kaam ki baat
कफ सिरप ही क्यों? किचन में ही मौजूद हैं बेस्ट नुस्खे
विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ ने भारत के 4 कोल्ड और कफ सिरप पर अलर्ट घोषित किया है. भारत की मेडिन फार्मासुटिकल्स लिमिटेड कंपनी की इन खांसी की सिरप को सेहत के लिए जानलेवा बताया है. डब्ल्यूएचओ ने कहा कि इससे किडनी में भारी जख्म हो जाते हैं.
इसलिए इन कफ और कोल्ड सिरप का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. WHO का कहना है कि इस सिरप को पीने से गांबिया में 66 बच्चों की मौत हुई है।लेकिन हम खुशनसीब हैं कि हमारे किचन में बहुत सी ऐसी आयुर्वेदिक और घरेलू दवाएं मौजूद हैं जिनसे खांसी एकदम गायब हो जाती है। फिर हम क्यों कफ सिरप का इस्तेमाल करें? आइए जानते हैं इनके बारे में –
हल्दी : बच्चे को सर्दी-खांसी है तो उसे दूध में हल्दी डालकर दें। हल्दी में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं। जिससे बीमरी एकदम खत्म हो जाती है।
सितोपलादी चूर्ण : यह चूर्ण सभी मेडीकल स्टोर्स पर उपलब्ध है। इसे शहद के साथ मिलाकर खाने से हर तरह की खांसी ठीक हो जाती है। कुकर खांसी के लिए तो यह दवा रामबाण है।
मुलेठी: दादीमां का ये नुस्खा गले की दिक्कतों को दूर करने के लिए सबसे कारगर है।मार्केट में आसानी से मिल जाती है मुलेठी। इसको घिसकर पेस्ट बनाएं और फिर इसका सेवन करें। बहुत जल्द ही आप फर्क देख पाएंगे।
अदरक : आपको कफ ज्यादा परेशान कर रहा है तो अदरक का रस निकालें और इसका सेवन करें. देखिए कफ मिनटों में गायब।