Technology
स्टीलबॉडी वाली पहली स्मार्टवॉच
नई स्मार्टवॉच फायरबोल्ट अल्टीमेट भारत में लॉन्च हो गई है. इसमें 1.39 इंच की डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 240×240 पिक्सल है.इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग दी गई है. इसके अलावा इस वॉच के साथ स्टेनलेस स्टील बॉडी मिलती है, राउंड डायल है और दो बटन दिए गए हैं.
खूबियां
– SpO2 और हार्ट रेट मॉनिटर.
– स्लीप मॉनिटरिंग फीचर, साइकलिंग,स्विमिंग मोड.
– 270mAh की बैटरी, इनबिल्ट गेम.
– कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0.
Featured
विनफास्ट की इलेक्ट्रिक एसयूवी VF 6 और VF 7 अनवील
ग्लोबल एक्सपो 2025 : 6 सीटर फ्लाइंग टैक्सी और सोलर कार भी पेश होगी
Webdesk, maharashtrakhabar24.com
विनफास्ट ने इलेक्ट्रिक एसयूवी VF 6 और VF 7 अनवील कर दी है। दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी में एयरप्लेन इन्सपायर्ड डिजाइन है और इसमें कॉकपिट जैसा केबिन होता है। इसमें एज-टू-एज मूनरूफ भी मिलता है।
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का शनिवार को दूसरा दिन है। दिन की शुरुआत वियतनाम की इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी विनफास्ट से हुई। कंपनी भारतीय बाजार में एंट्री कर रही है। वियतनाम की कंपनी अभी तीन महाद्वीपों के 12 देशों में काम कर रही है।आज 6 सीटर फ्लाइंग टैक्सी भी पेश होने वाली है, जिसे सरला एविएशन ने बनाया है। वहीं, पहली सोलर कार ईवा भी पेश की जाएगी। इसके अलावा हुंडई मोटर इंडिया, बीवाईडी, BMW इंडिया, बजाज ऑटो जैसे ब्रांड अपनी गाड़ियां शोकेस करने वाले हैं।
Featured
फुल चार्ज पर 550 किलोमीटर की रेंज
टोयोटा की पहली इलेक्ट्रिक कार अर्बन क्रूजर ईवी नाम से आएगी. इलेक्ट्रिक एसयूवी को एक बार फुल चार्ज करने पर 550 किलोमीटर की रेंज मिलेगी. कंपनी ने इलेक्ट्रिक SUV के प्रोडक्शन वर्जन को ग्लोबल मार्केट में रिवील कर दिया है. इसका कॉन्सेप्ट वर्जन पिछले साल पेश किया गया था.
टोयोटा इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को 2025 की तीसरी तिमाही में यूनाइटेड किंगडम में लॉन्च करेगी. इसके बाद यह 2025 के अंत तक भारत आ सकती है. इसकी कीमत 23 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) हो सकती है.
खासियतें
1.हार्टेक्ट-ई प्लैटफॉर्म पर बनाई गई है .ईवी टोयोटा अर्बन क्रूजर को हार्टेक्ट-ई प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है, जिसे कंपनी ने मारुति सुजुकी के साथ मिलकर बनाया है.
2.अर्बन क्रूजर ईवी के प्रोडक्शन मॉडल में अपने कॉन्सेप्ट मॉडल से कुछ बदलाव किए गए हैं. इसकी लंबाई को 15mm और चौड़ाई को 20mm कम किया गया है, लेकिन इसकी ऊंचाई को 20mm बढ़ाई गई है. व्हीलबेस की लंबाई 2,700mm ही है. खास बात यह है कि ये डायमेंशन अर्बन क्रूजर ईवी को ई विटारा से थोड़ा बड़ा बनाते हैं.
एयरक्राफ्ट थ्रॉटल जैसा गियर शिफ्टर और तीन इंजन ऑप्शन
किआ मोटर्स इंडिया भारतीय बाजार में एसयूवी सिरोस को लॉन्च किया है. कार के बारे में एक नई जानकारी सामने आई है. नई सिरोस में पीछे की तरफ रिक्लाइनिंग सीट मिलेगी, जिन्हें पीछे की तरफ छुकाया जा सकेगा. ये किआ सोनेट से ज्यादा आरामदायक होगी.
खासियतें
1.किआ सिरोस को 1.0 टर्बो-पेट्रोल इंजन और 1.5 डीजल इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा. इसे सोनेट और सेल्टोस के बीच पोजिशन किया जाएगा.
2.नई सिरोस में पीछे की तरफ रिक्लाइनिंग सीट मिलेगी, जिन्हें पीछे की तरफ छुकाया जा सकेगा.
3.एयरक्राफ्ट थ्रॉटल जैसा गियर शिफ्टर और तीन इंजन ऑप्शन मिलेगा.
9 लाख रुपए से शुरू हो सकती कीमत ऑटोकार इंडिया के अनुसार कार की कीमत की घोषणा जनवरी में होने वाले भारत मोबिलिटी शो में हो सकती है, जहां कार को पहली बार आम जनता को दिखाया जाएगा. सिरोस की कीमत 9 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है. उम्मीद है जनवरी अंत या फरवरी की शुरुआत में इसकी डिलीवरी शुरू की जाएगी. वर्तमान में भारत में इसके कंपेरिजन में सीधे तौर पर कोई कार नहीं है.
मिड साइज SUV में हाइब्रिड इंजन मिलेगा
फ्रांसीसी कार मेकर रेनो की सिस्टर कंपनी डेसिया ने न्यू जनरेशन डस्टर का सोल ऑफ डकार एडिशन रिवील किया है. यह कंपनी की ऑफिशियल तौर पर सेलिब्रेट करने के लिए एक शो कार है. कंपनी ने कार को पिछले साल नवंबर में ऑफिशियली अनवील किया था और इसे भारत सहित ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही . नई डस्टर अब हाइब्रिड इंजन ऑप्शन के साथ आएगी. हाल ही में इसके राइट हैंड ड्राइव मॉडल को अनवील किया गया था.
न्यू जनरेशन डस्टर को रेनो 2025 के दूसरे हाफ में अपने ब्रांड के नीचे भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी. रेनो ने भारत में सिर्फ फर्स्ट जनरेशन डस्टर को 2012 में उतारा था और 2022 की शुरुआत में इसे बंद कर दिया गया था. यह भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में कंपनी का पहला मॉडल था.
एक लिटर में दौड़ेगी 19 किमी., 6 एयरबैग
होंडा कार्स इंडिया ने भारत में नई-जेनरेशन अमेज को आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 7,99,900 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. अपडेटेड सब-फोर-मीटर सेडान 3 वैरिएंट और एक ही पेट्रोल इंजन के विकल्प में उपलब्ध है. इसके CVT वैरिएंट का माइलेज 19.46 kmpl का है. कंपनी ने इसे 6 एयरबैग और लेवल-2 ADAS जैसे कई एडवांस सेफ्टी फीचर्स से लैस किया है.
खासियत
1.नई होंडा अमेज के एक्सटीरियर डिजाइन में बदलाव किया गया है. इसमें नया फ्रंट और रियर बंपर, फ्रेश ग्रिल, LED हेडलैंप्स के साथ इंटीग्रेटेड LED DRLs, LED फॉग लाइट्स, नए सेट के अलॉय व्हील्स, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटर्स, सिटी-इंस्पायर्ड रैप-अराउंड LED टेललाइट्स और एक अपडेटेड बूटलिड सेक्शन मिलता है.
2.2024 होंडा अमेज लेवल 2 ADAS सूट, डुअल-टोन केबिन थीम, फ्रीस्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नया थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, रियर एसी वेंट्स, वायरलेस चार्जर, 6 एयरबैग और वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉएड ऑटो कनेक्टिविटी से लैस है.
3.नई होंडा अमेज को पावर देने वाला 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर i-VTEC पेट्रोल इंजन है, जो 89bhp की पावर और 110Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और CVT यूनिट शामिल हैं.
4.होंडा अमेज मैनुअल वैरिएंट पर 18.65 kmpl का माइलेज देती है, जबकि CVT वैरिएंट का माइलेज 19.46 kmpl का है.
कीमत कितनी है?
इसकी कीमत V ट्रिम के लिए 7,99,900 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, जबकि VX ट्रिम की कीमत 9,09,900 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. वहीं, ZX ट्रिम के लिए इसकी कीमत 9,69,000 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.
धांसू सेडान के डिजाइन और फीचर्स आपको दीवाना बना देंगे
टोयोटा ने भारतीय बाजार में अपनी नई सेडान कैमरी लॉन्च कर दी है. कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 48 लाख रुपए तय की है. इसे 6 कलर ऑप्शन सीमेंट ग्रे, एटीट्यूड ब्लैक, डार्क ब्लू, इमोशनल रेड, प्लैटिनम वाइट पर्ल और प्रेशियस मेटल में खरीद पाएंगे. बता दें कि ये सेडान इंटरनेशनल मार्केट में पहले से मौजूद है. अभी इसे भारतीय बाजार में भी खरीद पाएंगे. कंपनी ने इस प्रीमियम सेडान को पूरी तरह से लोडेड सिंगल वैरिएंट में पेश किया है.
टोयोटा कैमरी में 2.5-लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन मिलता है, जिसे e-CVT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. यह इंजन 230bhp का पावर जनरेट करता है. इसके अलावा, इसमें ईको, स्पोर्ट और नार्मल तीन ड्राइव मोड्स मिलते हैं. कैमरी के डिजाइन की बात करें तो इसमें अट्रेक्टिव ग्रिल, C-शेप्ड के LED DRLs, मल्टी-स्पोक एलॉय व्हील, शॉर्प-क्रीज डोर पैनल्स, नए डिजाइन के LED टेललैम्प्स और हेडलैम्प्स और बड़ा-सा पैनारोमिक सनरूफ जैसे कई फीचर्स भी मिअब बात करें कार के इंटीरियर की तो इसमें बड़ा इन्फोटेनमेंट सिस्ट मिलेता है. नए ग्राफिक के साथ पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, नया स्टीयरिंग वील, अपडेटेड सेंटर कंसोल और सीट अपहोल्स्ट्री, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, ADAS और 360-डिग्री सराउंड कैमरा समेत कई एडवांस्ड फीचर्स मिलते हैं. यह HUD, EPB, वायरलेस मोबाइल प्रोजेक्शन, वायरलेस चार्जर, 10-वे एडजेस्टेबल पावर्ड फ्रंट सीट, 9 एयरबैग्स और रिक्लाइन फंक्शन वाली रियर सीट मिलती है लेते हैं.
-
kaam ki baat2 years ago
LPG पर 1 साल और मिलेगी सब्सिडी
-
desh dunia2 years ago
बिल नहीं फाड़ते तो बच जाते!
-
Featured1 year ago
2024 MG Astor 9.98 लाख रुपए में हुई लॉन्च
-
nagpur samachar1 year ago
संघर्ष ही जीवन, बांटें सुख : डिडवानिया
-
Featured12 months ago
सीहोर में बनी फिल्म ‘व्हाट-ए-किस्मत’ 1 मार्च को होगी रिलीज
-
maharashtra3 years ago
महाराष्ट्र में गर्मी का कहर, लू से 25 लोगों की हुई मौत, चंद्रपुर सबसे गर्म
-
desh dunia1 year ago
राम मंदिर में लगे सोने के गेट की पहली तस्वीर देखी आपने?
-
VIDHARBH2 years ago
विदर्भ के रंग में रंगे राहुल गांधी