Featured

सोलर कंपनी विस्फोट : 10 लाख रिश्वत लेते PESO के 2 अधिकारी गिरफ्तार

Published

on

  • सीबीआई की टीम ने नागपुर में की कार्रवाई


  • आरोपियों के कब्जे से 2.25 करोड़ रुपये बरामद

गरीब और मजदूरों की जान की कीमत कुछ नहीं है। पैसों के लालच में खुले आम उनकी जान से खिलवाड़ किया जाता है। यहां तक की मौत के बाद भी उनकी लाश परिवारजनों को नहीं मिलती है। ऐसा नजारा हमने 17 दिसंबर 2023 को वाडी स्थित विस्फोटक बनाने वाली एक फैक्टरी में धमाके के साथ बड़ा हादसा हो गया था,  जिसमें 6 महिलाओं समेत 9 लोगों की मौत हो गई थी।  रिश्वत के दम किस तरह लाइसेंस में हेरफेर करके कंपनी मजदूरों की लाशों पर मुनाफा कमाना चाहती है इसका खुलासा तब हुआ जब गुरुवार को सीबीआई ने पेट्रोलियम एवं विस्फोटक सुरक्षा संगठन (पीईएसओ) के दो अधिकारियों सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से कुल  सवा दो करोड़ रुपये की नकदी बरामद की।

नागपुर, वेब डेस्क.वाड़ी की विस्फोटक बनाने वाली एक फैक्टरी में हुए धमाके में 9 लोगों की मौत  के मामले में सीबीआई ने गुरुवार को पेट्रोलियम एवं विस्फोटक सुरक्षा संगठन (पीईएसओ) के दो अधिकारियों सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से कुल 2.25 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की। यहां सीबीआई के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा दर्ज प्राथमिकी के अनुसार गिरफ्तार किए गए लोगों में नागपुर के रहने वाले प्रियदर्शन दिनकर देशपांडे और राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में स्थित सुपर शिवशक्ति केमिकल के निदेशक देवी सिंह कछवाहा शामिल हैं। इसके अलावा, पीईएसओ में काम करने वाले दो उप मुख्य विस्फोटक नियंत्रकों को भी गिरफ्तार किया गया है।

लाइसेंस में किया  हेर-फेर

पीईएसओ, विस्फोटक, कॉम्प्रेस्ड गैसों और पेट्रोलियम जैसे खतरनाक पदार्थों की सुरक्षा को विनियमित करने के लिए एक नोडल सरकारी एजेंसी है। प्राथमिकी के अनुसार, देशपांडे ने मध्यस्थ के रूप में काम करते हुए पीईएसओ अधिकारियों को रिश्वत देकर कछवाहा की फर्म को काम दिलाने की साजिश रची थी।कंपनी, मार्च 2024 तक अपनी विद्युत डेटोनेटर विनिर्माण क्षमता का 75 प्रतिशत तक उपयोग करना चाहती थी और आरोपी ने कथित तौर पर इसे सुविधाजनक बनाने के लिए कंपनी के मौजूदा लाइसेंस में हेर-फेर किया।

कोर्ट में पेश किए गए आरोपी

सीबीआई ने बुधवार शाम देशपांडे और कछवाहा को यहां सेमिनरी हिल्स पर पीईएसओ कार्यालय के पास एक टाइपिंग की दुकान पर कथित तौर पर 10 लाख रुपये नकद लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा।दोनों आरोपियों को पकड़ने के बाद एजेंसी ने देशपांडे के आवास से 1.25 करोड़ रुपये और पीईएसओ के एक अन्य आरोपी अधिकारी के कार्यालय से 90 लाख रुपये कथित तौर पर बरामद किए। आरोपियों को गुरुवार शाम अदालत में पेश किया गया। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। सीबीआई के उप महानिरीक्षक सलीम खान की निगरानी में मामले की जांच जारी है।

 कंपनी में विस्फोट से कनेक्शन

बता दें कि 17 दिसंबर 2023 को वाडी स्थित विस्फोटक बनाने वाली एक फैक्टरी में धमाके के साथ बड़ा हादसा हो गया था,  जिसमें 6 महिलाओं समेत 9 लोगों की मौत हो गई थी। हादसे के बाद पीड़ित परिवार के लोग अपने करीबियों के शव को देखने फैक्टरी के अंदर जाना चाहते थे, लेकिन उन्हें अंदर जाने नहीं दिया गया, जिससे वहां पर तनाव की स्थिति बन गई थी।बता दें कि सोलर इंडस्ट्रीज कंपनी सशस्त्र बलों के लिए ड्रोन और विस्फोटक बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version