desh dunia

चिकन नहीं पकाया तो पत्नी को मौत के घाट उतारा

Published

on

रमेश सोलंकी, मंचरियाला.  क्रोध का नतीजा कितना खतरनाक हो सकता है हम सोच भी नहीं सकते हैं। गुस्से में इंसान सब भूल जाता है और बाद में पछताता है। यहां के एक गांव में दिल दहला देने वाली घटना घटी। वजह बेहद मामूली थी, लेकिन एक परिवार को जीवन भर का सदमा दे गई। यहां एक युवक का चिकन खाने को मन हुआ और वह इसे लेकर घर आया, लेकिन पत्नी ने इसे बनाने से इनकार कर दिया। जिस पर दोनों के बीच विवाद होने लगा। गुस्साए पति ने कुल्हाड़ी से पत्नी पर हमला कर दिया।

यह है मामला

पुलिस के अनुसार मंचिरयाला जिले के चेन्नूर मंडल के किश्तमपेट गांव में पति गैलिपेली पोशम (50) चिकन लेकर आया, लेकिन पत्नी ने चिकन बनाने से इनकार कर दिया। इससे पति-पत्नी के बीच नोकझोंक होने लगी। इससे नाराज पति पोशम ने गुरुवार सुबह घर में सो रही पत्नी शंकरम्मा पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। 

उसने उस पर कई वार किए, जिसके कारण शंकरम्मा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई ।बाद में पोशम भाग निकला। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया।पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।आरोपी की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version