अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का….

Spread with love
अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का….

रमेश सोलंकी .आसिफाबाद .( तेलंगाना). प्यार इंसान को क्या से क्या बना देता है। मिल जाए तो जिंदगी संवार देता है और नहीं मिले तो बरबाद कर देता है। एक ऐसा ही वाकया सामने आया है। प्यार में धोखा खाने के कारण एक एमबीए छात्र अपना मानसिक संतुलन खो बैठा। बिल्कुल सलमान खान की फिल्म ‘तेरे नाम’ से मिलता-जुलता है ये किस्सा।

ये है मामला

कुमरम भीम आसिफाबाद जिले के राहपल्ली गांव निवासी एमबीए छात्र एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन उस युवती ने छात्र को धोखा दे दिया। जिसके कारण वह अपना मानसिक संतुलन खो बैठा। इसी बात को लेकर पिछले 4 महीनों से युवक का पिता से विवाद चल रहा है।

इसी के चलते पिता ने पुलिस स्टेशन में आकर युवक के खिलाफ मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पहले तो युवक को थाने बुलाकर  समझाया। उसके बाद वह घर चला गया।

गुरुवार के दिन इस आशिक ने  पुलिस स्टेशन पर आकर पुलिस वाहन के शीशे तोड़ दिए और डीएसपी ऑफिस के भीतर घुसकर तोड़फोड़ की।

मौके पर मौजूद आसिफाबाद सीआई अशोक कुमार ने युवक को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बताया कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण उसे इलाज के लिए हैदराबाद के एक मनोरोगी अस्पताल में शिफ्ट करने की व्यवस्था की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *