नागपुर. संतरा नगरी में शनिवार देर रात से फिर बारिश शुरू हो गई।बता दें कि मौसम विभाग ने अगले 4 से 5 दिनों में राज्य के कुछ हिस्सों में बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने और इसके पश्चिमी और मध्य भारत से होकर गुजरने की संभावना के कारण राज्य में भारी बारिश हो सकती है। परभणी, नाशिक, ठाणे, रायगढ़, कोंकण बेल्ट और पालघर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यहां बहुत भारी बारिश हो सकती है। जबकि मराठवाड़ा और विदर्भ में भी भारी बारिश की संभावना है।