Connect with us

NAGPUR

विदर्भ में उद्योगों को मिलेगा बढ़ावा : तड़स

Published

on

27 से ‘खासदार औद्योगिक महोत्सव’ का आयोजन

वेब डेस्क, नागपुर. सांसद रामदास तड़स ने कहा कि आज  देश में खासदार औद्योगिक महोत्सव की जरूरत है, जिससे बड़ी मात्रा में रोजगार पैदा होगा । वे बुधवार को यहां खासदार औद्योगिक महोत्सव-एडवांटेज विदर्भ’ आयोजन स्थल के भूमिपूजन के अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ‘खासदार औद्योगिक महोत्सव-एडवांटेज विदर्भ’ के माध्यम से विदर्भ के उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। जिससे विदर्भ में उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा  और नए उद्योग भी स्थापित होंगे। बता दें कि केंद्रीय मंत्री गडकरी द्वारा परिकल्पित एसोसिएशन फॉर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट (एड) की ओर से 27 से 29 जनवरी 2024 तक राष्‍ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय के जमनालाल बजाज प्रशासनिक भवन में  ‘खासदार औद्योगिक महोत्सव – एडवांटेज विदर्भ’ का आयोजन किया जा रहा है । इस महोत्सव के स्थल का बुधवार को भूमिपूजन किया गया ।

इस अवसर पर गढ़चिरौली के सांसद. अशोक नेते, रामटेक के सांसद कृपाल तुमाने, विधायक मोहन मते के साथ वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के अनूप खंडेलवाल, बैद्यनाथ के सुरेश शर्मा, शारदा स्टील लि. चे नंदकिशोर सारडा, राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय के कुलपति डा. सुभाष चौधरी, पूर्व महापौर कल्पना पांडे, गोविंद देहडकर सहित औद्योगिक क्षेत्र के कई गणमान्य लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस दौरान डॉ. सुभाष चौधरी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कौशल विकास के लिए नागपुर विश्वविद्यालय द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न प्रशिक्षणों की जानकारी दी।

एड के अध्यक्ष आशीष काले ने एडवांटेज विदर्भ में आयोजित होने वाले विदर्भ के सबसे बड़े औद्योगिक एक्सपो, व्यापार और निवेश कॉन्क्लेव के बारे में जानकारी दी। एड के सचिव डा. विजय शर्मा मंचसंचालन किया जबकि राजेश बागड़ी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।एडवांटेज विदर्भ की सफलता के लिए एड के उपाध्यक्ष प्रणव शर्मा एवं गिरधारी मंत्री, सदस्य राजेश रोकड़े, निखिल गड़करी, डॉ. महेंद्र क्षीरसागर, प्रदीप माहेश्वरी, प्रशांत उगेमुगे और रवींद्र बोरटकर योगदान दे रहे है ।

  3 बड़ी बातें

1.वर्धा के सांसद रामदास तडस ने कहा कि गडकरी जी ने उद्योगों को एक नई दिशा दी है, जिससे, विदर्भ के उद्यमियों और युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।

2.सांसद अशोक नेते ने कहा कि गढ़चिरौली जिले में प्रचुर प्राकृतिक संसाधन  उपलब्ध होने के बावजुद बुनियादी ढांचे की कमी के कारण उद्योग नहीं आ सके। उन्होंने उम्मीद जताई कि गढ़चिरौली जिले को एडवांटेज विदर्भ का लाभ मिलेगा।

3.सांसद कृपाल तुमाने ने कहा कि एडवांटेज विदर्भ से बड़े उद्योगों का विदर्भ में निवेश बढ़ेगा,  जिससे उद्योग बढ़ेंगे और बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा।

कार्यक्रम में उद्योगपति हुए शामिल

भूमिपूजन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विभिन्न उद्योगों के संयोजक और सह-संयोजक उपस्थित थे। इसमें गगन सियाल, प्रणव शर्मा, वैभव शिंपी, विनोद तांबी, किशोर ठुठेजा, आर्किटेक सुनील जोशी, धर्मेश वेद, डॉ. प्रोणव नगरनाईक, महेश साधवानी, शेखर पडगीलवार, दुष्‍यंत देशपांडे, मनोहर भोजवानी, डॉ. प्रकाश मालगावे, संदीप गोएंका, मोहन श्रीगिरीवार, मनोज गाएंका, आशीष दोषी, प्रतिक तापडिया, पी. मोहन, डॉ. झुल्‍फेश शहा, अनिल मानापुरे व धर्मेश वेद शामिल है।

 

 

 

Featured

गडकरी की ‘विकास’ से टक्कर

Published

on

By

वेब डेस्क. नागपुर. लोकसभा चुनाव में नागपुर की प्रतिष्ठित सीट पर कांग्रेस हाईकमान ने पूर्व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को चुनौती देते हुए नागपुर शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष तथा पूर्व विधायक विकास ठाकरे को उतार दिया है। नागपुर लोकसभा सीट पर कड़ी टक्कर है। संघ समेत देश की नजरें इस सीट पर गढ़ी हुईं हैं। अब देखना यह है कि क्या गडकरी तीसरी बार चुनकर अपनी हैट्रिक पूरी करेंगे या ठाकरे गडकरी का सपना भंग करके इतिहास रच देंगे? बता दें कि नागपुर लोकसभा में वर्ष 2014 और 2019 में गडकरी ने कांग्रेस नेता विलास मुत्तेमवार और नाना पटोले को पराजित कर विजय हासिल की थी।

असंतुष्ट बिगाड़ सकते हैं ‘खेला’

बताया जाता है कि पार्टी का एक गुट गडकरी के ही खिलाफ काम कर रहा है जबकि कांग्रेस में हाईकमान के आदेश के बाद गुटबाजी करने वाले नेता ठाकरे के नाम पर एक हो गए हैं। इनकी एकता विकासपुरूष को भारी पड़ सकती है। इसके अलावा जातिगत समीकरण भी जीत के लिए महत्वपूर्ण है। कुणबी, तेली, बौध्द और मुस्लिम समाज का गठजोड़ किसी भी प्रत्याशी की हार-जीत तय करेगा।

रामटेक से बर्वे को टिकट

कांग्रेस हाईकमान ने रश्मि बर्वे के फर्जी जाति प्रमाणपत्र के आरोपों के बावजूद रश्मी बर्वे के नाम का घोषणा कर दी है।हालांकि मंगलवार को हाईकोर्ट में उनके मामले पर सुनवाई होनी है। इधर कांग्रेस विधायक राजू पारवे के शिंदे गुट में शामिल होने की चर्चा है जिसका गुट में जमकर विरोध किया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो  पूर्व सांसद तुमाने की जगह पारवे को टिकट दिया जा सकता है। संभावना है कि आज यानी रविवार शाम होने वाली बैठक में इसकी घोषणा भी की जा सकती है।

Continue Reading

Featured

केयर अस्पताल में मनाया गया विश्व किडनी दिवस

Published

on

By

किडनी रोग के बारे में जागरूकता बढ़ाना जरूरी : डॉ. देशमुख

नागपुर. गंगा केयर हॉस्पिटल्स नागपुर के नेफ्रोलॉजी और यूरोलॉजी विभाग ने गुरुवार को केयर हॉस्पिटल्स नागपुर में विश्व किडनी दिवस मनाया। इस अवसर पर डायलिसिस मरीज और उनके परिवार के सदस्य केयर हॉस्पिटल्स में विशेष कार्यक्रम के लिए एकत्र हुए। जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटन प्रबंध निदेशक और वरिष्ठ सलाहकार हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. वरुण भार्गव, अस्पताल के मुख्य परिचालन अधिकारी डॉ. किशन नाग, नेफ्रोलॉजी और ट्रांसप्लांट फिजिशियन के एचओडी डॉ. उत्कर्ष देशमुख, सलाहकार यूरोलॉजिस्ट डॉ. रितेश सातार्डी, डॉ. स्नेहलमकेश्वर (सलाहकार यूरोलॉजिस्ट) ने किया। डॉ. रीता भार्गव (आहार सलाहकार) गंगा केयर हॉस्पिटल के कई वरिष्ठ डॉक्टर, नर्सिंग छात्र, डायलिसिस मरीज कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया।

इस दौरान नेफ्रोलॉजी और ट्रांसप्लांट फिजिशियन के एचओडी डॉ. उत्कर्ष देशमुख ने कहा कि किडनी की बीमारी को रोकने और इस तरह समुदाय में सीकेडी के प्रसार को कम करने के बारे में जनता को जागरूक किया जा रहा है।अधिकांश किडनी रोग मौन हैं और क्रोनिक किडनी रोग (सीकेडी) साइलेंट किलर है, सीकेडी को जोखिम कारकों वाले लोगों में रोका जा सकता है और स्वस्थ आहार का पालन करके और रक्तचाप और रक्त शर्करा को नियंत्रण में रखकर नियंत्रित किया जा सकता है, हमारा उद्देश्य मुख्य रूप से जागरूकता पैदा करना है।

किडनी रोग तीसरा सबसे बड़ा हत्यारा

कैंसर और हृदय रोग और मधुमेह और उच्च रक्तचाप के बाद किडनी रोग तीसरा सबसे बड़ा हत्यारा है, जो 10 क्रोनिक किडनी रोगों में से छह के लिए अंतर्निहित कारण है। केयर हॉस्पिटल के डॉ. उत्कर्ष देशमुख कहा कि अगर किडनी की बीमारियों का जल्द पता चल जाए तो डायलिसिस और किडनी प्रत्यारोपण को रोका जा सकता है और मरीज अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों और अपने जानने वाले लोगों के बीच जोखिम कारकों के बारे में जागरूकता पैदा कर सकते हैं।

45 मिनट पैदल चलना  जरूरी

परिचालन अधिकारी डॉ. किशन नाग ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाना है। स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने के लिए 45 मिनट की साधारण सैर पर्याप्त है। तनावपूर्ण जीवन घातक साबित हो सकता है इसलिए व्यक्ति को धूम्रपान कम करने जैसी स्वस्थ प्रथाओं में संलग्न होना चाहिए।उन्होंने कहा कि  मांस से परहेज करें और नियमित रूप से सैर करें।

Continue Reading

Featured

गीता मंदिर में गणेश यज्ञ

Published

on

By

5 हजार दीपों से मनाया दीपोत्सव

नागपुर.श्री गणेश जन्मोत्सव निमित्त श्री सद्गुरु ब्रह्मचारी भागवत भूषण संत मोहन महाराज प्रणित श्री सद्गुरु सेवा परिवार की ओर से श्री गीता मंदिर, सुभाष रोड में आयोजित श्री गणेश यज्ञ का शुभारंभ सोमवार को हुआ। इस अवसर पर 5 हजार दीपों से दीपोत्सव मनाया गया जिससे पूरा परिसर जगमगा उठा। इस दौरान विधायक कृष्णा खोपड़े तथा बी सी भरतिया प्रमुखता से उपस्थित थे।

श्रीमंत राजे मुधोजी भोसले ने किया ध्वजारोहण

श्री सद्गुरु मोहन महाराज मठ के प्रमुख पराग जोशी महाराज के अनुसार 14 फरवरी तक चलने वाले श्री गणेश जन्मोत्सव निमित्त सोमवार सुबह श्रीमंत राजे मुधोजी महाराज भोसले ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर मंदिर के संचालक स्वामी निर्मलानंद महाराज प्रमुखता से उपस्थित थे। ध्वजारोहण के बाद यज्ञ आरंभ हुआ। देवता स्थापना की गई। दोपहर को मंगल आरती हुई। शाम को मनीषा देशकर का भक्ति संगीत कार्यक्रम और सामूहिक गुरु उपासना के बाद 5 हजार दीयों से दीपोत्सव मनाया गया और महाआरती की गई।

आज ‘श्री’ का महाभिषेक

मंगलवार सुबह सहस्त्रकलश से गणेशजी का महाभिषेक होगा। 10 बजे गणेशजी का पूजन होगा। फलों से विशेष श्रृंगार किया जाएगा। जन्मोत्सव कीर्तन मृण्मयी कुलकर्णी पेश करेंगे। दोपहर 12 बजे गणेश जी का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। पुष्पवृष्टि की जाएगी। अथर्वशीर्ष पठन होगा। 1 बजे काशी विश्वेश्वर के अंशावतार वेदशास्त्री गणेश्वर शास्त्री द्रविड ( काशी ) का विशेष सम्मान किया जाएगा। इसके बाद द्रविड गुरुजी का विशेष प्रबोधन होगा। शाम 4 बजे उपासना होगी। 6 बजे श्री सद्गुरु संत भागवत भूषण ब्रह्मचारी मोहन महाराज कठाले स्मृति धर्मोपासक पुरस्कार समारोह श्रीरामपंत जोशी महाराज को दिया जाएगा।

 

Continue Reading

Trending