नागपुर. नित्या पांडे । उम्र सिर्फ 6 वर्ष है। class-1 की स्टूडेंट। लेकिन यू-टयूबर हैं। है ना कमाल की बात। टेलेंट ऐसा कि अच्छे-अच्छे दांतों तले अंगुलियां दबा लेते हैं। यह छोटी सी बच्ची nitya fun world नाम से एक यू -ट्यूब चैनल चलाती हैं। Pre nursury से लेकर अब तक वह कई सर्टिफिकेट अपने नाम कर चुकी है।
गणतंत्र दिवस पर रिलीज यह वीडियो देखकर आप भी इस बच्ची के टेलेंट के कायल हो जाएंगे….
Courtesy : Nitya Fun World