NAGPUR

विदर्भ में उद्योगों को मिलेगा बढ़ावा : तड़स

Published

on

27 से ‘खासदार औद्योगिक महोत्सव’ का आयोजन

वेब डेस्क, नागपुर. सांसद रामदास तड़स ने कहा कि आज  देश में खासदार औद्योगिक महोत्सव की जरूरत है, जिससे बड़ी मात्रा में रोजगार पैदा होगा । वे बुधवार को यहां खासदार औद्योगिक महोत्सव-एडवांटेज विदर्भ’ आयोजन स्थल के भूमिपूजन के अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ‘खासदार औद्योगिक महोत्सव-एडवांटेज विदर्भ’ के माध्यम से विदर्भ के उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। जिससे विदर्भ में उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा  और नए उद्योग भी स्थापित होंगे। बता दें कि केंद्रीय मंत्री गडकरी द्वारा परिकल्पित एसोसिएशन फॉर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट (एड) की ओर से 27 से 29 जनवरी 2024 तक राष्‍ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय के जमनालाल बजाज प्रशासनिक भवन में  ‘खासदार औद्योगिक महोत्सव – एडवांटेज विदर्भ’ का आयोजन किया जा रहा है । इस महोत्सव के स्थल का बुधवार को भूमिपूजन किया गया ।

इस अवसर पर गढ़चिरौली के सांसद. अशोक नेते, रामटेक के सांसद कृपाल तुमाने, विधायक मोहन मते के साथ वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के अनूप खंडेलवाल, बैद्यनाथ के सुरेश शर्मा, शारदा स्टील लि. चे नंदकिशोर सारडा, राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय के कुलपति डा. सुभाष चौधरी, पूर्व महापौर कल्पना पांडे, गोविंद देहडकर सहित औद्योगिक क्षेत्र के कई गणमान्य लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस दौरान डॉ. सुभाष चौधरी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कौशल विकास के लिए नागपुर विश्वविद्यालय द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न प्रशिक्षणों की जानकारी दी।

एड के अध्यक्ष आशीष काले ने एडवांटेज विदर्भ में आयोजित होने वाले विदर्भ के सबसे बड़े औद्योगिक एक्सपो, व्यापार और निवेश कॉन्क्लेव के बारे में जानकारी दी। एड के सचिव डा. विजय शर्मा मंचसंचालन किया जबकि राजेश बागड़ी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।एडवांटेज विदर्भ की सफलता के लिए एड के उपाध्यक्ष प्रणव शर्मा एवं गिरधारी मंत्री, सदस्य राजेश रोकड़े, निखिल गड़करी, डॉ. महेंद्र क्षीरसागर, प्रदीप माहेश्वरी, प्रशांत उगेमुगे और रवींद्र बोरटकर योगदान दे रहे है ।

  3 बड़ी बातें

1.वर्धा के सांसद रामदास तडस ने कहा कि गडकरी जी ने उद्योगों को एक नई दिशा दी है, जिससे, विदर्भ के उद्यमियों और युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।

2.सांसद अशोक नेते ने कहा कि गढ़चिरौली जिले में प्रचुर प्राकृतिक संसाधन  उपलब्ध होने के बावजुद बुनियादी ढांचे की कमी के कारण उद्योग नहीं आ सके। उन्होंने उम्मीद जताई कि गढ़चिरौली जिले को एडवांटेज विदर्भ का लाभ मिलेगा।

3.सांसद कृपाल तुमाने ने कहा कि एडवांटेज विदर्भ से बड़े उद्योगों का विदर्भ में निवेश बढ़ेगा,  जिससे उद्योग बढ़ेंगे और बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा।

कार्यक्रम में उद्योगपति हुए शामिल

भूमिपूजन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विभिन्न उद्योगों के संयोजक और सह-संयोजक उपस्थित थे। इसमें गगन सियाल, प्रणव शर्मा, वैभव शिंपी, विनोद तांबी, किशोर ठुठेजा, आर्किटेक सुनील जोशी, धर्मेश वेद, डॉ. प्रोणव नगरनाईक, महेश साधवानी, शेखर पडगीलवार, दुष्‍यंत देशपांडे, मनोहर भोजवानी, डॉ. प्रकाश मालगावे, संदीप गोएंका, मोहन श्रीगिरीवार, मनोज गाएंका, आशीष दोषी, प्रतिक तापडिया, पी. मोहन, डॉ. झुल्‍फेश शहा, अनिल मानापुरे व धर्मेश वेद शामिल है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version