Connect with us

nagpur samachar

नागपुर में क्रिप्टोकरेंसी का खेल/2 हजार लोगों से 40 करोड़ की ठगी 11 आरोपी गिरफ्तार

Published

on

 नागपुर में 40 करोड़ रुपये की क्रिप्टोकरेंसी धोखाधड़ी करते हुए 2 हजार से ज्यादा निवेशकों को इसमें निशाना बनाया गया। इस मामले में  अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

नागपुर में क्रिप्टोकरेंसी का खेल/2 हजार लोगों से 40 करोड़ की ठगी 11 आरोपी गिरफ्तार

नागपुर . दुनिया की सबसे मूल्यवान क्रिप्टोकरेंसी के बढ़ते इस्तेमाल के साथ इससे जुड़े अपराध भी बढ़ने लगे हैं। क्रिप्टोकरेंसी के बारे में सही जानकारी न होने के कारण लोग आसानी से ठगी के शिकार हो जाते हैं। 

महाराष्ट्र की उपराजधानी नागपुर में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां 40 करोड़ रुपये की क्रिप्टोकरेंसी धोखाधड़ी करते हुए 2 हजार से ज्यादा निवेशकों को इसमें निशाना बनाया गया। इस मामले में  सात और लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसके बाद गिरफ्तार लोगों की कुल संख्या 11 हो गई है।

क्या है मामला

पुलिस के मुताबिक आरोपी निशिद वासनिक अपनी  शानदार लाइफस्टाइल दिखाकर निवेशकों को लुभाता था।उन्हें एक कंपनी में निवेश करने के लिए कहता था।उसने  2017 और 2021 के बीच धोखाधड़ी से अपने खातों में पैसे ट्रांसफर किए। साथ ही निशिद निवेश के मूल्य में लगातार वृद्धि दिखाने के लिए फर्म की वेबसाइट में हेरफेर करता था। 

निशिद ने  मध्य प्रदेश के पंचमढ़ी में क्रिप्टोकरेंसी निवेश पर एक सेमिनार भी आयोजित किया था। परंतु जब उसे यह समझ आ गया कि निवेशकों को उसकी धोखाधड़ी की भनक लग गई है तो वह छिप गया। पुलिस ने उसे पुणे के लोनावला से  गिरफ्तार कर लिया। 

 यशोधरा नगर पुलिस ने पूछताछ के बाद रविवार को और सात लोगों  को हिरासत में ले लिया। सोमवार को फिर 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया। सभी 11 आरोपियों के खिलाफ आईपीसी, महाराष्ट्र जमाकर्ताओं के हितों की सुरक्षा अधिनियम और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

आप कहीं भी रह रहे हों maharashtrakhabar24 और khabarsabtak24.com वेबसाइट पर आपको हर  राज्य की हर छोटी-बड़ी खबर मिलेगी।  सियासी शतरंज की बिसात पर क्या चल रहा है खेल, देश की अर्थव्यवस्था का क्या है हाल,  कहां , क्या चल रहा है, क्या है सियासी दांव-पेंच, आपके गांव में  सरकार क्या कर रही है नया, हर अपडेट आपको यहां मिलेगी। इसके अलावा पुस्तक समीक्षा,साहित्यिक लेख,टॉप स्टोरीज,एक्सक्लूसिव स्टोरीज राजनीति, खेल, चुनाव,बॉलीवुड खबरें। एक क्लिक पर हमेशा पाएं ताजा खबरें।  हर हलचल के लिए जुड़े रहिए खबर सबतक 24 और महाराष्ट्र खबर (www. khabarsabtak24.com और maharashtrakhabar24) के साथ।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

NAGPUR

“विश्व हृदय दिवस” पर निकाली गई रैली

Published

on

By

केयर अस्पताल और पीस फाउंडेशन ने किया आयोजन

Web Desk. Maharashtrakhabar24.com

नागपुर, 2 अक्टूबर

हर साल 29 सितंबर को विश्व हृदय दिवस मनाया जाता है। 2024 की थीम है – “यूएस  हार्ट फॉर एक्शन “। पीस (नैतिकता और सतत शिक्षा का प्रचार) फाउंडेशन ने केयर अस्पताल, नागपुर के साथ मिलकर यह कार्यक्रम आयोजित किया। इसे एफडीए, इंडियन डायटेटिक एसोसिएशन, आईएपीईएन, नेटप्रोफैन का समर्थन प्राप्त था। मंगलवार, 1 अक्टूबर 2024 को “विश्व हृदय दिवस” के उपलक्ष्य में रैली निकाली गई। आम जनता के बीच जीवनशैली में बदलाव के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक रैली का आयोजन किया गया। रैली सेवासदन सक्षम स्कूल, उत्तर अंबाझरी रोड से महाराज बाग तक निकली। सेवासदन सक्षम स्कूल की प्रधानाचार्य पद्मजा मराठे ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.पीस फाउंडेशन और प्रबंध निदेशक, केयर अस्पताल डॉ. वरुण भार्गव ने अतिथियों का स्वागत किया। शपथ वैशाली बेलखोड़े द्वारा  दिलाई गई । डॉ. रीता भार्गव ने हृदय रोगों की रोकथाम के लिए आहार और व्यायाम पर बेहतरीन टिप्स दिए।  मनीषा ठाकर ने कार्यक्रम का संचालन किया। उपस्थितों में  प्रमुख लोगों डॉ. संदीप पटेल- एचसीओओ केयर अस्पताल, नागपुर, रमेश मेहता- सेवानिवृत्त एसीपी ट्रैफिक, अशोक गोयल- उपाध्यक्ष पीस फाउंडेशन, डॉ. यज्ञेश ठाकर- सचिव पीस फाउंडेशन, अमित आनंद- परियोजना निदेशक, मनीषा ठाकर- युवा अध्याय निदेशक, डॉ. नेहा भार्गव- मदर्स चैप्टर निदेशक, डॉ. रीता भार्गव, डॉ. विपुल सेटा- हृदय रोग विशेषज्ञ और पीस सदस्य,  ओमप्रकाश मुंधड़ा, प्रदन्या शिरस, हुनेद शिरपुरवाला, मोनिका जैन, कविता बक्शी, अध्यक्ष भारतीय आहार संघ, डॉ. प्राची सवाईकर,विक्रांत भार्गव, रश्मि भार्गव और वैशाली बेलखोड़े शामिल थे।

हजारों स्टूडेंट हुए शामिल

रैली में पीस फाउंडेशन यंग चैप्टर के आठ सौ से अधिक बच्चों ने हृदय रोगों से बचाव के नारे लगाए  और सुंदर तख्तियों के साथ भाग लिया। दिल्ली पब्लिक स्कूल, कैम्पटी, सेंट जेवियर्स हैदराबाद, जी एच रईसनी विद्यानिकेतन स्टेट अंबाझरी, स्कूल ऑफ स्कॉलर्स-वानाडोंगरी, श्री गुरु गोबिंद सिंह स्कूल, जी एच रईसनी पब्लिक स्कूल-सुकाली, महर्षि कुर्वेन्यूर्सिग कॉलेज-हिंगना, सेंट्रल इंडिया पब्लिक स्कूल-कैम्पटी, सरस्वती विद्यालय, बूटी पब्लिक स्कूल, सेवासदन सक्षम स्कूल, श्रीमती सी बी आदर्श विद्या मंदिर हाईस्कूल और कॉलेज, श्रीमती जी जी शारदा हायर इंग्लिश स्कूल, श्रीमती विमला डॉ लक्ष्मीनारायण सोनी हाई स्कूल और जूनियर कॉलेज, हैदराबाद, श्रीमती वी एस गांधी इंग्लिश स्कूल, कापसी केडीएम गर्ल्स जूनियर कॉलेज, हेवरीनगर, सिटी बिंजानी कॉलेज, भारत, सेवादल महिला विद्यालय और बीसीसीए विभाग के स्वयंसेवक, डॉ. अंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च, इंडियन डायटेटिक्स एसोसिएशन, केयर अस्पताल के डॉक्टर और कर्मचारी और पीस फाउंडेशन के सदस्यों ने रैली में भाग लिया। दिल्ली पब्लिक स्कूल, कामठी  के स्कूल बैंड का अद्भुत प्रदर्शन रैली का मुख्य आकर्षण था।

जागरुकता के लिए नाटक का मंचन

केयर अस्पताल के आहार विभाग और भारतीय आहार विज्ञान संघ द्वारा स्वस्थ आहार के महत्व पर प्रकाश डालते हुए एक नाटक प्रस्तुत किया गया। स्वाति डोंगरे की देखरेख में सभी छात्रों ने स्वस्थ हृदय के लिए व्यायाम के एक भाग के रूप में जुम्बा डांस में भाग लिया। मोनिका जैन की देखरेख में डॉ. अंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च के स्वयंसेवकों और केयर अस्पताल के कर्मचारियों ने परियोजना की सफलता के लिए कड़ी मेहनत की। परियोजना प्रभारी अमित आनंद ने पूरी रैली का समन्वय किया। रमेश ठाकुर को भी सम्मानित किया गया और आयोजन स्थल उपलब्ध कराने में उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया। रैली में उपस्थित सभी लोगों को ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल लिमिटेड द्वारा जलपान की व्यवस्था कराई गया। केयर अस्पताल से मानव संसाधन प्रमुख  कपूर सिंह, संपर्क प्रमुख सतीश टाटा, दीपक बनर्जी, ओमप्रकाश भुजडे, हर्षल आकरे, डोरोथी सदानशिव,  लिजिथ थॉमस, वनिता गायकवाड़, ज्योत्सना लिखर, मीनाक्षी बांगर, अतुल भूषण, शिवानी,  आशा कराडे, अर्चना मंगते,  मीनाक्षी डोंगरे,  पुष्पलता पिंपलशेंडे और अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित थे।

Continue Reading

NAGPUR

व्यापारियों पर ध्यान दे सरकार

Published

on

By

नागपुर चैम्बर ऑफ कॉमर्स  ने की मांग

Webdesk, Maharashtrakhabar24.com

नागपुर, 30 सितंबर

नागपुर चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष गोविंद पसारी ने कहा कि नागपुर चैम्बर 90 सालों से व्यापारियों की सेवा में लगा हुआ है व हमारे सभी भूतपूर्व अध्यक्ष नागपुर चैम्बर के बैनर के तले व्यापारियों की आवाज़ सरकार तक पहुँचाते  हैं और  सफल भी होते हैं .ये बात अलग है कि हमारी मांगो में से कुछ सुनी जाती है कुछ ऐसे ही समस्या बनकर हमारे सामने रह जाती है. पिछले कुछ समय से सरकार का ध्यान टैक्स पेयर व्यापारी की तरफ़ से हटकर वोट बैंक की ओर ज़्यादा जा रहा है व हमारी समस्याएं बढ़ती ही जा रही है . व्यापारियों द्वारा भरे गए टैक्स से मुफ़्त की राहत ज़्यादा बढ़ गई है जो कि एक गंभीर समस्याओं का रूप ले रही है . जीएसटी  में सरकार रोज़ नए – नए प्रावधान ला रही है जिससे व्यापारी का ध्यान व्यापार से हटकर इन समस्याओं की ओर ज़्यादा जा रहा है.सरकार ने आयुष्मान भारत की तरह आयुष्मान व्यापारी योजना लागू करनी चाहिए जिससे टैक्स पेयर को जिसने 58 वर्ष की उम्र तक यदि कम से कम 5 साल भी व्यापार किया है या सरकार को टैक्स दिया है तो उसे वो सारी योजना का लाभ मिलना चाहिए.

बंटोगे तो कटोगे : निर्वाण

सचिव तरुण निर्वाण ने कहा आने वाला समय छोटे व माध्यम व्यापारियों के लिए बड़ा ही कठिन समय होगा हम सभी को साथ चलना होगा वर्ना किसी ने बडी ही अच्छी बात कही  है- बंटोगे तो कटोगे.देश के सभी व्यापारियों को अपील करता ही की वे अपने अपने चैम्बर के माध्यम से इन सभी समस्याओं को सरकार तक पहुँचाये .

Continue Reading

Featured

सिंधी समाज मोहनजोदड़ो की विरासत : राऊत

Published

on

By

नितिन राऊत का सिंधी समाज ने किया नागरिक सत्कार

WebDesk, Maharashtrakhabar24.com 

नागपुर, 30 सितंबर

उत्तर नागपुर के आमदार डॉ नितिन राऊत ने कहा कि सिंधी समाज मोहनजोदड़ो की पुरातन संस्कृति की संतान हैं. सिंधी समाज पूर्व में अखंड भारत के नागरिक थे हमें गर्व है यह आज भारत के नागरिक हैं. आप सभी हिंदू धर्म के अनुयायी हैं अपने वतन को छोड़कर भी आज अपनी मेहनत से देश के विकास में योगदान दे रहे हैं.

मैंने समाज सेवा का व्रत लिया है

जरीपटका स्थित संत सतराम दास धर्मशाला में सिंधी समाज द्वारा आयोजित डॉ राऊत के नागरिक सत्कार समारोह के दौरान उन्होंने कहा मुझे सिंधी समाज के बुजुर्गों से बहुत मार्गदर्शन मिला है, मैंने राजनीति में स्वार्थ के लिए कदम नहीं रखा है. मैंने समाज सेवा का व्रत लिया है मैंने अपने जीवन में कई उतार- चढ़ाव देखे हैं. सिंधी समाज ने व्यवसाय शिक्षा व सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है. नितिन राऊत ने सिंधी में भाषण दिया जिसका लोगों ने ताली बजाकर स्वागत किया. कार्यक्रम में अतिथियों ने झूलेलाल के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की मंच पर आयोजन समिति के सुरेश जाग्यासी डा. परमानंद लहरवानी ठाकुर जाग्यासी, कमल सतूजा, जेसाराम मोटवानी, डॉ ईश्वर  केसवानी, अमित बाखरू एडवोकेट, डी पी लालवानी, ओम तालरेजा ठाकुर जेठवानी, अशोक आहूजा, डॉक्टर गुरमुख ममतानी, वीणा बजाज मुरली केवलरामानी,  संजय धनराजानी,चंद दासवानी वलीराम सहजरामानी, हेमा चेलानी उपस्थित थे.

सिंधी समाज की नि:स्वार्थ सेवा की 

प्रस्तावना में सुरेश जाग्यासी ने कहा नितिन राऊत जुगनू की तरह है जो रात में भी जगमगाते हैं उन्होंने निरंतर सिंधी समाज की निस्वार्थ सेवा की है साथ ही उन्होंने दुर्बल घटकों की भी सहायता की है उन्होंने उत्तर नागपुर में नितिन राऊत के किए गए कार्यों की जानकारी दी. खचाखच भरे हाल मे डॉक्टर परमानंद लहरवानी ने आयोजन समिति की ओर से सभा में प्रस्तावना रखी. सभा में डॉक्टर गुरमुख ममतानी ने दयाल जशनानी, विजय कुमार केवल रामानी, दामोदर महाराज, हर भगवान नागपाल, रमेश जेसवानी व कमल सतूजा ने भी अपने विचार रखें. कार्यक्रम का संचालन शशि शर्मा ने किया व आभार सोनू जाग्यासी ने किया. सम्माननीय नागरिकों ने डॉ नितिन राऊत का शॉल पहना कर स्वागत किया. कार्यक्रम के  सफलतार्थ सर्वश्री खेमचंद बालवानी, किशोर ढींगरा, सच्चानंद हीरानी, संजय गजवानी, शशि उके,  सेवक चेतनी लक्ष्मण थवानी, दीपक मोटवानी, मुकेश कुशालानी बंटी, दुधनी कमलेश धनवानी, पुरुषोत्तम रामचंदानी धृवथावानी, बाबू गंगवानी, विजय विधानी, किशन बालानी, सोनू छाबड़ा ने अथक  प्रयास किये.

Continue Reading

Trending