Video
किसानों से ‘मजाक’
नागपुर.विदर्भ किसान आत्महत्या के लिए जाना जाता है. ये खास खबर इस बात का खुलासा करती है कि विदर्भ में ही किस तरह किसानों के साथ मजाक किया जा रहा है. विदर्भ में प्याज की खेती नहीं होती और न ही यहां प्याज किसान हैं फिर भी यहां के 676 किसानों को प्याज किसान माना गया. बात यहीं खत्म नहीं हुई उनके खाते में 2 करोड़ 3 लाख रुपए की सब्सिडी की रकम भी जमा करा दी गई. हद तो तब हो गई जब रिकार्ड में यह बताया गया कि विदर्भ में 30 हजार क्विंटल प्याज का उत्पादन हुआ है. पोल खुलने पर अब किसानों से यह राशि वापस मांगी जा रही है. इससे किसानों में नाराजगी है.खैर गेंद अब मंत्रीजी के पाले में है. विधायक धानोरकर ने भी इस घपले की जांच की. ( देखें वीडियो)