maharashtra
महाराष्ट्र में फिर लग सकती हैं पाबंदियां
महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 832 नये मामले सामने आए जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 66,34,444 हो गई है जबकि 33 और रोगियों की मौत भी हो गई है।
Story Highlights
- महाराष्ट्र के एयरपोर्टस परआने वाले यात्रियों पर नजर
- केंद्र की नई गाइडलाइंस 1 दिसंबर से होगी लागू
Maharashtra Lockdown: ओमीक्रोन वायरस खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है जिसके कारण जहां केंद्र सरकार ने रविवार को दिनभर चली आपात मीटिंगों के बाद विदेशों से आने वाले यात्रियों के लिए नई गाइडलाइंस जारी की वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी रविवार को कहा कि राज्य में कोरोना वायरस के कारण एक और लॉकडाउन से बचने के लिए जरूरी है कि लोग कोविड नियमों का पालन करें।
सीएम उद्धव ठाकरे ने अधिकारियों से कहा कि वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन से नागरिकों की रक्षा के लिए केंद्र के निर्देश की प्रतीक्षा किए बगैर आवश्यक कदम उठाएं। वह राज्य में कोविड-19 की स्थिति के बारे में चर्चा करने के दौरान संभागीय आयुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ डिजिटल बैठक में बोल रहे थे।
ठाकरे ने अधिकारियों से कहा कि कोविड-19 के नए खतरनाक स्वरूप से बचने के लिए जो भी करना पड़े कीजिए। केंद्र सरकार के निर्देशों का इंतजार किए बगैर काम शुरू कर दीजिए। उन्होंने कहा कि नागरिकों को कोविड उपयुक्त व्यवहार अपनाने की जरूरत है, ताकि राज्य में एक और लॉकडाउन से बचा जा सके। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने एक बयान जारी कर बताया कि बैठक के दौरान ठाकरे ने अधिकारियों से कहा कि राज्य के हवाई अड्डों पर आने वाले यात्रियों पर नजर रखें।
राज्य में 832 नये मामले, 33 की मौत
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस बीच महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 832 नये मामले सामने आए हैं और 33 मरीजों की मौत हो गई है। अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 66,34,444 हो गई।
केंद्र सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन
ओमीक्रोन के दुनिया के कई देशों में फैलने के खतरे के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को विदेशों से आने वाले यात्रियों के लिए नई गाइडलाइंस जारी की है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने विदेशों से आने वाले यात्रियों के लिए नई गाइडलाइंस जारी की, जिसे 1 दिसंबर से लागू करने का फैसला किया गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार, ‘जोखिम वाले देशों’ से आने वाले यात्रियों को आने के बाद कोविड टेस्ट कराना होगा और एयरपोर्ट पर रिजल्ट के लिए इंतजार करना होगा। यदि उनका टेस्ट निगेटिव आता है तो उन्हें 7 दिन होम क्वारंटीन रहना होगा। फिर से 8 दिन बाद टेस्ट कराना होगा और अगर टेस्ट निगेटिव आता है तो अगले 7 दिन तक उन्हें खुद को मॉनिटर करना होगा।
Featured
ऑनर किलिंग : बहन नहीं मानी तो पहाड़ से धकेला
भाई ने दी थी प्रेमी से दूर रहने की हिदायत
क्रिकेट मैच कवर कर रहे ड्रोन में रिकॉर्ड हुआ वीडियो
Webdesk,maharashtrakhabar24.com
Nagpur, 8 jan
छत्रपति संभाजी नगर में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। भाई ने बहन को प्रेमी से मिलने को मना करने पर जब बहन नहीं मानी तो भाई उसे घुमाने के बहाने पहाड़ पर ले गया और पहाड़ से धकेल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक लड़के ने अपनी चचेरी बहन को 200 फीट ऊंची पहाड़ से धकेलकर मार डाला। इस पूरी घटना का वीडियो क्रिकेट मैच रिकॉर्ड कर रहे एक ड्रोन कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। जिसकी मदद से आरोपी की पहचान हुई और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
दरअसल, 17 साल की यह लड़की शाहगढ़ की रहने वाली थी और दूसरी जाति के लड़के से प्यार करती थी।दबाव बनाने के बाद लड़की ने शाहगढ़ पुलिस में परिवार से अपनी जान को खतरे की शिकायत की थी।परिवार ने लड़की को संभाजीनगर में उसके चाचा के घर भेज दिया था। उसके चाचा का लड़का ही घुमाने के बहाने पहाड़ पर ले गया और वहां से धक्का दे दिया। इससे लड़की की मौत हो गई।
बहन को साथ लेकर जाता और अकेला लौटता दिखा
घटना का जो ड्रोन वीडियो सामने आया है, उसमें लाल टी-शर्ट पहने हुए एक लड़का, एक लड़की को पहाड़ी पर ले जाता नजर आ रहा है। इसके कुछ ही सेकंड में वह अकेला लौटता दिख रहा है। पुलिस ने जब आरोपी ऋषिकेश तानाजी को अरेस्ट किया, तब उसने वही लाल टी-शर्ट पहने हुए था।लड़की अपने चाचा के घर 8 दिन पहले ही रहने के लिए आई थी। इस बीच ऋषिकेश ने बहन को लड़के से दूर रहने की हिदायत दी थी। सोमवार को वह खावड़ा पहाड़ पर ले गया था।
खिलाड़ियों ने पुलिस को दी जानकारी
आरोपी ने इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की। हालांकि घटना के समय वहां कुछ युवक क्रिकेट खेल रहे थे उन्होंने पुलिस को इसकी खबर दे दी। पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी पहले भी एक मामले में गिरफ्तार हो चुका है।
maharashtra
नागपुर में बर्ड फ्लू की दस्तक
3 बाघों और 1 तेंदुए की मौत, रेड अलर्ट
वेब डेस्क, महाराष्ट्र खबर24.कॉम
नागपुर, 6 जनवरी
संतरानगरी में इन दिनों हड़कंप मचा हुआ है। राज्य में पहली बार बर्ड फ्लू से हुई बाघों और 1 तेंदुए की मौत ने पूरे वन विभाग को हिलाकर रख दिया। इसलिए सभी चिडियाघरों, ट्रांजिट ट्रीटमेंट सेंटरों में विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। चूंकि यह वायरस हवा से फैलता है, इसलिए संभावना है कि यह इंसानों के लिए भी खतरा हो सकता है।इसीलिए गोरेवाड़ा रेस्क्यू सेंटर में सभी जंगली जानवरों की जांच और रखरखाव के लिए 6 पशु चिकित्सकों की एक टीम बनाई गई है। नागपुर पशुवैद्यकीय महाविद्यालय के संस्थापक डॉ. शिरीष उपाध्याय के नेतृत्व में पिंजरों में बंद पक्षियों, जंगली जानवरों की जांच की गई। वन्यजीवों और पक्षियों का नमूना लिया गया है।
सैंपल लिए गए
उनकी जांच रेस्क्यू सेंटर की प्रयोगशाला में की जाएगी। ज्ञात हो कि गोरेवाड़ा रेस्क्यू सेंटर में उपचार के दौरान हुई बाघों और तेंदुए की मौत के बाद उनके नमूने जांच के लिए भोपाल की पशु चिकित्सा प्रयोगशाला भेजे गए थे। रिपोर्ट में बर्ड फ्लू के कारण मौत सामने आने के बाद अब गोरेवाड़ा रेस्क्यू सेंटर प्रबंधन ने कड़े कदम उठाए हैं। रेस्क्यू सेंटर में पांच प्रजातियों की जांच की गई है।पशुचिकित्सक द्वारा इनके सैंपल भी ले लिए गए हैं। इसमें 12 बाघ, 24 तेंदुए, चील, दो भालू और तोते शामिल हैं। नमूने लेते समय पशुचिकित्सक द्वारा विशेष एहतियात के तौर पर पीपीई किट का उपयोग किया गया। मुख्य वन्यजीव रक्षक डॉ. विवेक खांडेकर ने कहा कि यह पहली बार है कि इस तरह के वायरस से बाघों की मौत हुई है। इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जंगली जानवरों से इंसानों को कोई नुकसान न हो और इसका प्रकोप न हो, इसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं। राज्य में भी विशेष अलर्ट दिया गया है।
रेसक्यू सेंटर जाने पर प्रतिबंध
गोरेवाड़ा प्रोजेक्ट के डिवीजनल मैनेजर शतानिक भागवत ने कहा, “गोरेवाडा रेस्क्यू सेंटर और प्राणी संग्रहालय लिए अलग-अलग पशु चिकित्सक है। इस घटना के पश्चात प्राणी संग्रहालय के डॉक्टरों को रेस्क्यू सेंटर में जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। वहीं रेस्क्यू सेंटर के डॉक्टरों को भी क्वारंटाइन कर दिया गया है। जंगली जानवरों में बर्ड फ्लू के संक्रमण से बचने के लिए प्राणी संग्रहालय का दौरा करने से लेकर नियंत्रण के लिए सभी आवश्यक उपाय किए जा रहे हैं।”
Featured
अमरावती में होगा ‘खेला’
शहर कांग्रेस के बड़े दिग्गज होंगे भाजपा में शामिल
बगावत की तैयारी पूरी
Webdesk, maharashtrakhabar24.com
नागपुर,21 दिसंबर
विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की बुरी तरह हार के बाद शहर कांग्रेस में बड़ी बगावत हो सकती है. अमरावती के दो दिग्गज नेताओं ने इसकी पूरी प्लानिंग कर ली है. यदि कांग्रेस के ये नेता भाजपा में प्रवेश ले लेंगे तो स्थानीय निकाय चुनावों पर काफी बड़ा फर्क पड़ जाएगा.
पार्टी में असंतोष का वातावरण है और संभावना है कि शिवसेना (यूबीटी) की तरह शहर कांग्रेस के दिग्गजों सहित शहर के कई स्थानीय नेता भाजपा में प्रवेश कर कांग्रेस को बड़ा झटका दे सकते हैं. सूत्रों का कहना है कि बातचीत अंतिम दौर में चल रही है और संभव हुआ तो देवेंद्र फडणवीस के अमरावती दौरे के दौरान इन लोगों का भाजपा में प्रवेश हो सकता है.सूत्रों की मानें तो शहर कांग्रेस के दो दिग्गज सहित 40-50 नेता भाजपा का दामन थाम सकते हैं. भाजपा के साथ बातचीत लगभग अंतिम दौर में है और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के 22 दिसंबर के संभावित दौरे के दौरान कांग्रेस के ये तमाम नेता भाजपा में प्रवेश ले सकते हैं.
दो दिग्गज नेता बना रहे स्टैटजी
सूत्रों ने बताया कि शहर कांग्रेस के दो बड़े नेता इस बगावत की प्लानिंग कर रहे हैं. इनमें से एक तो गेट के अंदर के बड़े कांग्रेसी नेता हैं जो मनपा में कई पदों पर रह चुके हैं और इनका मनपा कर कंट्रोल भी रहा है. वहीं दूसरे नेता एक बड़े राजनीतिक घराने से हैं और इन दोनों को कट्टर कांग्रेसी माना जाता है. इनके साथ में 40-50 स्थानीय स्तर के नेता भी भाजपा में प्रवेश करेंगे.
-
kaam ki baat2 years ago
LPG पर 1 साल और मिलेगी सब्सिडी
-
desh dunia2 years ago
बिल नहीं फाड़ते तो बच जाते!
-
Featured12 months ago
2024 MG Astor 9.98 लाख रुपए में हुई लॉन्च
-
nagpur samachar1 year ago
संघर्ष ही जीवन, बांटें सुख : डिडवानिया
-
Featured11 months ago
सीहोर में बनी फिल्म ‘व्हाट-ए-किस्मत’ 1 मार्च को होगी रिलीज
-
maharashtra3 years ago
महाराष्ट्र में गर्मी का कहर, लू से 25 लोगों की हुई मौत, चंद्रपुर सबसे गर्म
-
desh dunia1 year ago
राम मंदिर में लगे सोने के गेट की पहली तस्वीर देखी आपने?
-
VIDHARBH2 years ago
विदर्भ के रंग में रंगे राहुल गांधी