प्रयागराज, अतीक-अशरफ हत्याकांड का मास्टरमाइंड की पहेली अभी तक नहीं सुलझ पाई है. 3 शूटर कैमरों में कैद तो हुए लेकिन पुलिस अभी भी खाली हाथ है. एसआईटी अरुण, सनी और लवलेश को कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. बावजूद इसके अब तक उस साजिशकर्ता का नाम सामने नहीं आया जिसने अतीक की हत्या कराई. अगर इन तीनों ने राज नहीं खोला तो पुलिस इनका नार्को टेस्ट या पॉलीग्राफी टेस्ट करा सकती है.
एसआईटी ने पूरी तैयारी कर ली है. एसआईटी सीबीआई की तरह की जांच को आगे बढ़ा रही है. इस बात का दबाव बना हुआ है कि इस प्रकरण की न्यायिक आयोग के सदस्य जांच कर रहे हैं.यह भी पता नहीं चला कि इस हमले में पकड़े गए तीनों शूटरों का मददगार कौन है? असलहा मुहैया कराया होगा. एसआईटी ने अभी तक इसे अति गोपनीय रखा है. उसके नाम का खुलासा नहीं किया है. तीनों आरोपितों से अतीक की हत्या की साजिश रचने और विदेशी पिस्टल किसने मुहैया कराई, जैसे सवाल पूछे जा रहे हैं.