nagpur samachar
त्योहारों की सार्थकता मानव गुणों से : डॉ. मानधनिया
नागपुर . कोई भी त्योहार तब सार्थक माना जाएगा जब आप मानवीय गुणों का ठीक तरह संरक्षण करें। यह विचार कैंसर विशषज्ञ डॉ. सुशील मानधनिया ने दीपपर्व स्नेह सम्मेलन में व्यक्त किए। हुतात्मा स्मारक सुभाष रोड में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. वर्षा सुनील आगरकर, उद्योजिका निधि अमित जैन प्रमुख अतिथि थे। गरबा गायिका दिव्या तिवारी का भी इस अवसर पर प्रेरणास्पद व्याख्यान हुआ ।
कार्यक्रम के अध्यक्ष भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी के राष्ट्रीय महामंत्री संतोष जैन पेंढारी ने समिति के कार्यों को अनुकरणीय बताया। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्र में उपलब्धियां हासिल करनेवाले लोगों का भी सत्कार किया गया। जिनमें श्रीकांत दुबे, तरुण निर्बाण, भूविष मेहता, दीप्ति गोयल व आर्ची अधिषको का भी सत्कार किया गया। प्रास्ताविक कार्याध्यक्ष संतोष मोदी ने किया। आभार सचिव अशोक गोयल ने माना। डॉ. वर्षा सुनील आगरकर, रामकुमार शर्मा, दिव्या तिवारी व आर्जव मोदी ने अच्छे गाने श्रद्धा शौर्य ने ओजपूर्ण कविता पाठ किया। इस अवसर पर डॉ. संतोष मोदी पर आभा पांडे, प्रफुल्ल दोशी, गोपाल अग्रवाल, गिरधारी मंत्री, बाबूभाई पाटीदार, मनीष मेहता, संतोष अग्रवाल, कमल चांडक, बाबूलाल नेवटिया, राजेश साखरे, रामकृष्ण गुप्ता, डॉ. सुधा मोदी, अधि. वंदन गडकरी, अधि. सुनील हावडा, गजानन बावणे, सुनील आगरकर, भगवानदास राठी, बाबूभाई पाटीदार, दीपक बागडी, अनामिका मोदी, अमित विजय जैन, लक्ष्मीनारायण शर्मा, मुन्ना महाजन, प्रज्ञा मोदी आदि उपस्थित थे।विभिन्न क्षेत्रों में मिली उपलब्धि के लिए युविष मनीष मेहता, तरूण निर्बाण, श्रीकांत दुबे, आर्ची मोदी, दीप्ति गोयल का विशेष सम्मान किया गया ।