Uttar pradesh
मैनपुरी से अब मुलायम की जगह कौन?
अखिलेश या धर्मेन्द्र
लखनऊ. मुलायम के निधन के बाद अब मैनपुरी लोकसभा सीट को तेकर जंग छिड़ गई है। यह सीट लंबे समय से मुलायम परिवार के पास रही है। फिलहाल यह सीट खाली हो गई है बल्कि लोकसभा में यादव परिवार का प्रतिनिधित्व भी खत्म हो गया है। मुलायम के अलावा इस सीट से धर्मेद्र यादव और तेज प्रताप यादव भी सांसद रह चुके हैं। दोनों उपचुनाव के जरिये संसद पहुंचे थे। ऐसे में इन दोनों का ही नाम सबसे ज्यादा चर्चा में है।
इसके अलावा सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव भी दावेदार हो सकती हैं। संयोग से डिंपल को भी उपचुनाव के जरिये संसद में जाने का मौका मिला था। पिछले चुनाव में भी धर्मेंद्र, तेज प्रताप और डिंपल अलग अलग सीटों से मैदान में उतरे थे लेकिन जीत नहीं सके थे।राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि लोकसभा में यादव परिवार की मौजूदगी बनाए रखने और राष्ट्रीय राजनीति में सपा की धाक के लिए यादव परिवार से ही किसी को मैनपुरी उपचुनाव लड़ाया जाएगा।
अगर अखिलेश नहीं लड़ते तो धर्मेंद्र, तेज प्रताप और डिंपल यादव, तीन ही नाम दिखाई दे रहे हैं।तीनों पहले भी लोकसभा के सांसद रह चुके हैं। हालांकि इनमें सबसे ज्यादा चांस धर्मेंद्र यादव का है। अखिलेश यादव के खुद भी मैनपुरी से उतरने की चर्चा हो रही है। हालांकि राजनीतिक विश्लेषक अखिलेश के फिलहाल यूपी की राजनीति छोड़कर दिल्ली जाने की संभावनाओं से इनकार कर रहे हैं।उनका मानना है कि यूपी में योगी को अखिलेश पूरी चुनौती दे रहे हैं।