NAGPUR
“विश्व हृदय दिवस” पर निकाली गई रैली
केयर अस्पताल और पीस फाउंडेशन ने किया आयोजन
Web Desk. Maharashtrakhabar24.com
नागपुर, 2 अक्टूबर
हर साल 29 सितंबर को विश्व हृदय दिवस मनाया जाता है। 2024 की थीम है – “यूएस हार्ट फॉर एक्शन “। पीस (नैतिकता और सतत शिक्षा का प्रचार) फाउंडेशन ने केयर अस्पताल, नागपुर के साथ मिलकर यह कार्यक्रम आयोजित किया। इसे एफडीए, इंडियन डायटेटिक एसोसिएशन, आईएपीईएन, नेटप्रोफैन का समर्थन प्राप्त था। मंगलवार, 1 अक्टूबर 2024 को “विश्व हृदय दिवस” के उपलक्ष्य में रैली निकाली गई। आम जनता के बीच जीवनशैली में बदलाव के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक रैली का आयोजन किया गया। रैली सेवासदन सक्षम स्कूल, उत्तर अंबाझरी रोड से महाराज बाग तक निकली। सेवासदन सक्षम स्कूल की प्रधानाचार्य पद्मजा मराठे ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.पीस फाउंडेशन और प्रबंध निदेशक, केयर अस्पताल डॉ. वरुण भार्गव ने अतिथियों का स्वागत किया। शपथ वैशाली बेलखोड़े द्वारा दिलाई गई । डॉ. रीता भार्गव ने हृदय रोगों की रोकथाम के लिए आहार और व्यायाम पर बेहतरीन टिप्स दिए। मनीषा ठाकर ने कार्यक्रम का संचालन किया। उपस्थितों में प्रमुख लोगों डॉ. संदीप पटेल- एचसीओओ केयर अस्पताल, नागपुर, रमेश मेहता- सेवानिवृत्त एसीपी ट्रैफिक, अशोक गोयल- उपाध्यक्ष पीस फाउंडेशन, डॉ. यज्ञेश ठाकर- सचिव पीस फाउंडेशन, अमित आनंद- परियोजना निदेशक, मनीषा ठाकर- युवा अध्याय निदेशक, डॉ. नेहा भार्गव- मदर्स चैप्टर निदेशक, डॉ. रीता भार्गव, डॉ. विपुल सेटा- हृदय रोग विशेषज्ञ और पीस सदस्य, ओमप्रकाश मुंधड़ा, प्रदन्या शिरस, हुनेद शिरपुरवाला, मोनिका जैन, कविता बक्शी, अध्यक्ष भारतीय आहार संघ, डॉ. प्राची सवाईकर,विक्रांत भार्गव, रश्मि भार्गव और वैशाली बेलखोड़े शामिल थे।
हजारों स्टूडेंट हुए शामिल
रैली में पीस फाउंडेशन यंग चैप्टर के आठ सौ से अधिक बच्चों ने हृदय रोगों से बचाव के नारे लगाए और सुंदर तख्तियों के साथ भाग लिया। दिल्ली पब्लिक स्कूल, कैम्पटी, सेंट जेवियर्स हैदराबाद, जी एच रईसनी विद्यानिकेतन स्टेट अंबाझरी, स्कूल ऑफ स्कॉलर्स-वानाडोंगरी, श्री गुरु गोबिंद सिंह स्कूल, जी एच रईसनी पब्लिक स्कूल-सुकाली, महर्षि कुर्वेन्यूर्सिग कॉलेज-हिंगना, सेंट्रल इंडिया पब्लिक स्कूल-कैम्पटी, सरस्वती विद्यालय, बूटी पब्लिक स्कूल, सेवासदन सक्षम स्कूल, श्रीमती सी बी आदर्श विद्या मंदिर हाईस्कूल और कॉलेज, श्रीमती जी जी शारदा हायर इंग्लिश स्कूल, श्रीमती विमला डॉ लक्ष्मीनारायण सोनी हाई स्कूल और जूनियर कॉलेज, हैदराबाद, श्रीमती वी एस गांधी इंग्लिश स्कूल, कापसी केडीएम गर्ल्स जूनियर कॉलेज, हेवरीनगर, सिटी बिंजानी कॉलेज, भारत, सेवादल महिला विद्यालय और बीसीसीए विभाग के स्वयंसेवक, डॉ. अंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च, इंडियन डायटेटिक्स एसोसिएशन, केयर अस्पताल के डॉक्टर और कर्मचारी और पीस फाउंडेशन के सदस्यों ने रैली में भाग लिया। दिल्ली पब्लिक स्कूल, कामठी के स्कूल बैंड का अद्भुत प्रदर्शन रैली का मुख्य आकर्षण था।
जागरुकता के लिए नाटक का मंचन
केयर अस्पताल के आहार विभाग और भारतीय आहार विज्ञान संघ द्वारा स्वस्थ आहार के महत्व पर प्रकाश डालते हुए एक नाटक प्रस्तुत किया गया। स्वाति डोंगरे की देखरेख में सभी छात्रों ने स्वस्थ हृदय के लिए व्यायाम के एक भाग के रूप में जुम्बा डांस में भाग लिया। मोनिका जैन की देखरेख में डॉ. अंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च के स्वयंसेवकों और केयर अस्पताल के कर्मचारियों ने परियोजना की सफलता के लिए कड़ी मेहनत की। परियोजना प्रभारी अमित आनंद ने पूरी रैली का समन्वय किया। रमेश ठाकुर को भी सम्मानित किया गया और आयोजन स्थल उपलब्ध कराने में उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया। रैली में उपस्थित सभी लोगों को ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल लिमिटेड द्वारा जलपान की व्यवस्था कराई गया। केयर अस्पताल से मानव संसाधन प्रमुख कपूर सिंह, संपर्क प्रमुख सतीश टाटा, दीपक बनर्जी, ओमप्रकाश भुजडे, हर्षल आकरे, डोरोथी सदानशिव, लिजिथ थॉमस, वनिता गायकवाड़, ज्योत्सना लिखर, मीनाक्षी बांगर, अतुल भूषण, शिवानी, आशा कराडे, अर्चना मंगते, मीनाक्षी डोंगरे, पुष्पलता पिंपलशेंडे और अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित थे।
maharashtra
नागपुर में बर्ड फ्लू की दस्तक
3 बाघों और 1 तेंदुए की मौत, रेड अलर्ट
वेब डेस्क, महाराष्ट्र खबर24.कॉम
नागपुर, 6 जनवरी
संतरानगरी में इन दिनों हड़कंप मचा हुआ है। राज्य में पहली बार बर्ड फ्लू से हुई बाघों और 1 तेंदुए की मौत ने पूरे वन विभाग को हिलाकर रख दिया। इसलिए सभी चिडियाघरों, ट्रांजिट ट्रीटमेंट सेंटरों में विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। चूंकि यह वायरस हवा से फैलता है, इसलिए संभावना है कि यह इंसानों के लिए भी खतरा हो सकता है।इसीलिए गोरेवाड़ा रेस्क्यू सेंटर में सभी जंगली जानवरों की जांच और रखरखाव के लिए 6 पशु चिकित्सकों की एक टीम बनाई गई है। नागपुर पशुवैद्यकीय महाविद्यालय के संस्थापक डॉ. शिरीष उपाध्याय के नेतृत्व में पिंजरों में बंद पक्षियों, जंगली जानवरों की जांच की गई। वन्यजीवों और पक्षियों का नमूना लिया गया है।
सैंपल लिए गए
उनकी जांच रेस्क्यू सेंटर की प्रयोगशाला में की जाएगी। ज्ञात हो कि गोरेवाड़ा रेस्क्यू सेंटर में उपचार के दौरान हुई बाघों और तेंदुए की मौत के बाद उनके नमूने जांच के लिए भोपाल की पशु चिकित्सा प्रयोगशाला भेजे गए थे। रिपोर्ट में बर्ड फ्लू के कारण मौत सामने आने के बाद अब गोरेवाड़ा रेस्क्यू सेंटर प्रबंधन ने कड़े कदम उठाए हैं। रेस्क्यू सेंटर में पांच प्रजातियों की जांच की गई है।पशुचिकित्सक द्वारा इनके सैंपल भी ले लिए गए हैं। इसमें 12 बाघ, 24 तेंदुए, चील, दो भालू और तोते शामिल हैं। नमूने लेते समय पशुचिकित्सक द्वारा विशेष एहतियात के तौर पर पीपीई किट का उपयोग किया गया। मुख्य वन्यजीव रक्षक डॉ. विवेक खांडेकर ने कहा कि यह पहली बार है कि इस तरह के वायरस से बाघों की मौत हुई है। इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जंगली जानवरों से इंसानों को कोई नुकसान न हो और इसका प्रकोप न हो, इसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं। राज्य में भी विशेष अलर्ट दिया गया है।
रेसक्यू सेंटर जाने पर प्रतिबंध
गोरेवाड़ा प्रोजेक्ट के डिवीजनल मैनेजर शतानिक भागवत ने कहा, “गोरेवाडा रेस्क्यू सेंटर और प्राणी संग्रहालय लिए अलग-अलग पशु चिकित्सक है। इस घटना के पश्चात प्राणी संग्रहालय के डॉक्टरों को रेस्क्यू सेंटर में जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। वहीं रेस्क्यू सेंटर के डॉक्टरों को भी क्वारंटाइन कर दिया गया है। जंगली जानवरों में बर्ड फ्लू के संक्रमण से बचने के लिए प्राणी संग्रहालय का दौरा करने से लेकर नियंत्रण के लिए सभी आवश्यक उपाय किए जा रहे हैं।”
Featured
अग्रवाल एकता क्लब ने बनाया पंचांग कैलेंडर
नववर्ष को सांस्कृतिक महोत्सव वर्ष के रूप में मनाया जाएगा
Webdesk, maharashtrakhabar24.com
Nagpur, 30 December
भारतीय अग्रवाल एकता क्लब की 2024 – 25 की टीम ने इस वर्ष को सांस्कृतिक महोत्सव वर्ष के रूप में मनाने का निश्चय किया है. जिसके अंतर्गत अपने सदस्यों को हिंदू त्यौहारों, दैनिक तिथियों के बारे में जानकारी देने हेतु भारतीय अग्रवाल एकता क्लब ने पहली बार पंचांग कैलेंडर बनाया. जिसमें सभी त्योहार को विशेष रूप से राजस्थानी त्योहारों को हाईलाइट किया गया है. अग्र महान विभूतियों की फोटो उनकी जन्म तारीख पर डालकर उनका परिचय समाज को दिया गया है. यह कैलेंडर सभी सदस्यों तक तो पहुंचाया ही जा रहा है, साथ ही अग्रवाल समाज के अन्य लोगों तक भी इसे पहुंचाने की कोशिश की जा रही है.
उपयोगी एवं आकर्षक कैलेंडर
कैलेंडर की परिकल्पना क्लब के चेयरमैन प्रकाश अग्रवाल, अध्यक्ष गिरीश लिलड़िया, उपाध्यक्ष मुरली महिपाल ने की। सचिव विजय सराफ, कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, संयोजक अंबर अग्रवाल, एडवोकेट संजय अग्रवाल, भावेश लिलड़िया, कृष्णा अग्रवाल आदि ने मिलकर इसे एक उपयोगी एवं आकर्षक कैलेंडर का मूर्त रूप दिया.
कैलेंडर की ग्राफिक डिजाइनिंग में विशेष सहयोग नेम कुमार अग्रवाल ने दिया. कैलेंडर बनाने में आर्थिक सहयोग डॉ सौरभ अग्रवाल आशा हॉस्पिटल कामठी, विजय लोहिया, भावेश अग्रवाल साजन प्लास्टिक, भावेन अग्रवाल सेमू प्लास्टिक,संतोष अग्रवाल प्रिया हाइजीन सोल्यूशन,विजय अग्रवाल कल्पना प्लास्टिक, आशीष अग्रवाल प्रिया ट्रेडर्स, आशीष जैन क्रेज़ी किड्स, अभय अग्रवाल आर एस बोरवेल, कृष्णा अग्रवाल नीलेश जनरल, डॉ यश अग्रवाल, चेतन पाड़िया, प्लूटो इलेक्ट्रॉटेक, स्विस ब्यूटी आदि का रहा.
‘स्वागतम 2025’ का आयोजन
संस्था के आगामी प्रोजेक्ट में स्वागतम 2025 मुरारका ग्रुप के सहयोग से 31 दिसंबर को राधा कृष्ण लॉन वर्धा रोड में करने जा रहा है.जिसमें वहां ढेर सारी मस्ती, गेम, DJ के साथ डांस करेंगे. इस प्रोग्राम के चीफ कोऑर्डिनेटर शैलेंद्र अग्रवाल, राजेश गोयल, विशाल अग्रवाल एवं संयोजक पवन एस अग्रवाल, सीए स्वप्निल अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, ललित खेतान, मनोज अग्रवाल और टीम के सभी सदस्य इसे सफल बनाने में मेहनत कर रहे हैं.
संस्था के वाइस चेयरमैन राजेश भोलिका, उपाध्यक्ष सचिन अग्रवाल, सह सचिव सुशील धानुका, सह कोषाध्यक्ष सचिन एस अग्रवाल, PRO राज अग्रवाल सभी पूर्व चेयरमैन अशोक गोयल, राजीव चौधरी, प्रकाश गोयल, नरेंद्र पचेरीवाला, सुभाष अग्रवाल, जगदीश अग्रवाल, अजीत मित्तल, शैलेंद्र अग्रवाल, संदीप छापरिया, वेणुगोपाल अग्रवाल,CA शंभू टेकरीवाल, गोपीकिशन टिबडा, राजेश गोयल, तुषार अग्रवाल, सूर्यकांत अग्रवाल,CA राजेश मोदी, विशाल अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल,संदीप अग्रवाल, राजेंद्र कुमार अग्रवाल, डॉक्टर दिनेश अग्रवाल, CA संजय अग्रवाल, एडवोकेट संजय अग्रवाल आदि का सभी कार्यक्रम में विशेष सहयोग मिल रहा है.
Featured
चुनाव में पहली बार मैदान में 357 महिला उम्मीदवार
किसी महिला को CM-DCM का पद नहीं
Web Desk, maharashtrakhabar24.com.
Nagpur, 12 nov.2024
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा. 2019 तक प्रदेश में 13 बार विधानसभा चुनाव हुए हैं. इस बार का चुनाव कई मायनों में खास है. राज्य के इतिहास में पहली बार 357 महिला उम्मीदवार अपनी राजनीतिक किस्मत आजमाएंगी. इससे पहले 2014 में 277 महिलाएं चुनाव मैदान में थीं. 2019 की विधानसभा तक 3 हजार 744 विधायक प्रदेश में जीतकर आए थे. इनमें से 160 महिलाओं को प्रतिनिधित्व मिला. पुरुषों की तुलना में यह अनुपात सिर्फ 4.27 फीसदी है. इस साल जब महिला वोटरों की संख्या बढ़ी है तो यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या महिला विधायक बनने का रिकॉर्ड टूट पाएगा?
महाराष्ट्र फुले-शाहू-आंबेडकर का राज्य है. 2019 में 3 हजार 237 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था. इनमें से 235 महिला उम्मीदवार थीं. उसमें से 24 महिलाओं ने जीत हासिल की. चुनाव में 50 फीसदी महिलाएं वोट करती हैं, जो इसकी तुलना में नगण्य है. पीआरएस लेजिस्लेटिव रिसर्च की एक स्टडी के मुताबिक, वर्तमान में लोकसभा में 15 फीसदी और राज्यसभा में 13 फीसदी सांसद महिलाएं हैं. 1972 में विधानसभा चुनाव में 51 महिलाएं मैदान में थीं.
चुनी गईं सबसे ज्यादा महिलाएं
2019 के चुनाव में सबसे ज्यादा 24 महिलाएं चुनी गईं. महाराष्ट्र में अब तक किसी महिला को मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री का पद नहीं मिला है. 1962 से 1919 तक 1 हजार 685 महिलाओं ने अपनी किस्मत आजमाई लेकिन केवल 165 महिलाएं ही विजेता रहीं. 1972 में महाराष्ट्र विधानसभा में कोई महिला नहीं थी.
विदर्भ में 4 महिलाओं की जीत
विदर्भ के मामले में, 2019 में 95 महिला उम्मीदवार मैदान में थीं. इनमें से केवल चार महिला उम्मीदवार श्वेता महाले (चिखली), प्रतिभा धानोरकर (वरोरा), यशोमति ठाकुर (तिवसा) और सुलभा खोडके (अमरावती) ने जीत हासिल की. क्या इस साल बढ़ेगी विदर्भ और महाराष्ट्र की संख्या? इसका पता 23 नवंबर को आने वाले नतीजों के बाद चलेगा.
-
kaam ki baat2 years ago
LPG पर 1 साल और मिलेगी सब्सिडी
-
desh dunia2 years ago
बिल नहीं फाड़ते तो बच जाते!
-
Featured1 year ago
2024 MG Astor 9.98 लाख रुपए में हुई लॉन्च
-
nagpur samachar1 year ago
संघर्ष ही जीवन, बांटें सुख : डिडवानिया
-
Featured12 months ago
सीहोर में बनी फिल्म ‘व्हाट-ए-किस्मत’ 1 मार्च को होगी रिलीज
-
maharashtra3 years ago
महाराष्ट्र में गर्मी का कहर, लू से 25 लोगों की हुई मौत, चंद्रपुर सबसे गर्म
-
desh dunia1 year ago
राम मंदिर में लगे सोने के गेट की पहली तस्वीर देखी आपने?
-
VIDHARBH2 years ago
विदर्भ के रंग में रंगे राहुल गांधी