desh dunia
फ्लाइट के बराबर, ट्रेन किराया
छठ-दिवाली स्पेशल ट्रेनों में नहीं मिल रही जगह
महाराष्ट्र खबर डेस्क, नागपुर. त्योहारों पर चलने वाली छठ और दिवाली स्पेशल ट्रेनों में जनता से भारी भरकम किराया वसूला जा रहा है। IRCTC की वेबसाइट की जानकारी के मुताबिक स्लीपर क्लास और एसी कोच में टिकट फुल है। जिन ट्रेनों में टिकट खाली भी है तो उनमें किराया बहुत ज्यादा है। स्पेशल ट्रेनों में रेलवे 200 फीसदी तक चार्जेज वसूल रहा है। जनरल और स्लीपर कोच में घुसना मुश्किल हो रहा है।मुंबई – पटना ‘सुविधा ट्रेन’ का सेकंड AC का किराया 9,394 रुपये तक पहुंच गया है। रेलवे सुविधा एक्सप्रेस ट्रेनों में राजधानी शताब्दी ट्रेनों की तरह डायनेमिक किराया वसूला जा रहा है।
ऐसे हो रहा है खेल
मुम्बई से पटना सुविधा एक्सप्रेस ट्रेन में सेकंड एसी का बेस फेयर 2,950 रुपया है। इसपर जीएसटी 448 रुपये और डायनेमिक चार्जेस 5,900 रुपये तक हैं। यानी सुविधा एक्सप्रेस में 200 फीसदी चार्जेस वसूला जा रहा है।
सेकंड एसी का किराया 11 हजार से ज्यादा
सुविधा एक्सप्रेस में थर्ड एसी इकोनॉमी का किराया 6,335 है।सुविधा एक्सप्रेस स्लीपर क्लास का किराया 2,655 रुपये है। जयपुर से यशवंतपुर का सेकंड एसी का किराया का किराया 11 हजार 230 है।
लूट का गणित
मुंबई – पटना ‘सुविधा ट्रेन’ का सेकंड AC का किराया 9,394 रुपये.
मुंबई – पटना फ्लाइट का किराया 6,488 से 7000 के बीच.
दिल्ली – पटना फ्लाइट का किराया 4,668 – 5,152 के बीच.