Featured
राम की सेवा में लगे ‘विष्णु’
‘हनुमान’ कढ़ाई में तैयार करेंगे 7,000 किलो का श्री राम शिरा
वेब डेस्क, नागपुर. अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा होने के अवसर पर जाने-माने शेफ विष्णु मनोहर 22 जनवरी को श्री जगदंबा संस्थान कोराडी में 6000 किलो का महाप्रसाद बनाकर अर्पित करेंगे और फिर 26 जनवरी के बाद अयोध्या में 7000 किलो का ‘श्री राम शिरा’ बनाकर दो नए विश्व रिकॉर्ड बनाएंगे। इसके लिए ‘हनुमान’ कढ़ाई तैयार की गई है, जिसे विष्णु मनोहर रामलला को अर्पित करेंगे।
खासियतें
- दुनिया की सबसे बड़ी कढ़ाई है ‘हनुमान’ कढ़ाई ।
- कढ़ाई को बनाने के लिए 6 मिमी आकार की मोटी स्टील शीट का उपयोग किया गया है।
- इसका निर्माण विश्वकर्मा फैब्रिकेशन वर्क्स के अनिरुद्ध विश्वकर्मा और पुत्र नागेंद्र ने किया है।
- कढ़ाई को 15 से 20 कारीगरों ने एक सप्ताह में बनाया है।
‘कार सेवा से पाक सेवा’
शेफ विष्णु मनोहर ने कहा कि मैं भगवान श्री राम का भक्त हूं और मैंने 22 साल की उम्र में ‘कार सेवा’ की थी। अब जबकि अयोध्या में राम मंदिर साकार होने जा रहा है, भगवान श्री राम के चरणों में ‘पाक सेवा’ अर्पित करने मैं अयोध्या जा रहा हूं। इसलिए इस पहल का नाम ‘कार सेवा से पाक सेवा’ रखा गया है।
‘श्री राम शिरा’ होगा तैयार
22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा होने के अवसर इस कड़ाही में 6000 किलोग्राम का ‘श्री राम शिरा’ कोराडी के श्री जगदंबा संस्थान में तैयार किया जाएगा। ‘हनुमान’ कढाई को ट्रेलर से अयोध्या भेजा जाएगा। 26 जनवरी के बाद वहां 7,000 किलो का ‘श्री राम शिरा’ इसी कढ़ाई में तैयार किया जाएगा। इसके बाद इस हनुमान कढ़ाई को श्री राम के चरणों में अर्पित कर दिया जाएगा।