Featured

सिंधी समाज मोहनजोदड़ो की विरासत : राऊत

Published

on

नितिन राऊत का सिंधी समाज ने किया नागरिक सत्कार

WebDesk, Maharashtrakhabar24.com 

नागपुर, 30 सितंबर

उत्तर नागपुर के आमदार डॉ नितिन राऊत ने कहा कि सिंधी समाज मोहनजोदड़ो की पुरातन संस्कृति की संतान हैं. सिंधी समाज पूर्व में अखंड भारत के नागरिक थे हमें गर्व है यह आज भारत के नागरिक हैं. आप सभी हिंदू धर्म के अनुयायी हैं अपने वतन को छोड़कर भी आज अपनी मेहनत से देश के विकास में योगदान दे रहे हैं.

मैंने समाज सेवा का व्रत लिया है

जरीपटका स्थित संत सतराम दास धर्मशाला में सिंधी समाज द्वारा आयोजित डॉ राऊत के नागरिक सत्कार समारोह के दौरान उन्होंने कहा मुझे सिंधी समाज के बुजुर्गों से बहुत मार्गदर्शन मिला है, मैंने राजनीति में स्वार्थ के लिए कदम नहीं रखा है. मैंने समाज सेवा का व्रत लिया है मैंने अपने जीवन में कई उतार- चढ़ाव देखे हैं. सिंधी समाज ने व्यवसाय शिक्षा व सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है. नितिन राऊत ने सिंधी में भाषण दिया जिसका लोगों ने ताली बजाकर स्वागत किया. कार्यक्रम में अतिथियों ने झूलेलाल के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की मंच पर आयोजन समिति के सुरेश जाग्यासी डा. परमानंद लहरवानी ठाकुर जाग्यासी, कमल सतूजा, जेसाराम मोटवानी, डॉ ईश्वर  केसवानी, अमित बाखरू एडवोकेट, डी पी लालवानी, ओम तालरेजा ठाकुर जेठवानी, अशोक आहूजा, डॉक्टर गुरमुख ममतानी, वीणा बजाज मुरली केवलरामानी,  संजय धनराजानी,चंद दासवानी वलीराम सहजरामानी, हेमा चेलानी उपस्थित थे.

सिंधी समाज की नि:स्वार्थ सेवा की 

प्रस्तावना में सुरेश जाग्यासी ने कहा नितिन राऊत जुगनू की तरह है जो रात में भी जगमगाते हैं उन्होंने निरंतर सिंधी समाज की निस्वार्थ सेवा की है साथ ही उन्होंने दुर्बल घटकों की भी सहायता की है उन्होंने उत्तर नागपुर में नितिन राऊत के किए गए कार्यों की जानकारी दी. खचाखच भरे हाल मे डॉक्टर परमानंद लहरवानी ने आयोजन समिति की ओर से सभा में प्रस्तावना रखी. सभा में डॉक्टर गुरमुख ममतानी ने दयाल जशनानी, विजय कुमार केवल रामानी, दामोदर महाराज, हर भगवान नागपाल, रमेश जेसवानी व कमल सतूजा ने भी अपने विचार रखें. कार्यक्रम का संचालन शशि शर्मा ने किया व आभार सोनू जाग्यासी ने किया. सम्माननीय नागरिकों ने डॉ नितिन राऊत का शॉल पहना कर स्वागत किया. कार्यक्रम के  सफलतार्थ सर्वश्री खेमचंद बालवानी, किशोर ढींगरा, सच्चानंद हीरानी, संजय गजवानी, शशि उके,  सेवक चेतनी लक्ष्मण थवानी, दीपक मोटवानी, मुकेश कुशालानी बंटी, दुधनी कमलेश धनवानी, पुरुषोत्तम रामचंदानी धृवथावानी, बाबू गंगवानी, विजय विधानी, किशन बालानी, सोनू छाबड़ा ने अथक  प्रयास किये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version