Featured

श्री गणेश जन्मोत्सव पर श्री गणेश यज्ञ का आयोजन 12 से 14 तक

Published

on

नागपुर. श्री सद्गुरु सेवा परिवार की ओर से श्री सद्गुरु ब्रह्मचारी भागवत भूषण संत मोहन महाराज प्रणित श्री गणेश जन्मोत्सव निमित्त श्री गणेश यज्ञ का आयोजन 12 से 14 फरवरी तक सुभाष रोड स्थित गीता मंदिर में किया गया है। मंदिर के संचालक स्वामी निर्मलानंद महाराज तथा गीता मंदिर संचालक मंडल का विशेष सहयोग मिल रहा है। पराग महाराज व श्री सद्गुरु परिवार ने सभी कार्यक्रमों में उपस्थिति की अपील श्रद्धालुओं से की है।

यह है कार्यक्रम

12 फरवरी  : सुबह 8 बजे श्रीमंत राजे रघुजी महाराज भोसले ( पंचम ) व श्रीमंत राजे मुधोजी महाराज भोसले के ध्वजारोहण करेंगे।

सुबह 9 बजे यज्ञ आरंभ होगा व देवता स्थापना कार्यक्रम।दोपहर 12 बजे मंगल आरती व शाम 5 बजे मनीषा देशकर (संगीत विशारद ) का भक्ति संगीत कार्यक्रम,शाम 6 बजे सामूहिक गुरु उपासना, 7 बजे दीपोत्सव व आरती।

13 फरवरी : सुबह मंगलस्नान, 10 बजे  जन्मोत्सव कीर्तन मृण्मयी कुलकर्णी पेश करेंगे। दोपहर 12 बजे गणेश जन्म अथर्वशीर्ष पठन, दोपहर 1 बजे काशी विश्वेश्वर के अंशावतार वेदशास्त्री गणेश्वर शास्त्री द्रविड ( काशी ) का श्रीरामलला प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव संबंधी  विशेष प्रबोधन।

शाम 6 बजे  श्री सद्गुरु संत भागवत भूषण ब्रह्मचारी मोहन महाराज कठाले स्मृति धर्मोपासक पुरस्कार समारोह । श्रीरामपंत गंगाधर महाराज जोशी का सत्कार स्वामी निर्मलानंद डॉ . विलास डांगरे की उपस्थिति में अयोध्या में श्रीराम के प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव में सहभागी वेदमूर्ति संजय शास्त्री करकरे का सत्कार किया जाएगा।

14 फरवरी : सबह 8 बजे गणेश पूजन, रक्तदान शिविर रेनबो मेडिनोवा डायग्नोस्टिक सेंटर नागपुर का कैंप, दोपहर 12 बजे पूर्णाहूति व मंगल आरती, 1 बजे महाप्रसाद, शाम 6 बजे  सामुदायिक उपासना, 7 बजे दीपोत्सव व महाआरती होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version