विदर्भ की बेटी शिल्पा बनीं ‘मिसेज इंडिया’

Spread with love

 चंद्रपुर .  शिल्पा एडम ने ‘मिसेज इंडिया’ अवॉर्ड जीतकर विदर्भ का नाम रोशन किया है। अब वे संयुक्त राज्य अमेरिका में 2022 मिस वर्ल्ड पेजेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। शिल्पा चंद्रपुर के  अरुण  और लता चिंतलवार की बेटी हैं। इंटरनेशनल ग्लैमर प्रोजेक्ट की ओर से प्रतियोगिता का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर किया गया था। 

मिसेज इंडिया 2021 प्रतियोगिता में देशभर से 47 प्रतिभागियों का चयन किया गया था। फाइनल राउंड के लिए 15 प्रतियोगियों का चयन किया गया। फाइनल 31 अगस्त से 3 सितंबर तक मुंबई के एक फाइव स्टार होटल में आयोजित किया गया था। 5 प्रतियोगियों को फाइनल राउंड के लिए योग्य घोषित किया गया। प्रतियोगिता चार श्रेणी  परिचय दौर, प्रेस सम्मेलन, थीम दौर और सेलिब्रिटी दौर में आयोजित की गई थी। जिसमें शिल्पा  विजेता रहीं। इस मौके पर मशहूर फिल्म स्टार और मिस इंडिया सेलिना जेटली, डॉ. अदिति गोवित्रिकर, भाषण विशेषज्ञ सबरीना मर्चेंट, भारतीय हॉकी खिलाड़ी युवराज वाल्मीकि, लेखक राधाकिशन पिल्लई उपस्थित थे। 

pic source/https://www.chandrapurexpress.in/news/7062

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Кракен Сайт Площадка