Sports
रोहित-कोहली को आराम
राहुल-अश्विन पर भरोसा
नई दिल्ली.ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज़ के लिए टीम इंडिया ने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. वर्ल्ड कप 2023 से पहले होने जा रही ये 3 मैच की सीरीज़ टीम इंडिया के लिए काफी अहम है. यही कारण है कि इस बार कई प्रयोग देखने को मिले हैं, साथ ही कुछ फैसले ऐसे भी हुए हैं जिन्होंने हर किसी को चौंका दिया है.भारतीय खिलाड़ी अब शुक्रवार (22 सितंबर) से ऑस्ट्रलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेंगे। भारत ने आगामी सीरीज के लिए सोमवार को अपने स्क्वॉड की घोषणा की। वर्ल्ड कप 2023 से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया की यह आखिरी सीरीज है। ऐसे में दोनों टीम अपनी तैयारी को और धार देने का प्रयास करेंगी।
3 को दो मैचों में आराम
नियमित कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दो वनडे मैचों में नहीं खेलेंगे। चयनकर्ताओं ने एशिया कप के बाद रोहित-कोहली के अलावा स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, स्पिनर कुलदीव यादव, ऑलराउंडर अक्षर पटेल को भी आराम देने का फैसला किया है। यह सभी खिलाड़ी तीसरे वनडे के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं।
राहुल संभालेंगे टीम इंडिया की कमान
रोहित की गैर मौजूदगी में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को अहम जिम्मेदारी मिली है। वह पहले दो वनडे में टीम इंडिया की कमान संभालेंगे। राहुल ने हाल ही में चोट से उबरने के बाद दमदार वापसी की। उन्होंने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद शतकीय पारी खेली थी। राहुल के लिए पिछले कुछ महीने काफी उतरा-चढ़ाव वाले रहे। उन्हें टेस्ट उपकप्तानी से हटा दिया गया था।