Bollywood
Motivational Story/ जान पर खेलकर किए किंग खान के डेंजर स्टंटस… और बना डाली ‘प्रेमातुर’
टिया शर्मा.नागपुर. कन्फ्यूज हो गए ना! तस्वीर में किंगखान नहीं बल्कि उनके डुप्लीकेट हैँ। आज हम बात कर रहे हैं शाहरूख खान के बॉडी डबल प्रशांत वाल्दे की। नागपुर से इंजीनिरिंग की डिग्री ली।शहर के एक डांस इंस्टीटयूट में कोरियोग्राफर का काम करने के साथ इवेंट भी आर्गेनाइज करने लगे।इस दौरान जब भी मंच पर जाते लोग शाहरूख…शाहरूख करके आवाज देते। एक दिन अचानक पत्नी से बोले मैं किस्मत आजमाने मुंबई जाना चाहता हूं। पत्नी ने 1200 रु. दिए और पहुंच गए मुंबई। यहां शुरू हुआ संघर्ष।2007 की बात है फिल्मों में बतौर कोरियोग्राफर काम शुरू किया। किस्मत और मेहनत रंग लाई और फिल्म ‘ओम शांति ओम’के सेट पर शाहरुख खान से पहली मुलाकात हुई। बस..तब से आज तक उनके साथ हैं। प्रशांत ने कहा कि शाहरूख सर मुझे बहुत पसंद करते हैं और बेटा कहकर बुलाते हैं।
कहते हैं बड़े पेड़ के नीचे छोटा पेड़ कभी फलता-फूलता नहीं। पर ये भी सच है कि हिम्मत करने वालों की कभी हार नहीं होती। उस पर मेहनत और लगन का जज्बा हो तो कहना ही क्या। यही वजह है कि आज प्रशांत अपने टेलेंट के दम पर अपनी पहली फ़िल्म ‘प्रेमातुर’ के साथ बॉलीवुड में छा जाने के लिए तैयार हैं।
‘फैन’ से पूरा हुआ ड्रीम
महाराष्ट्रखबर24 से बात करते हुए प्रशांत ने बताया कि मैं पिछले 15 सालों से शाहरूख भाई के साथ काम कर रहा हूं। मैंने उनके साथ ओम शांति ओम , डॉन , चेन्नई एक्सप्रेस , डीयर जिंदगी , रईस , फैन जैसी कई फिल्मों बॉडी डबल का काम किया है। परंतु फिल्म ‘फैन’ में पहली बार मेरे काम को नोटिस किया गया और मेरे नाम को क्रेडिट दिया गया। प्रशांत ने बताया कि ‘फैन’ के कई सीन्स में वे साफ दिखाई दे रहे हैं।
लोग हो जाते हैं कन्फ्यूज
प्रशांत बताते हैं कि कई बार ऐसा मौका आता है जब भीड़ को हटाना हो या भीड़ वाली जगह में जाना हो वहां प्रशांत पहुंच जाते हैं और लोग उन्हें शाहरूख खान समझ लेते हैं।कई बार ऐसा होता है कि शाहरूख खान के बंगले के सामने फैनस की भीड़ लग जाती है, वे अनकंट्रोल्ड होने लगते हैं , तब उन्हें प्रशांत ही कंट्रोल करते हैं।दूर से देखकर लोग उन्हें शाहरूख समझ लेते हैं और उनकी बात मान लेते हैं।
स्टंटस मेरे लिए चैलेंज
प्रशांत ने कहा कि शाहरूख खान बहुत व्यस्त और महंगे एक्टर हैं। उनके पास समय नहीं रहता। इसलिए जब किसी लॉन्ग शॉट की जरूरत होती है, जिसमें चेहरा दिखाना जरूरी न हो, तब शाहरूख की जगह उनसे काम लिया जाता है। प्रशांत बताते हैं कि जो खतरनाक स्टंट करने से शाहरूख मना कर देते हैं उसे मैं हर कीमत पर करता हूं, चाहे वो कितना भी डेंजर क्यों न हो। वो मेरे लिए एक चुनौती होता है। कई बार एडिट टेबल पर फँसे कई दृश्यों की रीशूट के लिए भी प्रशांत की मदद ली जाती है।
किंगखान के फैन हैं प्रशांत
प्रशांत खुद शाहरूख के जबरा फैन हैं। इसलिए उन्होंने अपनी पहली फिल्म को किंग खान को डेडिकेट किया है। प्रशांत ने बताया कि मैं शाहरुख़ भाई का जबर्दस्त फैन हूं। इसलिए अपनी पहली फिल्म ‘प्रेमातुर’ किंग खान को समर्पित करते हुए फिल्म में उनके बहुत सारे पॉपुलर मूव्स और मूवमेंट्स रखे हैं।
रोमांटिक फिल्म है ‘प्रेमातुर’
अनुग्रह इंटरटेटमेंट के बैनर तले निर्मित प्रेमातुर थ्रिलर हॉर्रर और रोमांटिक फिल्म है। फिल्म में प्रशांत वाल्दे के साथ हेता शाह , कल्याणी कुमारी , श्रीराज़ सिंह , अमित सिन्हा , वीर सिंह , और बिंध्या कुमारी विभिन्न किरदारों में नजर आएंगे।
PREMIER AT CANNES FESTIVAL FRANCE OF ‘PREMAATUR’ on 11 JULY 2021
Bollywood
‘एनिमल’ 200 करोड़ के क्लब में!
मुंबई.रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही ऐतिहासिक कलेक्शन कर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। सलमान की टाइगर 3 से लेकर शाहरुख खान की पठान भी एनिमल के आगे टिक नहीं सकी। सैकनिल्क की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने दो दिनों में 130 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। अब एनिमल जल्द ही 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है। तीसरे दिन फिल्म ने अबतक भारत में सभी भाषाओं में 9.42 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। हालांकि, अभी इस संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने वर्ल्डवाइड अबतक 198 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। इसी के साथ रिलीज हुई विक्की कौशल की सैम बहादुर की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर धीमी पड़ गई है। खास बात ये है कि एनिमल ने अपने पहले ही दिन कलेक्शन के मामले में इतिहास रचते हुए 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था।
Bollywood
सुशांत पर बनी फिल्म की सुनवाई टली
नई दिल्ली. दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की ज़िन्दगी पर आधारित फिल्म ‘न्याय- द जस्टिस’ की ऑनलाईन स्ट्रीमिंग पर रोक की मांग वाली याचिका पर सुनवाई अगले साल 12 फरवरी के लिए टल गई है। सुशांत के पिता कृष्णा किशोर सिंह ने ये याचिका दायर की है। इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट की सिंगल बेंच इस याचिका को खारिज कर चुकी है। इस आदेश को सुशांत के पिता ने डिवीजन बेंच में चुनौती दी है।सुशांत के पिता ने फिल्म निर्माता पर आरोप लगाया है कि वो इस फिल्म के जरिये उनके दिवंगत बेटे की ज़िन्दगी का ग़लत तरीके से व्यवसायिक फायदा उठा रहे है। ये फिल्म सुशांत के व्यक्तिगत और पब्लिसिटी अधिकार का हनन है।गुरुवार को हाईकोर्ट ने इस मामले से जुड़े सभी पक्षकारों को लिखित जवाब दाखिल करने का वक़्त देते हुए सुनवाई को 12 फरवरी तक टाल दिया।
यह है मामला
बता दें कि राजपूत को 14 जून, 2020 को मुंबई के बांद्रा में अपने अपार्टमेंट में लटका हुआ पाया गया था। राजपूत के माता-पिता ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ कथित आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया था। उसके बाद ड्रग्स केस की भी जांच हुई थी।
Bollywood
नेशनल फिल्म अवार्ड गंगुबाई कठियावाड़ी और RRR ने मारी बाजी
उधम सिंह बेस्ट हिंदी फिल्म
दिल्ली. केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का एलान कर दिया है, इस बार नेशनल अवॉर्ड्स में गंगुबाई कठियावाड़ी, सरदार उधम, आरआरआर जैसी फिल्मों का बोलबाला रहा. द कश्मीर फाइल्स नरगिस दत्त बेस्ट फीचर फिल्म ऑन नेशनल इंटग्रेशन अवॉर्ड दिया गया है. 31 अवार्ड्स फीचर फिल्म, 24 नॉन फीचर और 3 राइटिंग में दिए गए हैं।
विनर्स की पूरी लिस्ट
सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म का पुरस्कार: गंगुबाई कठियावाड़ी, ‘RRR’
बेस्ट हिंदी फिल्म- सरदार उधम सिंह
बेस्ट फीचर फिल्म : रॉक्ट्रेरी: द नंबी इफेक्ट
बेस्ट एक्टर : अल्लू अर्जुन (पुष्पा)
बेस्ट एक्ट्रेस : आलिया भट्ट/कृति सेनन
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस : पल्लवी जोशी (द कश्मीर फाइल्स)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर : पंकज त्रिपाठी (मिमी)
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनर- सरदार उधम सिंह
बेस्ट कोरियेग्राफी : RRR
नरगिस दत्त पुरस्कार: ‘द कश्मीर फाइल्स’
सर्वश्रेष्ठ महिला प्लेबैक सिंगर: श्रेया घोषाल
सर्वश्रेष्ठ पुरुष प्लेबैक सिंगर: काला भैरव
सर्वश्रेष्ठ निर्देशक :निखिल महाजन
(मराठी फिल्म ‘गोदावरी’)
-
kaam ki baat2 years ago
LPG पर 1 साल और मिलेगी सब्सिडी
-
desh dunia2 years ago
बिल नहीं फाड़ते तो बच जाते!
-
Featured11 months ago
2024 MG Astor 9.98 लाख रुपए में हुई लॉन्च
-
nagpur samachar1 year ago
संघर्ष ही जीवन, बांटें सुख : डिडवानिया
-
Featured10 months ago
सीहोर में बनी फिल्म ‘व्हाट-ए-किस्मत’ 1 मार्च को होगी रिलीज
-
maharashtra3 years ago
महाराष्ट्र में गर्मी का कहर, लू से 25 लोगों की हुई मौत, चंद्रपुर सबसे गर्म
-
desh dunia12 months ago
राम मंदिर में लगे सोने के गेट की पहली तस्वीर देखी आपने?
-
VIDHARBH2 years ago
विदर्भ के रंग में रंगे राहुल गांधी