desh dunia
त्योहार से पहले क्यों महंगा हुआ दूध?
फिर से बढ़े अमूल और मदर डेयरी दूध के दाम
नई दिल्ली. ऐन त्योहार के मौके पर आमजनता को फिर महंगाई का झटका लगा है। अमूल और मदर डेयरी ने दूध के दाम में 2 रू. प्रति लीटर बढ़ोत्तरी कर दी है। अब 1 लीटर दूध के लिए 63 रुपए चुकाने होंगे। यह इस साल तीसरी बार दूध के दाम बढ़े हैं। इससे पहले मार्च और अगस्त में भी कीमतें बढ़ाई गईं थीं।
अमूल कंपनी का कहना है कि इसका कारण ऑपरेशन कॉस्ट और मिल्क प्रोडक्शन कॉस्ट में बढ़ोतरी है। कंपनी का कहना था कि पिछले साल की तुलना में पशु के चारे की कीमत लगभग 20% बढ़ी है। इनपुट कॉस्ट और पशु आहार में इजाफे को देखते हुए दुग्ध संघों ने भी पिछले साल की तुलना में किसानों के दूध खरीद मूल्य में 8-9% की बढ़ोतरी की है।
अमूल गोल्ड अब 63 रुपए में मिलेगा
अब एक लीटर फुल क्रीम अमूल दूध (अमूल गोल्ड) के पैकेट के लिए 61 रुपए की जगह 63 रुपए चुकाने होंगे। वहीं आधा लीटर दूध की कीमत 30 से बढ़कर 31 रुपए हो गई है। इसके अलावा भैंस के दूध की कीमत में भी 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है।
63 रुपए में मिलेगा मदर डेयरी
वहीं मदर डेयरी के फुल क्रीम दूध की कीमत अभी 61 रुपए प्रति लीटर थी। गाय के दूध की कीमत 53 रुपए थी। अब लोगों को प्रति लीटर पर 2 रुपए ज्यादा चुकाने होंगे। अमूल और मदर डेयरी ने इससे पहले अगस्त और मार्च में भी प्रति लीटर 2 रुपए की बढ़ोतरी की थी।