VIDHARBH
पत्नी-बच्चों को दिया जहर
दर्यापुर/पुणे, ज्यादा पैसे के लालच में शेयर बाजार में मनी इन्वेस्ट करना फिर नुकसान हो जाना कितना घातक हो सकता है इसका एक उदाहरण पुणे में देखने को मिला जहां भारी नुकसान के कारण दीपक थोटे नामक व्यक्ति ने पुणे में पत्नी और 2 संतानों को जहर दे दिया और खुद भी जहर गटक कर आत्महत्या कर ली. अमरावती के दर्यापुर से पुणे शिफ्ट हुआ थोटे परिवार पिछले 2 माह से पुणे के केशव नगर में रह रहा था. मृतकों की पहचान दीपक थोटे (59), इंदू (45), ऋषिकेश (24), समीक्षा (17) के रूप में हुई है.
दीपक ने शेयर बाजार में बड़ा निवेश किया था. शेयर बाजार लुढ़क गया और दीपक को बड़ा नुकसान हुआ, जिसके चलते पूरा परिवार पिछले कुछ दिनों से तनाव में चल रहा था. पड़ोसियों से इस घटना की जानकारी मिलने पर मुंडवा थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अजीत कुमार लकड़े व उनकी टीम मौके पर पहुंची. चारों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए ससून अस्पताल भेज दिया गया.पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मामले में घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. फिलहाल पुलिस मामले में सभी एंगलों से जांच कर रही है.