nagpur samachar
स्टील डस्टबिन पर चोरों की नजर
मनपा प्रशासन नहीं ले रहा सुध
नागपुर. नागपुर महानगर पालिका द्वारा चंद महीनों पूर्व लगाए गए स्टील के डस्टबिन चोरों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं. लाखों रुपये की लागत से “स्वच्छता अभियान”,” “स्वच्छ,सुंदर, स्वस्थ नागपुर” का संदेश देने वाले इन डस्टबिनों पर अब चोरों की नजर पड़ चुकी है और वे गीले व सूखे कचरे के लिए लगाए गए स्टील ड्रमों को रात के वक्त चुरा रहे हैं तथा अपनी आर्थिक सेहत सुधार रहे हैं.
एक प्रेस विज्ञप्ति में जागरूक नागरिक दिनेश श्रीवास्तव ने मनपा की लचर कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि, हैरानी की बात है कि शहर में इस तरह के स्टील वाले महंगे डस्टबिन लगाने की किसके दिमाग की उपज है? अगर इस तरह के डस्टबिन लगाना ही था तो उनकी मजबूती और सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाना जरूरी था.
ऐसे हो रही चोरी
जिस राड के सहारे इन ड्रमों को लगाया गया है, उन राड्स को चोर आसानी से काट रहे हैं, क्योंकि उनकी मोटाई काफी कम है. हाल ही में टेलिफोन चौक के समीप सेंट्रल एवेन्यू के दोनों साइड पर लगाए गए डस्टबिन में से चार ड्रमों को अज्ञात चोर चुरा ले गए. हैरानी की बात है कि, भीड़भाड़ वाले इस क्षेत्र से ड्रम चोरी हो गए, लेकिन इस बारे में अब तक कोई सुध नहीं ली गई.
ये है हालत….एक ड्रम गायब.
सीसीटीवी खंगालना जरूरी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जहां से यह स्टील ड्रम चोरी हुए हैं, वहां आसपास सीसीटीवी भी लगे हैं. इसलिए पूरी संभावना है कि सीसीटीवी फुटेज में ये चोर कैद हुए होंगे. अगर इन कैमरों की जांच की जाए तो इन चोरों को आसानी से पकड़ा जा सकता है. अगर इन डस्टबिनों से इसी तरह स्टील के ड्रम चोरी किए जाते रहे तो डस्टबिन के नाम पर सिर्फ फ्रेमें ही बचेंगी. मनपा प्रशासन से अपील है कि, स्वच्छता मिशन में सेंध लगाने वाले ऐसे तत्वों की शिनाख्त पर सख्त कार्रवाई की जाए और ऐसी उपाय योजनाएं की जाएं कि यह महंगे ड्रम सही सलामत रहें.