Business

क्यों हर घंटे बिके 56,000 मोबाइल, जानें हर बात यहां

Published

on

नई दिल्ली.  फेस्टिव सीजन के चलते ऑनलाइन सेल की भरमार रहती है। हर चीज ऑनलाइन कम कीमत में मिल जाती है जिससे कस्टमर्स को बहुत फायदा होता है। गुरूवार को रेडसीर स्ट्रैटजी कंसल्टिंग की तरफ से एक रिपोर्ट जारी हुई है इसके  मुताबिक, ऑनलाइन त्योहारी सेल में सबसे अधिक बिक्री मोबाइल फोन की हुई है। फ्लिपकार्ट समूह ने ऑनलाइन बिक्री बाजार में अपनी शीर्ष स्थिति को बरकरार रखा है जबकि मीशो ऑनलाइन ऑर्डर के मामले में दूसरे स्थान पर रही है।

40,000 करोड़ रुपये की हुई बिक्री

हाल ही में समाप्त ऑनलाइन त्योहारी ‘सेल’ के दौरान ई-कॉमर्स कंपनियों की बिक्री 27 प्रतिशत बढ़कर 40,000 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। रिपोर्ट कहती है कि अक्टूबर के अंतिम हफ्ते में खत्म हुई पहली त्योहारी सेल में ऑनलाइन मंचों की बिक्री में सालाना आधार पर 27 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस दौरान इन ई-कॉमर्स मंचों ने 5.7 अरब डॉलर यानी 40,000 करोड़ रुपये मूल्य के उत्पादों की बिक्री की।  रेडसीर स्ट्रैटजी कंसल्टेंट्स के सह साझेदार संजय कोठारी ने कहा, ‘‘एक बिक्री खंड के रूप में मोबाइल फोन सकल उत्पाद मूल्य (जीएमवी) हिस्सेदारी में 41 प्रतिशत के साथ सबसे आगे रहा है। ऑनलाइन सेल के दौरान प्रति घंटे 56,000 मोबाइल फोन बेचे गए।

टियर 2 शहर के ग्राहक बढ़े

 रेडसीर की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑनलाइन बिक्री के मामले में फ्लिपकार्ट समूह ने अपनी शीर्ष स्थिति बरकरार रखी है। इस ऑनलाइन बिक्री समूह में फ्लिपकार्ट के अलावा मिंत्रा और शॉप्सी जैसे मंच भी शामिल हैं। वहीं मीशो ऑर्डर संख्या के लिहाज से दूसरे स्थान पर रही। इस त्योहारी सेल के दौरान दूसरी श्रेणी के शहरों से आने वाले ऑर्डर की संख्या खासी उल्लेखनीय रही है। इस सेल में खरीदारी करने वाले करीब 65 प्रतिशत ग्राहक दूसरी श्रेणी के शहरों से हैं। टियर 2 शहर वाले शहरों के ग्राहकों की संख्या सालाना आधार पर 24 प्रतिशत बढ़ी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version