कोविड की तीसरी लहर के लिए ऑक्सीजन की तैयारी रखें : डिवीजनल कमिश्नर

Spread with love

 नागपुर.ऑक्सीजन का उत्पादन बढ़ाने के लिए जरूरी उपाय करते हुए स्टोरेज क्षमता बढ़ाएं ताकि कोविड की तीसरी लहर आने पर ऑक्सीजन की कमी न हो। गुरूवार को डिवीजनल कमिश्नर प्राजक्ता लवंगारे-वर्मा ने कहा कि प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। यदि तीसरी लहर आती है तो ऑक्सीजन की कमी न हो इसके लिए प्रशासन की ओर से जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने आईनॉक्स और आदित्य ऑक्सीजन निर्माण कंपनियों का भी दौरा कर निरीक्षण किया। साथ में  कलेक्टर विमला आर. भी थे। 

आईनॉक्स प्रतिदिन 95 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का उत्पादन करता है। इस परियोजना को 24 घंटे चलाया जा रहा है। आदित्य प्रतिदिन 1,400 से 1,600 सिलेंडर भी बनाते हैं।आईनॉक्स पी. के जैन, प्रबंधक किरण शेल्के एवं आदित्य की ओर से इशांत गोयल और मैनेजर राजेंद्र राणा ने यह जानकारी दी। इस दौरान संभागीय आयुक्त (ड्रग्स) महेश गाडेकर, सहायक आयुक्त डॉ. पी. एम. बल्लाल, तहसीलदार हिंगणा संतोष खंडारे सहित एमआईडीसी के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *