Festivals

आज आसमां में होगी पतंगों की कलाबाजी

Published

on

नागपुर. मकर संक्रांति के मौके पर रविवार को रंग-बिरंगी पतंगों से आसमान में सतरंगी छटा बिखरेगी। पतंगबाजी को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है।ये पर्व रविवार को पारंपरिक तरीके से मनाया जाएगा। इस अवसर पर मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। बाजारों में तिल के लड्डू तथा तेल से बने हुए अनेक मीठे व्यंजन भी तैयार किए गए हैं। घर-घर में लड्डू बन रहे हैं। इस वर्ष तिल के भाव पिछले वर्ष के मुकाबले डबल होने के बावजूद भी गृहिणियों द्वारा महंगाई की परवाह किये बगैर लड्डू बनाने के लिए तिल और गुड़ की बाजार से खरीदी की है। वहीं बाजारों में तिल्ली की रेडीमेड मिठाइयों की डिमांड बढ़ गई है। कई घरों में खिचड़ी बनाई गई है। इस दिन दान का भी महत्व है. धार्मिक स्थलों पर पूजा अर्चना करने के बाद सूर्य उपासना की जाती है.

उड़ान भरेंगे छोटा भीम और ड्रैगन

रंग-बिरंगी पतंगों के साथ आसमान में छोटा भीम और ड्रैगन वाली पतंगें भी छाएंगी. बच्चों को स्पाइडर मैन, छोटा भीम, डोरेमॉन, बैनटेन, एयरोप्लेन, बटरफ्लाई व चमगादड़, पैराशूट व ड्रैगन वाली पतंगों के साथ चरखी खूब भा रही हैं. बाजार में पतंग की कीमतें उसके बड़े-छोटे आकार और पेपर क्वालिटी के हिसाब से हैं. सादे रंग के छोटे साइज के पतंग 5 रुपये से शुरू हैं. वही बड़े साइज के मजबूत पतंग 400 रुपये तक बाजार में बिक रही हैं. इनके अलावा मांझे की कीमत 80 रुपए रील से शुरू है.

पुण्यकाल का मुहूर्त

 रविवार को सुबह 7:15 से दोपहर 12:30 बजे तक पुण्य काल का मुहूर्त है अवधि 5 घंटे 14 मिनट तक रहेगी. महापुण्य काल सुबह 7:15 से 9:15 तक रहने वाला है अवधि 2 घंटे तक होगी. दोपहर 2:16 से लेकर दोपहर 2:58 तक विजय मुहूर्त तथा दोपहर 12:09 से लेकर दोपहर 12:52 तक अभिजीत मुहूर्त रहने वाला है. सूर्यास्त के पूर्व दान, सूर्य उपासना तथा तीर्थ स्थानों पर स्नान आदि किया जाएगा. सूर्य के उत्तरायण होने पर मांगलिक कार्यों की शुरुआत होती है और खरमास का समापन हो जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version