Uttar pradesh
ट्रक में जा घुसी तेज रफ्तार बस ,8 की मौत
लखीमपुर खीरी. यहां बड़ा हादसा हो गया. तेज रफ्तार ट्रक और एक प्राइवेट बस की ऐरा पुल पर आमने-सामने टक्कर हो गई। बस में ड्राइवर समेत करीब 65 लोग सवार थे। इनमें से 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 35 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
बस के परखच्चे उड़े
टक्कर से टकराने के बाद बस के परखच्चे उड़ गए। कई शव उसमें फंस गए। पुलिस ने रेस्क्यू कर शवों और यात्रियों को निकाला. बस धौरहरा के इशानगर से लखनऊ आ रही थी। जबकि ट्रक पंजाब की तरफ से आ रहा था। हादसे के बाद हाईवे के दोनों तरफ करीब 8 किमी लंबा जाम लग गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया है।
ड्राइवर ने कम नहीं की स्पीड
बस में सवार एक यात्री ने बताया कि बस 65 यात्रियों को लेकर धौरहरा से लखनऊ की ओर आ रही थी. ड्राइवर बहुत तेज स्पीड से चला रहा था. यात्रियों ने स्पीड कम करने को कहा, लेकिन ड्राइवर नहीं माना. यही वजह है कि ऐरा पुल पर सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई. इस भीषण हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है और प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है.