अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ (इस्कॉन), नागपुर की ओर से कोरोना महामारी काल में दिवंगत स्नेही – संबंधियों की सद्गति के लिए पितृपक्ष महापर्व पर 125 संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ महाअनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है।
श्रीमद भागवत कथा का मधुर रसपान परम ओजस्वी वाणी के धनी श्रीमान अनंतशेष प्रभुजी के मुखारविंद से श्रवण करने का सौभाग्य लाभ प्राप्त हो रहा है । साथ ही श्रीधाम बरसाना के परम वैष्णव श्रीपाद मुरारीशरण प्रभु जी के द्वारा विधिवत भागवत पूजन, सम्पूर्ण भागवत के मूल पाठ, यज्ञ संपन्न होंगा । “Anant Shesh Das” यू-टयूब चैनल पर भी कथा का लाइव सीधा प्रसारण किया जा रहा है। आज यानी गुरुवार को संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का दूसरा दिवस है। कथा प्रतिदिन संध्या 5 से 8 बजे तक होगी।
क्रेडिट:Anant Shesh Das
Anant Shesh Das