Connect with us

NAGPUR

5 जनवरी को रिलीज होगी ‘सत्यशोधक’

Published

on

सिल्वर स्क्रीन पर पहली बार महात्मा  फुले – सावित्रीबाई की संघर्ष गाथा

नागपुर .भारत की पहली महिला टीचर और  लड़कियों के लिए देश का पहला स्कूल खोलने वाली सावित्रीबाई फुले और महात्मा ज्योतिराव फुले   के जीवन पर आधारित फिल्म ‘सत्यशोधक’ 5 जनवरी 2024 को रिलीज  हो रही है। फुले परिवार की संघर्ष यात्रा को बड़े पर्दे पर देखने के लिए दर्शक उत्सुक हैं।

हाल ही में रिलीज टीजर में महात्मा फुले और सावित्रीबाई के जीवन के अनछुए पहलुओं को दिखाया गया है। जिसकी वजह से फिल्म काफी प्रशंसा बटोर रही है। टीजर और ज्योतिराव-सावित्रीबाई के लुक की वजह से फिल्म काफी चर्चा में है। फिल्म में संदीप कुलकर्णी, राजश्री देशपांडे के साथ गणेश यादव, सुरेश विश्वकर्मा, रवींद्र मनकानी जैसे जाने-माने कलाकारों ने काम किया है।

पाटील ने लॉन्च किया ट्रेलर

फिल्म को निलेश जळमकर ने निर्देशित  किया है, राहुल तायडे, वैशाख वाहुरवाघ का कांसेप्ट है। टीजर को उपन्यासकार विश्वास पाटिल ने लॉन्च किया। फिल्म के निर्माता प्रवीण तायडे, अप्पा बोराटे, भीमराव पट्टेबहादुर, सुनील शेल्के और विशाल वाहुरवाघ हैं। सह-निर्माता राहुल वानखडे, बाळासाहेब बांगर, हर्षा तायडे, प्रतिका बनसोडे, प्रमोद काळे हैं। शिवा बागुल महेश और भारंबे कार्यकारी निर्माता हैं। निखिल पडघन, देवानंद मोहोड, मंगला वानखडे और  निता गवई ने फिल्म निर्माण में योगदान दिया है।‘सत्यशोधक’को रिलायंस एंटरटेनमेंट रिलीज कर रही है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Featured

गडकरी की ‘विकास’ से टक्कर

Published

on

By

वेब डेस्क. नागपुर. लोकसभा चुनाव में नागपुर की प्रतिष्ठित सीट पर कांग्रेस हाईकमान ने पूर्व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को चुनौती देते हुए नागपुर शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष तथा पूर्व विधायक विकास ठाकरे को उतार दिया है। नागपुर लोकसभा सीट पर कड़ी टक्कर है। संघ समेत देश की नजरें इस सीट पर गढ़ी हुईं हैं। अब देखना यह है कि क्या गडकरी तीसरी बार चुनकर अपनी हैट्रिक पूरी करेंगे या ठाकरे गडकरी का सपना भंग करके इतिहास रच देंगे? बता दें कि नागपुर लोकसभा में वर्ष 2014 और 2019 में गडकरी ने कांग्रेस नेता विलास मुत्तेमवार और नाना पटोले को पराजित कर विजय हासिल की थी।

असंतुष्ट बिगाड़ सकते हैं ‘खेला’

बताया जाता है कि पार्टी का एक गुट गडकरी के ही खिलाफ काम कर रहा है जबकि कांग्रेस में हाईकमान के आदेश के बाद गुटबाजी करने वाले नेता ठाकरे के नाम पर एक हो गए हैं। इनकी एकता विकासपुरूष को भारी पड़ सकती है। इसके अलावा जातिगत समीकरण भी जीत के लिए महत्वपूर्ण है। कुणबी, तेली, बौध्द और मुस्लिम समाज का गठजोड़ किसी भी प्रत्याशी की हार-जीत तय करेगा।

रामटेक से बर्वे को टिकट

कांग्रेस हाईकमान ने रश्मि बर्वे के फर्जी जाति प्रमाणपत्र के आरोपों के बावजूद रश्मी बर्वे के नाम का घोषणा कर दी है।हालांकि मंगलवार को हाईकोर्ट में उनके मामले पर सुनवाई होनी है। इधर कांग्रेस विधायक राजू पारवे के शिंदे गुट में शामिल होने की चर्चा है जिसका गुट में जमकर विरोध किया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो  पूर्व सांसद तुमाने की जगह पारवे को टिकट दिया जा सकता है। संभावना है कि आज यानी रविवार शाम होने वाली बैठक में इसकी घोषणा भी की जा सकती है।

Continue Reading

Featured

केयर अस्पताल में मनाया गया विश्व किडनी दिवस

Published

on

By

किडनी रोग के बारे में जागरूकता बढ़ाना जरूरी : डॉ. देशमुख

नागपुर. गंगा केयर हॉस्पिटल्स नागपुर के नेफ्रोलॉजी और यूरोलॉजी विभाग ने गुरुवार को केयर हॉस्पिटल्स नागपुर में विश्व किडनी दिवस मनाया। इस अवसर पर डायलिसिस मरीज और उनके परिवार के सदस्य केयर हॉस्पिटल्स में विशेष कार्यक्रम के लिए एकत्र हुए। जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटन प्रबंध निदेशक और वरिष्ठ सलाहकार हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. वरुण भार्गव, अस्पताल के मुख्य परिचालन अधिकारी डॉ. किशन नाग, नेफ्रोलॉजी और ट्रांसप्लांट फिजिशियन के एचओडी डॉ. उत्कर्ष देशमुख, सलाहकार यूरोलॉजिस्ट डॉ. रितेश सातार्डी, डॉ. स्नेहलमकेश्वर (सलाहकार यूरोलॉजिस्ट) ने किया। डॉ. रीता भार्गव (आहार सलाहकार) गंगा केयर हॉस्पिटल के कई वरिष्ठ डॉक्टर, नर्सिंग छात्र, डायलिसिस मरीज कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया।

इस दौरान नेफ्रोलॉजी और ट्रांसप्लांट फिजिशियन के एचओडी डॉ. उत्कर्ष देशमुख ने कहा कि किडनी की बीमारी को रोकने और इस तरह समुदाय में सीकेडी के प्रसार को कम करने के बारे में जनता को जागरूक किया जा रहा है।अधिकांश किडनी रोग मौन हैं और क्रोनिक किडनी रोग (सीकेडी) साइलेंट किलर है, सीकेडी को जोखिम कारकों वाले लोगों में रोका जा सकता है और स्वस्थ आहार का पालन करके और रक्तचाप और रक्त शर्करा को नियंत्रण में रखकर नियंत्रित किया जा सकता है, हमारा उद्देश्य मुख्य रूप से जागरूकता पैदा करना है।

किडनी रोग तीसरा सबसे बड़ा हत्यारा

कैंसर और हृदय रोग और मधुमेह और उच्च रक्तचाप के बाद किडनी रोग तीसरा सबसे बड़ा हत्यारा है, जो 10 क्रोनिक किडनी रोगों में से छह के लिए अंतर्निहित कारण है। केयर हॉस्पिटल के डॉ. उत्कर्ष देशमुख कहा कि अगर किडनी की बीमारियों का जल्द पता चल जाए तो डायलिसिस और किडनी प्रत्यारोपण को रोका जा सकता है और मरीज अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों और अपने जानने वाले लोगों के बीच जोखिम कारकों के बारे में जागरूकता पैदा कर सकते हैं।

45 मिनट पैदल चलना  जरूरी

परिचालन अधिकारी डॉ. किशन नाग ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाना है। स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने के लिए 45 मिनट की साधारण सैर पर्याप्त है। तनावपूर्ण जीवन घातक साबित हो सकता है इसलिए व्यक्ति को धूम्रपान कम करने जैसी स्वस्थ प्रथाओं में संलग्न होना चाहिए।उन्होंने कहा कि  मांस से परहेज करें और नियमित रूप से सैर करें।

Continue Reading

Featured

गीता मंदिर में गणेश यज्ञ

Published

on

By

5 हजार दीपों से मनाया दीपोत्सव

नागपुर.श्री गणेश जन्मोत्सव निमित्त श्री सद्गुरु ब्रह्मचारी भागवत भूषण संत मोहन महाराज प्रणित श्री सद्गुरु सेवा परिवार की ओर से श्री गीता मंदिर, सुभाष रोड में आयोजित श्री गणेश यज्ञ का शुभारंभ सोमवार को हुआ। इस अवसर पर 5 हजार दीपों से दीपोत्सव मनाया गया जिससे पूरा परिसर जगमगा उठा। इस दौरान विधायक कृष्णा खोपड़े तथा बी सी भरतिया प्रमुखता से उपस्थित थे।

श्रीमंत राजे मुधोजी भोसले ने किया ध्वजारोहण

श्री सद्गुरु मोहन महाराज मठ के प्रमुख पराग जोशी महाराज के अनुसार 14 फरवरी तक चलने वाले श्री गणेश जन्मोत्सव निमित्त सोमवार सुबह श्रीमंत राजे मुधोजी महाराज भोसले ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर मंदिर के संचालक स्वामी निर्मलानंद महाराज प्रमुखता से उपस्थित थे। ध्वजारोहण के बाद यज्ञ आरंभ हुआ। देवता स्थापना की गई। दोपहर को मंगल आरती हुई। शाम को मनीषा देशकर का भक्ति संगीत कार्यक्रम और सामूहिक गुरु उपासना के बाद 5 हजार दीयों से दीपोत्सव मनाया गया और महाआरती की गई।

आज ‘श्री’ का महाभिषेक

मंगलवार सुबह सहस्त्रकलश से गणेशजी का महाभिषेक होगा। 10 बजे गणेशजी का पूजन होगा। फलों से विशेष श्रृंगार किया जाएगा। जन्मोत्सव कीर्तन मृण्मयी कुलकर्णी पेश करेंगे। दोपहर 12 बजे गणेश जी का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। पुष्पवृष्टि की जाएगी। अथर्वशीर्ष पठन होगा। 1 बजे काशी विश्वेश्वर के अंशावतार वेदशास्त्री गणेश्वर शास्त्री द्रविड ( काशी ) का विशेष सम्मान किया जाएगा। इसके बाद द्रविड गुरुजी का विशेष प्रबोधन होगा। शाम 4 बजे उपासना होगी। 6 बजे श्री सद्गुरु संत भागवत भूषण ब्रह्मचारी मोहन महाराज कठाले स्मृति धर्मोपासक पुरस्कार समारोह श्रीरामपंत जोशी महाराज को दिया जाएगा।

 

Continue Reading

Trending