी

नांदेड़ में कक्षा 10वीं के एक छात्र ने पिता की ओर से स्मार्टफोन न दिलाने की वजह से सुसाइड कर लिया. हैरानी की बात तो ये है कि बेटे के सुसाइड के बाद पिता ने भी उसी रस्सी से फांसी लगा ली, जिससे उसके बेटे ने लगाई थी. इसके बाद दोनों के शव उनके खेत में एक पेड़ से लटके पाए गए. रिपोर्ट के मुताबिक, पूरी घटना के बारे में पुलिस ने जानकारी देते हुए को बताया कि गुरुवार की सुबह बिलोली तहसील के मिनाकी में खेत में पेड़ से लटके 16 साल के बेटे को देखने के बाद पिता ने भी फांसी लगा ली. पुलिस की जानकारी के मुताबिक, मृत ओमकार, तीन भाईयों ने सबसे छोटा था और लातूर के उदगीर छात्रावास में रह रहा था और मकर संक्रांति मनाने के लिए घर आया था.

कर्ज  के बोझ से दबा था

पुलिस ने बताया कि परिवार के सदस्यों ने जानकारी दी की लड़के ने अपने पिता से पढ़ाई के उद्देश्य से स्मार्टफोन खरीद कर देने की बात की थी, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण वह स्मार्टफोन खरीदने में असमर्थ था. नांदेड़ के पुलिस अधीक्षक दिलीप मुंडे ने बताया कि लड़के की मां के बयान पर आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है. पुलिस उस परिस्थितियों के बारे में भी जांच कर रही है, जिनके कारण ये घटना हुई.

बेटे का शव देख स्तब्ध

पुलिस के अनुसार, लड़के की मां ने बताया कि उनका बेटा कुछ समय से सेल फोन मांग रहा था. उनके बेटे ने बुधवार शाम को भी फोन की मांग की थी, लेकिन पिता ने मना कर दिया क्योंकि वह खेत और गाड़ी के लिए लिया कर्ज चुका रहे थे. पिता के मना करने पर लड़का घर से चला गया. परिवार वालों को लगा कि वह सोने के लिए खेत चला गया होगा. अगली सुबह बेटा घर नहीं लौटा तो घर वालों ने तलाश की. उसे खेत में सबसे पहले उसके पिता ने देखा और ये देख वह स्तब्ध रह गए. उन्होंने पेड़ से  बेटे के शव को नीचे उतारा और उसी रस्सी से खुद को भी फांसी लगा ली.

Continue Reading

Featured

जीत का मंत्र देंगे शाह

Published

on

By

मिनी विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंकेगी  बीजेपी

शिरडी में राज्य कार्यकारिणी की बैठक आज से

वेब डेस्क, महाराष्ट्रखबर24.कॉम

शिरडी, 11 जनवरी

महाराष्ट्र बीजेपी ने रविवार से शिरडी में दो दिवसीय राज्य कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है. विधानसभा चुनावों में भारी जीत के बाद, बीजेपी राज्य में आगामी स्थानीय निकाय चुनावों के लिए पूरी तरह तैयार है.दो दिवसीय बैठक में, बीजेपी इस मिनी विधानसभा चुनाव के तैयारी का चुनावी बिगुल फूकेंगी और रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा की मौजूदगी में महाविजय 3.0 अभियान की शुरूआत करेगी.मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार शाम सभी बीजेपी जिला अध्यक्षों और राज्य पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बाद में, फडणवीस ने सभी बीजेपी नवनिर्वाचित विधायकों और मंत्रियों के साथ बातचीत की.

रणनीति बनाने पर रहेगा फोकस

विधानसभा चुनाव में निर्णायक जनादेश मिलने के बाद, अमित शाह के मार्गदर्शन में  महाराष्ट्र बीजेपी राज्य में 27 नगर निगमों में अपने प्रभावशाली प्रदर्शन को दोहराने के लिए रणनीति बनाने पर ध्यान केंद्रित करेगी. स्थानीय निकाय चुनावों से पहले जमीनी हालात का मुकाबला करने के लिए संगठनात्मक फेरबदल और राजनीतिक चुनौतियों पर भी चर्चा करेगी. बैठक में शाह जीत का फार्मूला बताएंगे.

युवाओं पर केंद्रित नया अभियान 

महाराष्ट्र बीजेपी की ओर से बयान में कहा गया है कि सम्मेलन में स्वामी विवेकानंद की विचारधारा से प्रेरित युवाओं पर केंद्रित नया अभियान शुरू किया जाएगा. स्वामी विवेकानंद की जयंती पर 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है. बयान के अनुसार भारी बहुमत से सत्तारूढ़ महायुति के सत्ता में लौटने के बाद पांच दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस का इस मौके पर अभिनंदन किया जाएगा.

चव्हाण बने  बीजेपी  प्रदेश अध्यक्ष

बीजेपी ने रवींद्र चव्हाण को महाराष्ट्र का कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. रवींद्र, डोंबिवली क्षेत्र से विधायक हैं और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के करीबी माने जाते हैं.पहले महायुति सरकार में मंत्री रह चुके हैं. उनकी यह नियुक्ति चंद्रशेखर बावनकुले के महायुति सरकार में मंत्री बनने के बाद हुई है.

Continue Reading

Trending