Chattisgarh
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के काफिले में शामिल वाहन पलटा
प्रधान आरक्षक की मौत, 3 अन्य घायल
अंबिकापुर. छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के काफिले का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई, जबकि 2 पुलिसकर्मी समेत 3 अन्य घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के उदयपुर नर्सरी के करीब प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव के काफिले का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना में प्रधान आरक्षक रविशंकर प्रसाद (55) की मौत हो गई, जबकि 2 पुलिसकर्मी और वाहन चालक घायल हो गए। साव प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लेने के लिए बिलासपुर से अंबिकापुर के लिए रवाना हुए थे। जब साव का काफिला उदयपुर नर्सरी के करीब पहुंचा, तब पायलट वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. इस घटना में प्रसाद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया।